सोमवार देर शाम कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा तथा समाजसेवी श्यामसुंदर मंत्री ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात करके कुचामन के विकास से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही कई सुझावों से सांसद को अवगत कराया, ज्ञापन में कुचामन रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय बनवाने तथा जीआरपी चौकी खुलवाने सहित स्टेशन के विकास के संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर सांसद को अवगत कराया। वहीं कुचामन स्टेशन पर बाड़मेर मालाणी जम्मू तवी एक्सप्रेस के ठहराव की भी सांसद से मांग की। साथ ही कुचामन क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी सांसद से चर्चा करके कई विकास कार्यों के संबंध में सांसद को अवगत कराया। सांसद बेनीवाल ने ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jhwp2n
Khati Group is News Website , Hindi news (हिंदी समाचार) , Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and New articles related to Google Adsense, Google Account Opening, , New Email Accout, Twitter Account , e.t.c.and other Construction.