Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

कुचामन में विकास के मुद्दों को लेकर सांसद से मुलाकात

सोमवार देर शाम कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा तथा समाजसेवी श्यामसुंदर मंत्री ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात करके कुचामन के विकास से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही कई सुझावों से सांसद को अवगत कराया, ज्ञापन में कुचामन रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय बनवाने तथा जीआरपी चौकी खुलवाने सहित स्टेशन के विकास के संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर सांसद को अवगत कराया। वहीं कुचामन स्टेशन पर बाड़मेर मालाणी जम्मू तवी एक्सप्रेस के ठहराव की भी सांसद से मांग की। साथ ही कुचामन क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी सांसद से चर्चा करके कई विकास कार्यों के संबंध में सांसद को अवगत कराया। सांसद बेनीवाल ने ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jhwp2n

खींवसर में पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, ग्राम पंचायत डेहरु, बैरावास एवं लालाप में होने हैं चुनाव

खींवसर क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच चुनाव के लिए पंचायत समिति खींवसर की ग्राम पंचायत डेहरु, बैरावास एवं लालाप के पंच सरपंच चुनाव के लिए 30 सितंबर 2020 को नाम निर्देशन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के मतदान केंद्रों पर प्रस्तुत किए जाने के लिए उक्त तीनों ग्राम पंचायतों के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी का 29 सितंबर 2020 को पंचायत समिति खींवसर के सभागार में प्रशिक्षण रखा गया। प्रशिक्षण कार्य में रिटर्निंग अधिकारी राजकेश मीणा व सहायक रिटर्निंग अधिकारी रुघाराम सैन ने संबोधन कर निष्पक्षता पूर्ण कार्य करते हुए चुनाव करवाने के लिए कहा गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर राधेश्याम भार्गव, केसाराम सियाग, ईश्वर प्रकाश भांबू के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत इन तीनों ग्राम पंचायतों के आरओ व एआरओ को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सभागार में चुनाव प्रभारी प्रकाश गोदारा, हिमांशु मीणा, अमर चंद वर्मा, किशोर कुमार, विष्णु जेदिया, सुंदर पाल सिंह आदि मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Training gi...

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

ब्लॉक के चेंबर ऑफ कॉमर्स औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाईवे पर दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के ब्लॉक प्रभारी पंकज दलाल, अध्यक्ष अश्विन बोबड़ा, नाना लाल दर्जी और हरीश सुथार समेत पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 की रिक्त अनारक्षित 1167 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से पिछले दिनों किए गए आंदोलन में उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा नेशनल हाईवे और खेरवाड़ा में कई दुकानों और वाहनों में लूटपाट और आगजनी की गई। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे गैर कानूनी तरीके से प्रदर्शन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SajBPB

आंसर की में गलत जवाब दे आपत्ति के नाम पर बेरोजगारों से वसूली, कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की बड़ी लापरवाही

2 साल से लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को लेकर इंतजार में बैठे रहे प्रदेश के 55 हजार से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों से वसूली की जा रही है। 19 सितंबर को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 ग्रेड थर्ड का आयोजन किया गया था। भर्ती परीक्षा में पूछे गए डेढ़ सौ सवालों को लेकर चयन बोर्ड द्वारा सोमवार को आंसर की जारी की गई। आंसर की में 10 से ज्यादा सवालों के जवाब गलत दिए गए। जिसका खुलासा दैनिक भास्कर ने विषय विशेषज्ञ के सहयोग से मंगलवार को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित कर किया। चयन बोर्ड द्वारा जारी आंसर की में गलत जवाबों को लेकर परीक्षा देने वाले प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों में रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तरफ 2 साल बाद परीक्षा का दूसरी बार आयोजन करवाया गया। जिसे लेकर वह लंबे समय से इंतजार में बैठे रहे। चार बार परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई। अब जब परीक्षा हुई तो चयन बोर्ड द्वारा पूछे गए सवालों के आंसर की में जानबूझकर गलत जवाब दिए गए। ताकि आपत्ति के नाम पर प्रदेश के हजारों बेरोजगार अभ्यर्थियों से फीस वसूली जा सके। भर्ती परीक्षा को लेकर चयन बोर्ड ने सवाल व आंसर की में दिए गए जवाब को लेकर प्रत्येक...

भाजपा पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, मुआवजा के लिए सरकार से बात करेंगे: पूर्व सांसद भगाेरा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने मंगलवार को बयान जारी कर भाजपा पर हाईवे पर हुई हिंसा के राजनीतिकरण के आरोप लगाए है। उन्हाेंने पूरे घटनाक्रम में बाहरी लाेगाें की अाेर से हाईवे पर हिंसा फैलाने की बात कही। भगोरा ने कहा कि भाजपा और उनके नेता सारे घटनाक्रम में झूठी वाहवाही लूटने के लिए राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे है। गहलोत सरकार ने पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता बररते हुए हिंसा पर नियंत्रण पाया है। हिंसा में आमजन के हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से बात करेंगे। शिक्षक भर्ती 2018 में जो पद रिक्त रहें, उन पर जनजाति अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी। अचानक हाईवे पर आंदोलन उग्र होकर हिंसा में बदल गया। भगोरा ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर वार्ता के लिए कमेटी बनाई गई थी। कुछ कारणों से बैठक नहीं हो सकी। ऐसे में धरनार्थियों ने हाईवे पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम में बाहरी प्रांतों के असामाजिक तत्व शामिल हो गए और हिंसा को अंजाम दिया। हिंसा, आगजनी, लूटपाट में बाहरी लोगों का हाथ है और यह...

शराब ठेकेदार को 30 से 40 लाख रुपए का नुकसान, मुआवजा और राहत दिलाने की मांग

नेशनल हाइवे पर हुए उप्रदव में शराब ठेकेदार का शराब ठेके से 30 से 40 लाख रुपए की शराब लूटी गई। शराब ठेकेदार संघ ने शराब ठेकेदार को राहत दिलाने जिला आबकारी अधिकारी, जिला कलेक्टर और एसपी को राज्यपाल व सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। शराब ठेकेदारों ने कहा कि नेशनल हाइवे पर हुई हिंसा में उपद्रवियों ने शिशोद में एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए 30 से 40 लाख की शराब लूट ले गए। शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया। इधर उपद्रवियों की ओर से लूट किये जाने से शराब ठेकेदार आर्थिक रूप से तबाह हो चुका है। ऐसे में शराब ठेकेदार संघ ने प्रभावित शराब ठेकेदार को मुआवजा व अन्य राहत देने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/349PUUn

गढ़ी विधानसभा क्षेत्र यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी विस्तार गठन पर चर्चा

बांसवाड़ा में दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी गौरव सेनी का परतापुर में विधानसभा गढ़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने गढ़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। गांधी आश्रम में महात्मा गांधी को कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। परतापुर के गांधी आश्रम में प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी ने यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र गढ़ी के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक विधानसभा गढ़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय और जिलाध्यक्ष प्रकाश मईड़ा के नेतृत्व में ली, जिसमें आगामी दिनों में होने वाली गढ़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय द्वारा बनाई गई पैनल लिस्ट कार्यकारिणी विस्तार की साथ महासचिव को दी। प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी गौरव सेनी ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी दिनों में आने वाले जिला परिषद, पंचायत चुनावों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी मिले और युवा...

भैंस चोरी करने के लिए पहुंचे चोर चिल्लाने पर पिकअप के साथ भागे

. दोवड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भैस चोरों का आतंक है। सोमवार की रात को चोरों ने पिकअप में भैंस ले जाने का प्रयास किया, लोगों के जागने व शोर होने से चोर भाग गए। दरअसल, रात को करीब 2 बजे धुरीलाल पाटीदार के बाडे में बंधी भैस को चुराने का प्रयास किया। किराएदार पवन हलवाई ने चोरी करते देख लिया। इस पर उसने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। शोर होने से चोर अपनी पिकअप लेकर गणेशपुर की ओर भाग गए। ग्रामीणों ने उनका दूर तक पीछा किया परंतु पकड़ में नहीं आए। पूर्व में वल्लभराम पाटीदार के टीनशेड़ के अंदर बंधी भैसों को चुराकर इसी गांव से ले गए थे। पारलाथूर में भी पशु चोर सक्रिय है। किसानों में भय व्याप्त है। पूर्व में भी किसानों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S8I4Vh

राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद का गठन,जिले की नवीन कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया

राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद संगठन की बैठक मंगलवार को डायलाब हनुमान मंदिर परिसर में जिला संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह खाखरियागड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिले की नवीन कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया। जिला कार्यकारिणी में जयवीरसिंह सुंदनी महासचिव, होनीप्रतापसिंह बाईं का गड़ा संगठन मंत्री, जयदीपसिंह गनोड़ा, राजपालसिंह दलजी का गड़ा, वीरपालसिंह गोपीनाथ का गड़ा, उपाध्यक्ष, छत्रपालसिंह ठिकरिया चंद्रावत जिलामहा मंत्री, लोकेंद्रसिंह बाई का गड़ा जिला संयोजक, सुरेंद्रसिंह डालिया, गौतमसिंह राठौड़ नवागांव जिला प्रचारमंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही जिला संगठन मंत्री ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गनोड़ा तहसील अध्यक्ष गोवर्धनसिंह गनोड़ा, घाटोल तहसील अध्यक्ष चंद्रवीरसिह खेरवा, गढ़ी तहसील अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह कुमजी का पारड़ा, गढ़ी विधानसभा अध्यक्ष मनवीरसिंह धूलजी का गड़ा, बांसवाडा विधानसभा संगठन मंत्री महेंद्रसिंह को नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में गजेंद्रसिंह, हेमेंद्रसिंह, पुष्पराजसिंह, प्रिंसराजसिंह, विक्रमसिंह, जयसिंह, महासचिव शैलेंद्रसिंह, हेमेंद्रसिंह बर...

होटल में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लगाते दो लोग गिरफ्तार, 19500 बरामद, 31 लाख 50 हजार का हिसाब-किताब भी मिला, कमरा ले रखा था किराया

आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही सट्टेबाजी का कारोबार भी शहर में चलना शुरू हो गया। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने अजमेर रोड स्थित रेड रोज होटल के एक कमरे में चल रहे आईपीएल क्रिकेट का सट्टा पकड़ा। वहीं मौके से 19 हजार 500 की नकदी के साथ करीब 31 लाख 50 हजार का हिसाब-किताब भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने होटल में कमरा कब से ले रखा था और अब तक वे कितने रुपए का कारोबार कर चुके हैं। इसकी जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है। एएसपी राजेश मीणा ने बताया होटल में आईपीएल क्रिकेट के सट्टा संचालन की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के एक कमरे में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था, जहां से पुलिस की टीम ने बंशीवाला मंदिर के पास निवासी सोनू शर्मा, दीप कॉलोनी निवासी भीयांराम जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, 19 हजार 500 की नकदी तथा 31 लाख 50 हजार का हिसाब किताब भी बरामद किया है। जो सट्टे के कारोबार में काम में लिया जा रहा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Two people arrested for betting IPL cricket in hotel, 19500 rec...

चौकड़िया के धवड़ी ढाणी में बाड़े में लाइट शुरू करते वक्त करंट फैला, तीन मासूम चिपके, तीनों की मौत

सिरियारी थाना इलाके के चौकड़िया-धवड़ी ढाणी में मंगलवार देर शाम को मवेशियों के बाड़े में लाइट ऑन करते वक्त शाॅर्ट-सर्किट से करंट फैल गया। बाड़े के चारों तरफ लोहे के जालीनुमा गेट व टीन शेड होने से वहां पर खेल रहे तीन मासूम भाई-बहन चपेट में आकर चिपक गए। इससे तीनों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही बिजली काे बंद कर तीनों को राजसमंद के देवगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार धवड़ी ढाणी में रहने वाले कुंदनसिंह रावत राजपूत ने अपने मकान के समीप ही बकरियों व अन्य मवेशियों को रखने के लिए बाड़ा बना रखा है। ट्रैक्टर खड़ा रखने के लिए भी लोहे के टीन शेड के नीचे पार्किंग भी बना हुआ है। वहां पर एक बल्ब के लिए ही बिजली का कनेक्शन कर रखा था। बिजली के तार संभवतया: किसी चूहे या अन्य जानवर के काट देने से वहां से बिजली का तार हल्का का कट गया था। शाम के वक्त कुंदनसिंह के तीनों बच्चे वर्षा (9), विकास (7), वीरेंद्र (5) वहां पर खेल रहे थे। इस दौरान शाम करीब 6.30 बजे हल्का अंधेरा होने पर बल्ब को ऑन कर...

बीएसआर से 48 प्रतिशत कम दराें पर टेंडर, कामाें की गुणवत्ता पर उठे सवाल

भूजल विभाग की ओरसे पिछले दिनाें अामंत्रित टेंडर बीएसअार दराें से 48 प्रतिशत कम दराें पर उठने का गणित जिले के बड़े अधिकारी ताे क्या प्रभारी मंत्री भी नहीं समझ पा रहे। चार दिन पहले समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इस संबंध में सवाल किया ताे बड़े अधिकारियाें के पास भी इसका सटीक जवाब नहीं था। भूजल विभाग ने पिछले दिनाें करीब साढ़े पांच कराेड़ रुपए के कार्याें के ऑनलाइन टेंडर किए थे। अाॅनलाइन प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई थी। इनमें से करीब पचास प्रतिशत कार्याें के टेंडर बीएसआर दराें से 48 प्रतिशत कम पर उठे थे। शेष राशि के टेंडर भी अाैसत तीस प्रतिशत कम दराें पर उठे थे। यह सभी काम 31 दिसंबर तक पूरे करने हैं। इनमें से कुछ काम अब तक शुरू नहीं हाे सके। एेसे में मंत्री काे आशंका थी कि इतनी कम दराें पर ठेके उठे, अब तक काम शुरू नहीं हुए। ठेकेदार इन कामाें काे करेगा भी या नहीं। यदि करता है ताे इतनी कम दराें पर क्वालिटी कैसे मेंटेन करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jgiABv

आरएलपी के दो विधायक गर्ग व बावरी को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकारम

अधीनस्थ अदालत द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ विधायक इंदिरा बावरी व पुखराज गर्ग ने राजस्थान हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया। जस्टिस पीएस भाटी ने प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए अग्रिम जमानत देने से तो इनकार कर दिया, लेकिन ट्रायल कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर नियमित जमानत प्रार्थना पत्र पेश करने की छूट दी। उन्हें 12 अक्टूबर तक पेश हाेने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ट्रायल कोर्ट को उसी दिन प्रार्थना पत्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। गर्ग भोपालगढ़ व बावरी मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। मामले के अनुसार नागौर में पिछले साल ताउसर में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के दौरान सभा करने तथा पथराव में एक जेसीबी चालक की मृत्यु होने पर पुलिस ने इन दोनों विधायकों के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को चालान पेश करने के दौरान कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद वे चालान के पेश नहीं हुए। इस पर अधीनस्थ अदालत ने इन दोनों विधायकों को गिरफ्तारी वारंट के जरिए कोर्ट में तलब करने के आदेश दिए। गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ दाेनो...

दिव्यांग से मारपीट, पुलिस को बुलाया, कोई नहीं पहुंचा

दिव्यांग से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तथा फोन करने के बावजूद पुलिस के नहीं पहुंचने की शिकायत मंगलवार को एक प्रौढ़ ने पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में सिणोद हाल खींवसर निवासी पप्पूराम 50 पुत्र हरदीनराम जाट ने बताया कि वारदात 29 सितंबर दोपहर डेढ़ बजे की है। वह विजय वल्लभ चौराहे के पास खड़ा हुआ था। ठीक उसी समय एक बस जोधपुर की तरफ से आई, जिसमें से चार-पांच जने उतरे और उन्होंने शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इनकार किया तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। इनमें एक बस चालक भी था। दिव्यांग होने की वजह से वह वहां से भाग भी नहीं पाया। टैक्सी लेकर वह मानासर पहुंचा तो आरोपी वहां भी पहुंच गए और उसको मारने का प्रयास भी किया। आरोप है कि मदद के लिए उसने 5 बार कोतवाली थाना से सम्पर्क किया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी सूचना दी गई, लेकिन वहां से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/348R0jk

दहेज प्रताड़ित महिला पर पुलिस बना रही राजीनामे का दबाव, एसपी से शिकायत

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने वाले ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई के लिए महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता ने अब पुलिस पर ही राजीनामे का दवाब डालने का आरोप लगाया है। एसपी के नाम सौंपी शिकायत में महिला का आरोप है कि उसको लंबे समय तक परेशान किया गया। कार्रवाई के लिए महिला थाना पुलिस को रिपोर्ट भी सौंपी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस उन्हीं पर दवाब डाल रही है। पीड़िता ने अब निष्पक्ष जांच के लिए उच्च अधिकारी से अनुसंधान करवाने की मांग की है। इधर, महिला थाना पुलिस ने बताया प्रकरण दर्ज है, जिसमें अभी जांच चल रही है। गुढ़ाभगवानदास हाल कुम्हारी दरवाजा निवासी रीना ने एसपी के नाम साैंपी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लालचंद से हुई। इसके बाद से कम दहेज की बात को लेकर पति लालचंद सहित जेठ, जेठानी व अन्य की ओर से मारपीट की जाने लगी। उसको आए दिन प्रताड़ित भी किया जाने लगा। आरोपियों ने उसको घर से बाहर निकाल दिया। अब आरोपियों की ओर से यह धमकी भी दी जा रही है कि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं कि तो वे उसके पति लालचंद की दूसरी शादी कर देंगे। आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप: एसपी को सौं...

टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के अनुरूप सीटें बढ़ाने की मांग

सरकार द्वारा टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के अनुरूप सीटें नही बढ़ाई गई, जिसका खामियाजा क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को उठाना पड़ रहा है। कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय के अभ्यर्थियों और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 20198 के अभ्यर्थियों ने क्षेत्र के विस्तार के अनुरूप सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि भर्ती में क्षेत्र विस्तार के अनुरूप पद नही बढ़ाए। कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 में जारी की गई थी। इसके बाद मई माह के तीसरे सप्ताह में जनजाति उपयोजना क्षेत्र का विस्तार किया गया। बढ़ाए गए क्षेत्र के अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से फार्म में संशोधन करवाकर टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के रूप में जोड़ दिया गया। जबकि सीटों में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई। जिससे दायरा बढ़ने से पहले से निवासरत युवाओं को नुकसान उठाना पड़ा। बेरोजगारी युवाओं ने ज्ञापन में टीएसपी क्षेत्र के बढ़े हुए दायरे के अनुसार सीटें बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान पल्लव पुरोहित, अनिल पाटीदार, महेश पाटीदार के कई युवा मौजूद थे। इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने सीएम के...

बंद पड़ी रोड लाइट को फिर से चालू करने का काम जारी

नवरात्रा पर्व व दीपावली पर्व को लेकर शहर में नगर पालिका की ओर से रोड लाइट को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया है। पालिका स्टोर कीपर जेपी श्रीमाली ने बताया कि शहर में विभिन्न गली मोहल्लों में पड़ी बंद रोड लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है। इस संबंध में नागरिकों की शिकायत को भी तुरंत प्रभाव से दूर करने का कार्य जारी है। जहां रोड लाइट बंद रहने की शिकायत पालिका में किन्हीं कारणों से दर्ज नहीं हो पाती है। इसकी जगह पर रात्रि में रोड लाइट चालू करने के बाद एक कार्मिक की ओर से शहर में भ्रमण कर बंद रोड लाइट के खंभे की दर्ज कर अगले दिन रोड लाइट को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। कार्मिक कमल किशोर ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 20 से 30 प्वाइंट बंद रहने की शिकायत मिलती है। जिसे शहर में नियुक्त 3 कार्मिकों की ओर से ठीक करने का सतत प्रयास किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cIT9pC

उपद्रव के बाद जिले के हालात की समीक्षा की,डूंगरपुर एसपी जय यादव सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

आईजी रेंज उदयपुर बिनीता ठाकुर ने डूंगरपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें डीआईजी अंशुमान भौमिया, जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा, डूंगरपुर एसपी जय यादव सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपद्रव के बाद जिले के हालातों के साथ कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। वहीं जिले में रैपिड एक्शन फोर्स, एसडीआरएफ, एसटीएफ के अलावा भारी पुलिस बल तैनात है। जिले में स्थितियों पर निगरानी रखे हुए है। अधिकारियों की तरफ से हाइवे की स्थितियों का जायजा लिया जा रहा है। आसपुर। नेशनल हाइवे व दोवड़ा क्षेत्र में हुए उपद्रव के बाद लोगों में खौफ कम करने व माहौल को भय मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर मंगलवार को आसपुर पहुंची। इस दौरान पुलिस जवानों से संवाद किया। 20 से अधिक पुलिस वाहनों के साथ फ्लैग मार्च किया।सागवाड़ा। आईज ठाकुर ने सागवाड़ा का दौरा कर कानून व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएसपी निरंजन चारण और सीआई अजय सिंह राव से जानकारी ली। सीमलवाड़ा। कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में फ्लैग मार्च कर रास्ते में ठेलों व व्यापारियों से बात...

अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक के लिए एक महीने का लग रहा है समय,लाॅकडाउन में घटाए थे, अब 1 अक्टूबर से बढ़ाएंगे

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी गई है। लर्निंग, रिन्यू और पक्के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इसके लिए पहले फीस अदा करनी होती है, इसके बाद अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक होता है। महकमे ने कोरोना काल के मद्देनजर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के स्लॉट घटाए हैं, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद भी अपॉइंटमेंट के स्लॉट के लिए एक-एक महीने से भी ज्यादा का वक्त लग रहा है। 56 लर्निंग, 56 डुप्लीकेट और 56 ही 16 स्लॉट रिन्यू-पक्के लाइसेंस के हैं। स्लॉट बुक करते समय महीने की बुकिंग एडवांस दिखाई जा रहा है। आवेदकों ने फीस जमा कर दी है, मगर महीनेभर से ज्यादा होने पर भी उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही। वहीं, लोग एजेंटों का शिकार भी हो रहे हैं जिसके चलते आवेदक परेशान हो रहे हैं। कई आवेदकों ने परिवहन अधिकारी से स्लॉट बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है। वहीं परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने बताया कि उनके पास भी इस तरह की शिकायत आई थी कि लोगों को नवंबर तक का अपॉइंटमेंट मिल रहा है। जिसके बाद अब 1 अक्टूबर से अपॉइंटमेंट स्लॉट बढ़ाए जा रहे हैं। जिसमें 84 लर्निंग, 84 डुप...

शुक्र ने बदला घर, कर्क से सिंह राशि में प्रवेश,23 अक्टूबर तक इस राशि में रहने के बाद कन्या राशि में जाएंगे

शुक्र ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर गया। इसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिषियों के अनुसार शुक्र का घर वृषभ और तुला है। सूर्य की स्व राशि सिंह में प्रवेश के चलते शुक्र विपरीत प्रभाव डालता है। शुक्र और सूर्य शत्रुता रखते हैं। शुक्र भौतिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा और सौंदर्य आदि का कारक माना जाता है। वैवाहिक जीवन में भी शुक्र की स्थिति का असर पड़ता है, यदि कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में है तो दांपत्य जीवन सुखद रहता है, वहीं शुक्र की दुर्बल स्थिति व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को खराब कर सकती है। चूंकि शुक्र ग्रह का गोचर सिंह राशि में हुअा है, इसलिए इसका राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। मेष को मिलेगी सफलता, धन लाभ भी, मीन के जातकों को गुप्त शत्रुओं से बचना होगा मेष : कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी, धनलाभ के योग बन रहे हैं, आपके अंदर की कला लोगों के सामने आ सकती है। वृषभ : सुख-सुविधाओं में वृद्धि के साथ कार्यक्षेत्र में अद्भुत सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। मिथुन : कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से स्वयं को दूर रख...

शहर में कल से मिलेगी छाेटी शव वाहिनी,सके अलावा शहर की बढ़ती जनसंख्या के कारण वाहन की संख्या में इजाफा जरूरी था

शहर की बढ़ती आबादी काे देखते हुए महावीर इंटरनेशनल हिल सिटी युवा शाखा की ओर से माेक्ष रथ काे 1 अक्टूबर से शहरवासियाें के लिए उपलब्ध हाेगी। शाखा ने राेनी मेहता ने बताया की शहर में तंग गलियाें अाैर भीतरी भाग के लिए लम्बे समय से शव वाहिनी की डिमांड थी। इसके अलावा शहर की बढ़ती जनसंख्या के कारण वाहन की संख्या में इजाफा जरूरी था। फिलहाल भारत विकास परिषद की ओर से माेक्ष वाहिनी चल रही है। इसके अलावा अब एक अतिरिक्त माेक्ष रथ की व्यवस्था की गई है। इसके लिए शहर के युवाओं ने आगे आते हुए भामाशाह की मदद से गुजरात पैटर्न के आधार पर माेक्ष रथ का निर्माण कराया है। माेक्ष रथ में शव के अलावा सिर्फ एक व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था हाेगी। शेष सभी लाेगाे काे अपने वाहन से आना हाेगा। माेक्ष रथ के लिए सदस्य सुबाेध जैन, राेनी मेहता, सचिन शाह, पुनीत दाेशी, पंकज श्रीमाल से संपर्क कर सकते हैंं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/345mKpo

बीड़ी नहीं दी तो शराबी युवक ने केबिन में लगा दी आग, गिरफ्तार,धंबोला थाना क्षेत्र के मेवड़ा गांव का मामला, प्रकरण दर्ज

धंबोला थाना क्षेत्र मेवड़ा में एक शराबी युवक ने सोमवार रात को आपसी विवाद के चलते एक केबिन में आग लगा दी। इससे केबिन पूरी तरह से जल गया। लगभग 45 हजार का नुकसान हुआ है। दरअसल, सोमवार रात को मेवड़ा के काजदिया बस स्टैंड के पास कमलसिंह पुत्र गंगाराम गुर्जर की केबिन में निचला फला मेवड़ा निवासी बक्शीराम पुत्र मोहन ननोमा ने आग लगा दी। सूचना पर सीआई दलपत सिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका आॅटो रिक्शा भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को आरोपी बख्शीराम शराब के नशे में धुत्त होकर केबिन संचालक के पास बीड़ी लेने पहुंचा। कमल सिंह ने बीड़ी नहीं होना बताया। जहां दोनों के बीच कहासुनी होकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी युवक टेंपो लेकर चला गया। रात को टेंपो लेकर वापस आया व केबिन में आग लगा दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jfgRfR

उपद्रव में शामिल सरकारी स्कूल के दो शिक्षक समेत 28 गिरफ्तार,आरोपियों की वीडियो से हो रही पहचान

नेशनल हाइवे पर तोड़फोड़, उपद्रव, आगजनी व पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इनको कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेजने के आदेश किए। गिरफ्तार आरोपियों में दो सरकारी स्कूल के शिक्षक शामिल हैं। वहीं पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपियों से उपद्रव में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस की तरफ से लगातार दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है। सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि भुवाली निवासी चेतनलाल पुत्र बाबुलाल हड़ात, नारायण पुत्र शंकर डामोर, पालवड़ा निवासी संग्राम पुत्र अमृतलाल कलासुआ, मोरड़ी निवासी विनोद पुत्र सोमालाल डामोर, बंसत पुत्र रुपचंद डामोर, घुघरा निवासी राजेंद्र पुत्र शंकरलाल डोडियार, भचडिया फला मुखी निवासी प्रताप सिंह पुत्र केशुलाल डामोर, ईश्वरलाल पुत्र नानालाल, वडापाल निवासी अजय कुमार पुत्र हीरालाल, मालमाथा निवासी प्रकाशचंद्र पुत्र शांतिलाल भराड़ा, शांतिलाल पुत्र हीरालाल भराड़ा, भुवाली निवासी मुकेश पुत्र जीवा डामोर, कालु पुत्र धना डामोर, रामलाल पुत्र वीरजी डामोर, गिरधारीलाल पुत्र...

मारपीट की वारदात से घायल महिला हॉस्पिटल में भर्ती, प्रकरण किया दर्ज

कोतवाली थाना इलाके के डेह रोड महाराणा प्रताप सर्किल के पास सोमवार रात हुए झगड़े में एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे खून से लथपथ अवस्था में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना पर रात को मौके पर महिला थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के साथ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बहरोड महाराणा प्रताप निवासी चांदा पत्नी लीलाराम मेघवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार चांदा का उसके पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद हुई मारपीट की वारदात में घायल हो गई, जिसे रात को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। आरोपियों ने चांदा के साथ बुरी तरह मारपीट की है इससे उसकी नाक से खून निकलने लग गया था इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dXkoA

2.45 लाख तृतीय श्रेणी शिक्षकों के नहीं हुए तबादले

शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। तबादलों को लेकर शिक्षक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग में सबसे अधिक संख्या वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों ने अब तक मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम तबादले करने की मांग को लेकर दर्जनों ज्ञापन दिए हैं। राज्य सरकार शिक्षकों, पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं कर रही है। एक विधानसभा क्षेत्र में गिनती के पद खाली है और उन पर आने के लिए सैकड़ों शिक्षक तैयार बैठे हैं। ऐसे में सरकार और शिक्षामंत्री ने यह तरीका अपनाया है। प्रदेशभर में 65 हजार सरकारी स्कूलें हैं। शिक्षा विभाग में करीब 4.50 लाख शिक्षकों, लाइब्रेरियन, पीटीआई, प्रयोशाला सहायक, एचएम, प्रधानाचार्य, व्याख्याता, सेकंड व ग्रेड थर्ड शिक्षक के पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में इन स्कूलों में करीब पौने चार लाख शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ही है। जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों एल-1 व एल-2 के करीब तीन लाख पद स्वीकृत हैं जिनमे...

मेड़ता के शिक्षक की अजमेर में उपचार के दौरान हुई मौत

हाल मेड़ता निवासी एक शिक्षक की रविवार रात को अजमेर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जलवाना निवासी शिक्षक हरीश प्रजापति पुत्र नेमीचंद पोटर वर्तमान में भैरूंदा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। पिछले दिनों से उनकी तबीयत ठीक नही होने के कारण 18 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। गत 21 सितंबर को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद 23 व 25 सितम्बर को फिर से जांच करवाई गई तो दोनों बार कोरोना नेगेटिव आई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अस्थमा की बीमारी होने के साथ उनके फेफड़ों में पानी भर गया। जिसके कारण रविवार रात में उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि जिले में कुल 53 मरीज सामने आए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3487GHr

दसवीं में 60 व बारहवीं में 70% से कम रिजल्ट पर अब मिलेगी चार्जशीट

जिलेभर के सरकारी स्कूलाें में निर्धारित प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था प्रधान एवं शिक्षकों पर गाज गिरेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है जिनका दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम कम रहा है। इन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किए जा चुके हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में संस्था प्रधान को 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत और 10वीं का 50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम निर्धारित किया हुआ है। इससे कम परीक्षा परिणाम रहने पर संबंधित को सेवा नियम सीसीए 17 में आरोपित किया जाता है और इस आरोप की जवाब व निर्णय होने तक आरोपी की पदोन्नति और एसीपी रुकी रहती है। विभाग के अधिकारियाें के अनुसार निर्धारित से अधिक नामांकन कराने वाले संस्था प्रधान, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक का परीक्षा परिणाम न्यूनतम से 10 प्रतिशत कम रहने पर भी आरोप पत्र नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के सकल परिणाम के साथ संबंधित विषय अध्यापकों के लिए परिणाम का मापदंड निर्धारित ...

टेंडर विवाद : पंचायत समिति में ठेकेदार से दस्तावेज छीने

नागौर पंचायत समिति कार्यालय में सोमवार को ग्राम पंचायतों में सामग्री आपूर्ति को लेकर हो रही टेंडर प्रक्रिया के दौरान विवाद खड़ा हाे गया। यहां जब ई टेंडर भरे हुए कुछ ठेकेदार निविदा भरने पहुंचे तो पंचायत समिति कार्यालय में दस्तावेज छीन लिए गए। इसे लेकर पंचायत समिति कार्यालय में विवाद शुरू हो गया। जोधियासी से ठेकेदार धूड़सिंह जब ग्राम पंचायत में सामग्री आपूर्ति के लिए ई टेंडर भरने के बाद दस्तावेज व धरोहर राशि जमा करवाने पहुंचे तो उनके दस्तावेज छीन लिए गए। ठेकेदार ने बताया कि पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा कार्यालय में सबके सामने उनसे यह दस्तावेज छीन लिए। सोमवार को नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई को लेकर दोपहर 1 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसे लेकर ई टेंडर भरे सभी पंचायतों के सरपंच और कुठ ठेकेदार प्रोसिंग शुल्क, निविदा शुल्क एवं धरोहर राशि के डीडी भौतिक रूप से जमा करवाने पहुंचे थे। ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने को लेकर संबंधित पंचायत के सरपंच नाराज हो गए। इधर, ठेकेदार धूड़सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत टेंडर प्रक्रिया में अनिय...

सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात का मृत भ्रूण

शहर में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। एक मां इतनी निष्ठुर हो गई कि एक मासूम बच्ची को जन्म देने से पहले ही उसको अपने गर्भ में मार दिया। इसके बाद उसको चादर में लपेटकर थैले में डालकर गोगेलाव गांव के पास सड़क किनारे वन विभाग की जमीन पर झाड़ियों में फेंककर चली गई। जानकारी के अनुसार इस वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची तो भ्रूण को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद अब कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वन कार्मिकों को एक थैले में दिखाई पड़ा भ्रूण वन विभाग के रेंजर हेमेन्द्र फिड़ौदा तथा वन रक्षक अंजु सोमवार की दोपहर इलाके में गश्त कर रहे थे। ठीक उसी समय तारबंदी के पास झाड़ियों में उनको एक थैला पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब वे थैले के पास गए तो उन्होंने देखा कि उसमें एक चादर रखी हुई है, जिसमें एक बच्चे का सिर लिपटा हुआ दिखाई दिया। भ्रूण करीब 6-7 माह का था। फिड़ौदा ने बताया पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। चादर से बाहर से केवल सिर और बाल ही दिखाई दे रहे थे। भ्रूण को पहले चादर में चारों तरफ से लपेटा गया। थैले में भ...

शिक्षा स्वास्थ्य और काैशल विकास पर फाेकस रखें अफसर: एसीएस

एसीएस जनजाति क्षेत्रीय विकास राजेश्वर सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सहरिया जनजाति के विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर बल दें ताकि इस समुदाय के लोग शिक्षित व प्रशिक्षित होकर प्रदेश के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक विकास में भागीदारी निभा सकें। राजेश्वर सिंह ने सोमवार को जनजाति क्षेत्र विकास विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक में विभाग के अधिकारियों को कहा कि सहरिया क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा छात्रावास, विद्यालय, कौशल विकास प्रशिक्षण, एकीकृत विकास, स्वास्थ्य, जनश्री बीमा योजना एवं कृषि विकास आदि योजनाओं से जुड़े जो कार्य प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं, इनका अधिक से अधिक लाभ इस समुदाय के लोगों को मिले, इस पर विशेष ध्यान दें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i5J4Eo

सोलर एनर्जी से सुधर सकते हैं प्रदेश के आर्थिक हालात, निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं

प्रदेश में कोरोना महामारी व लॉकडाउन से बिगड़े आर्थिक हालात अब सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने से सुधर सकते हैं। प्रदेश में सोलर एनर्जी के लिए अनुकुल माहौल होने से निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। एक संस्था की ओर से आयोजित वेबिनार ‘ग्रीन रिकवरी’ में लैप्पीरांता यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नोलॉजी (एलयूटी), इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (सीयूटीएस) के विशेषज्ञों ने कोविड के बाद बने आर्थिक हालातों पर अपने विचार रखे और आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सौर ऊर्जा पर ध्यान देने की जरूरत बताई। कोविड संक्रमण से वित्तीय साल 2020-21 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई है। लोगों की नौकरी और रोजगार खत्म हो गए। ऊर्जा क्षेत्र सहित अन्य उद्योगों में महामारी का बुरा असर पड़ा है। महंगी बिजली, कम मांग और बेतरतीब तरीके से राजस्व वसूली होने से बिजली वितरण कंपनियों पर चढ़े कर्ज में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में प्रदेश सोलर एनर्जी को बढ़ावा देकर बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। एलयूटी की रिपोर्ट के मुताबिक अगर...

पूर्व मंत्री किलक की भाभी रतना 755 व पीसीसी सदस्य रिणवा की पुत्रवधु शांति 167 वोट से हारीं

कोरोना काल में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए। इसमें कई रोचक तथ्य निकलकर आए। पूर्व मंत्री रहे अजयसिंह किलक के भाई की पत्नी रतना चौधरी चुनाव हारी तो वहीं गूलर पंचायत में पूर्व प्रधान व वर्तमान पीसीसी सदस्य बन्नाराम रिणवां की पुत्र वधू चुनाव हार गई। परबतसर पंचायत समिति की 42 व डेगाना पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने गए। खास बात यह है कि नवनिर्वाचित सरपंचों में परबतसर क्षेत्र में 42 में से 21 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरपंच चुनी गई। दो पंचायत समितियों के 77 पंचायताें में चुनाव होने के बाद सोमवार देर रात तक नतीजे आ रहे थे। परिणाम आने तक 37 पंचायताें में महिलाएं ताे मात्र 38 पंचायताें में ही मुखिया पुरुष बने हैं। परबतसर में पुरुषों और महिलाओं की बराबरी रही। जबकि डेगाना में परिणाम जारी होने तक पुरुष ज्यादा चुने गए। डेगाना में कुल 84.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें खींवताना में 94.22 सबसे ज्यादा व सबसे कम इड़वा में 73.38 प्रतिशत मतदान हुआ। डेगाना एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि 15 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी मतदान किया। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट प...

डूंगरपुर उपद्रव की एनआईए से जांच करा सरकार: बेनीवाल

आरएलपी प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र में हुए उपद्रव और इसमें नक्सलवाद की आशंका पर कहा कि ये प्रदेश के लिए अशुभ संकेत हैं। राज्य सरकार को इस मामले की जांच एनआईए से करानी चाहिए, साथ ही टीएसपी क्षेत्र में जो आंदोलन हुआ,उस पर सुप्रीम कोर्ट जाकर संवैधानिक हल निकालना चाहिए। आंदोलन जिस मोड़ पर आया उसमें राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता व सरकार तथा पुलिस के इंटेलिजेंस का फैलियर भी बड़ा कारण रहा है। बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार हालातों पर काबू पाने में नाकाम रही, इसलिए केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स भेजी जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/344r5Jz

परीक्षा में पूछा- संयुक्त राजस्थान का प्रथम पीएम कौन था? आंसर-की में गोकुल असावा, जबकि है माणिक्य लाल वर्मा

19 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित लाइब्रेरियन भर्ती-2018 ग्रेड तृतीय की परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा जारी (प्रारंभिक उत्तर कंजी) आंसर-की में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई। परीक्षा में पूछे गए 150 सवालों में से कई के जवाब गलत दिए गए। आंसर-की देखने के बाद परीक्षा देने वाले हजारों स्टूडेंट्स परेशान हैं। 700 पदों के लिए हुई परीक्षा में प्रदेश के करीब 55 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 19 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई थी। परीक्षा के 9 दिन बाद चयन बोर्ड द्वारा आंसर की सोमवार को जारी की गई। परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे। पेपर 300 मार्क्स का था। प्रश्न-पत्र में 1/3 निगेटिव मार्किंग भी थी। मगर हैरानी यह है कि प्रश्न-पत्र में दिए गए 150 में से 10 से ज्यादा सवालों के जवाब आंसर-की में गलत है। परीक्षार्थियों को दावा है कि अन्य प्रश्न-पत्र में दिए गए सवालों में से 15 से ज्यादा के जवाब आंसर की में गलत है। अब अभ्यर्थी इसके लिए आपति दर्ज करवा सकते है। हालांकि परीक्षार्थियों को इसके लिए 100 रुपए क...

एमनेस्टी याेजना से 3000 बकायादारों से खान विभाग काे मिलेंगे 110 कराेड़ रूपए

खान व पेट्रोलियम विभाग काे एमनेस्टी याेेजना में तीन हजार बकायादाराें से 110 कराेड़ रुपए मिलने की उम्मीद है । वहीं तीन हजार बकायादाराें काे बकाया चुकाने पर 35 से 40 कराेड़ रुपए का फायदा हाे सकेगा। इसी प्लान के साथ खान विभाग ने तीन महीने के लिए ये याेजना लागू की है। हालांकि इसमें लाेग राशि जमा करा पाएंगे इसका परिणाम साल के अंत तक आएगा। गाैरतलब है कि इस केटेगरी के बकायादाराें से खान विभाग करीब 150 कराेड़ रुपए मांगता है। चार प्रमुख कैटेगरी है बकायादाराें की विभाग ने इस याेजना के तहत पट्टाधारक, लीजधारक, परमिटधारकाें व राॅयल्टी कैटेगरी में ये छूट दी है। खान विभाग के अनुसार इस केटेगरी में करीब तीन हजार बकायादाराें के मामले में है। 40 साल पुराने बकायादाराें तक काे मिला लाभ इस याेजना में 40 साल या इससे पहले तक के बकायादाराें काे विभाग ने सिर्फ 10 प्रतिशत राशि चुकाने पर 90 प्रतिशत तक की छूट का माैका दिया है। उदाहरण के ताैर पर 31 मार्च 1980 तक की बकाया पर 10 प्रतिशत देने हाेंगे। इसी तरह 1980 से 1990 तक की बकाया पर 20 प्रतिशत चुकाने पर ही बकाया खत्म हाेगा। इसके इसी तरह इसके बाद 30, 50 व 70 प्...

देश के चांदी के भंडारों में से 98 प्रतिशत राजस्थान में, सीएम गहलोत ने निवेशकों को किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीएमआर में खनिज भंडारों की खोज व उत्पादन पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित किया। वेबिनार में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने बताया कि भारत में 30 हजार मैट्रिक टन चांदी के भंडारों में से 98 % भंडार राजस्थान में हैं। यदि यहां चांदी के भंडारों से खनन के काम को शुरू किया जाए तो आने वाले दिनों में भारत दुनिया का बड़ा चांदी उत्पादक देश बन सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत आभूषणों सहित विभिन्न घरेलू, औद्योगिक और चिकित्सकीय उपयोग में काम आने वाली कुल चांदी का 90 % आयात करता है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि खनिजों की खोज में तकनीक, रिसर्च, कौशल विकास एवं राजस्व बढ़ोतरी के उद्देश्य से खनन गतिविधियों के बेहतर संचालन एवं मॉनिटरिंग के लिए बीते दिनों राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है। कुछ वर्ष पहले राजस्थान में हुई तेल और प्राकृतिक गैस की खोज के बाद अब यदि चांदी का खनन शुरू होता है, तो प्रदेश विकास के रास्ते पर तेज गति से आगे बढ़ सकेगा। गहलोत ने खनन कंपनियों के प्रबंधकों और निवेशकों को राजस्थान में व्यवसायिक संभावनाओ...

20 में से 18 बकायेदारों ने जमा कराया यूडी टैक्स

नगर निगम प्रशासन ने साेमवार काे कार्यालय खुलते ही निगम के अरबन डवलपमेंट टैक्स के बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया। नगर निगम की टीम सुबह 11 बजे ही तैयार थी। निगम ने गत सप्ताह 20 बकायदारों की सूची सार्वजनिक की थी। इन सभी काे तीन नोटिस जारी हाे चुके थे। नोटिस के बावजूद दाे व्यापारी ऐसे थे जिन्होंने इस मामले काे गंभीरता से नहीं लिया। इन दाेनाें व्यापारियों पर ही सबसे अधिक सात लाख से अधिक का टैक्स बकाया चल रहा था। सुबह निगम की टीम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता के साथ पुरानी मंडी पहुंची। यहां निगम की टीम ने सीजिंग की कार्रवाई शुरू की। सीजिंग की कार्रवाई हाेती देख एक व्यापारी ने मौक़े पर ही निगम के अधिकारियों काे नगरीय विकास कर का चैक बनाकर साैंप दिया, जबकि दूसरे ने राशि जमा करवाए जाने का आश्वासन दिया है। निगम उपायुक्त ने बताया कि अभी कुछ और भी बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है। सरकार ने 30 सितंबर तक शास्ति में शत प्रतिशत छूट दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jef4HB

प्रदेश की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी काे मिलेगा चांसलर अवार्ड

प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में प्रतिस्पर्धाओं और अंकाें के आधार पर श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी काे चांसलर अवार्ड दिया जाएगा। राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र की पहल पर यह नई शुरुआत की गई है। वह प्रदेश की सभी राज्य वित्त पोषित यूनिवर्सिटी में से किसी एक श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी काे यह सम्मान देंगे। राज्य में इस तरह का यह पहला प्रयास है। राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि इससे यूनिवर्सिटी में शिक्षा का नया माहौल बनेगा। राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने राज्य की सभी राज्य वित्त पोषित यूनिवर्सिटी को सोमवार को पत्र भेज दिए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी को प्रशस्ति पत्र और चांसलर मैडल देने की घोषणा 4 नवंबर 2019 काे कुलपति समन्वय समिति की बैठक में की थी। सभी यूनिवर्सिटी काे राजभवन से जारी किए प्रपत्र में 20 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। राजभवन के जनसंपर्क सहायक निदेशक डाॅ. लाेकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रपत्र में गवर्नेंस, वित्तीय स्थिति, चांसलर इनिशिएटिव्स, शिक्षा, शोध, विद्यार्थी विकास, नवाचार और अन्य गतिविधियों की जानकारी मांगी है। गतिविधियों के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी के कुलपति सेल्फ अस...

प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा माॅडल आंसर की जारी, आज से दे सकेंगे आपत्ति

आरपीएससी द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा - 2018 के विभिन्न विषयों की उत्तर कुंजियां सोमवार को जारी कर दी गईं। अभ्यर्थी मंगलवार से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आयोग उप-सचिव एसएन शर्मा ने बताया कि 04 से 07 अगस्त 2020 तक प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा - 2018 का आयोजन किया था। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र यथा-सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, साहित्य, व्याकरण, इतिहास, एवं सामान्य व्याकरण की माडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी हैं। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन माडल उत्तरकुंजियाें पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ मंगलवार से 01 अक्टूबर 2020 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध माडल प्रश्नपत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। माडल प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read...

नशे के लिए प्रयुक्त घातक सोल्यूशन की खेप सहित ड्रग पैडलर गिरफ्तार

दरगाह थाना पुलिस ने एक दुकान पर दबिश देकर नशे में प्रयुक्त होने वाले घातक सोल्यूशन की खेप बरामद की है। यह सोल्यूशन नशे की गिरफ्त में फंसे बच्चे, युवा और वृद्ध सस्ते में नशे की लत पूरी करने के लिए उपयाेग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार ज्यादातर खानाबदाेश, भिखारी और गरीब वर्ग के लाेग यह घातक नशा ले रहे हैं। पुलिस ने अवैध रूप से घातक साेल्यूशन बेचने के आराेप में दुकानदार काे गिरफ्तार किया है। साेल्यूशन (बोनफिक्स एडेसिव) काे सूंघते हैं नशेड़ी : दरगाह थानाधिकारी रमेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत इलाके में नशे की गिरफ्त में फंसे लाेगाें की सूचना पर ड्रग्स पैडलर्स पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके तहत सूचना मिली थी कि इलाके में खानाबदाेश, भिखारी और गरीब वर्ग के बच्चे, युवा और वृद्ध बड़ी संख्या में नशे के लिए सॉल्यूशन (बोनफिक्स एडेसिव) का उपयाेग कर रहे हैं। सोल्यूशन की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार यह काराेबार कर रहे हैं। पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल उदयभान, कुलदीप, विजेश ने शीशा खान पीर रोड निवासी खलीक अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में...