Skip to main content

Posts

Showing posts with the label News 01/09/2020

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स कैंप में खलबली मच गई थी जब दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। एक और टेस्‍ट का इंतजार

  पिछले कुछ दिन काफी कड़े बीतने के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (सीएसके) कैंप के लिए मंगलवार को एक राहतभरी खबर आई है। सीएसके के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ कोविड-19 टेस्‍ट में निगेटिव पाए गए हैं। सीएसके के खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ का सोमवार को टेस्‍ट किया गया, जिसमें यह परिणाम आया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स कैंप में खलबली मच गई थी जब दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स उम्‍मीद कर रही थी कि अब कोई परेशानी नहीं हो और निगेटिव रिपोर्ट उसके लिए खुशखबरी लेकर आई। अब सभी खिलाड़‍ियों व सपोर्ट स्‍टाफ को 3 सितंबर को एक बार फिर कोविड-19 टेस्‍ट से गुजरना होगा। अगर सभी इस आखिरी बाधा में पास हो जाएंगे, तो फिर 5 सितंबर को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मैदान पर ट्रेनिंग करने की अनुमति मिल जाएगी। हालांकि, दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ एकांतवास में रहेंगे और 12 सितंबर से पहले अभ्‍यास सत्र में नहीं आ सकेंगे। बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्‍ले...

पुराने रंग में लौटा कोरोना, dehli में आज कोरोना वारयस के 2300 अधिक नए मरीज मिले, एक्टिव केस और कंटेनमेंट जोन में भारी इजाफा

  राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 2300 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 77 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,462 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2312 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 18 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,77,060 हो गई है। आज दिल्ली में 1050 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।  राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 15,870 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,56,728  मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4462 हो गई है।  दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 7198 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 17,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में...

कोरोना वायरस लेगा डेढ़ करोड़ लोगों की जान, दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में भी आएगा भूचाल

देशभर में Corona का बढ़ता ग्राफ, पिछले 24 घंटे में सामने आए 45 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना वायरस की सबसे कम खतरनाक स्थिति में भी दुनियाभर में होने वाली मौतों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। यही नहीं, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भी भूचाल आ जाएगा।  कोरोना वायरस की सबसे कम खतरनाक स्थिति में भी दुनियाभर में होने वाली मौतों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। यही नहीं, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भी भूचाल आ जाएगा। एक नए शोध में यह दावा किया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए शोध में यह भी पाया गया इस महामारी के चलते वैश्विक जीडीपी 2.3 ट्रिलियन डॉलर से भी कम हो सकती है। कोरोना वायरस की सबसे विनाशकारी स्थिति में ब्रिटेन और अमेरिका में हजारों लोगों की मौत सहित यह आंकड़ा 6 करोड़ 80 लाख तक पहुंच  सकता है। वारविक मैककिबोन और रोशेन फर्नांडो द्वारा प्रकाशित दो शोधत्रों में कहा गया है कि सबसे खराब स्थिति में वैश्विक मंदी के दौरान कुछ देशों की ...

28 वर्षीय युवा ऑनलाइन पैसा कमाकर बना भारत का सबसे अमीर आदमी

  ऑनलाइन पैसा कमाकर 28 वर्षीय युवा बना भारत का सबसे अमीर आदमी मेरा नाम विहान खत्री है, मैं 28 साल का हूँ और मैं कोलकाता में रहता हूँ। छह महीने पहले तक मैं एक कार गैराज में काम करता था और मेरे पास अपने परिवार का पेट भरने तक के पैसे नहीं हुआ करते है थे। एक हफ़्ते पहले मैंने  एक नई बेंटली  ख़रीदी। अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ कि कैसे एक आकस्मिक मुलाकात ने मेरी जिंदगी बदल दी और मुझे रोजाना $2000 डॉलर कमाई का मौका दिया। मैं आपको अपने बारे में बताता हूँ। गरीबी – मेरे हिसाब से यह मेरे जीवन का दूसरा नाम है। मेरे माता-पिता ग़रीब थे, मैं कभी कॉलेज नहीं गया। स्कूल समाप्त करने के बाद, मैं कार की वर्कशॉप पर काम करने लगा। जब मेरी उम्र कम थी, तो मेरा वेतन मेरे लिए पर्याप्त था। लेकिन जब मेरा विवाह हुआ और मेरी बेटी का जन्म हुआ, तब मैं गंभीर वित्तीय समस्याओं में फंस गया और मुझे एक बड़ा कर्ज़ा लेना पड़ा। क्या करता - मैंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा; मेरा कर्ज़ा बढ़ता जा रहा था। मैं नौकरी छोड़ नहीं सकता था क्योंकि यह मेरी आय का एकमात्र स्रोत था। एक दोपहर, एक नई BMW धुलाई के लिए व...

हरियाणा में lockdown 4 में में सिनेमा हाल और स्वीमिंग पुल भी बंद रहेंगे

  हरियाणा में हिसार जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है जिले में सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा दो निजी लैब में भी कोरोना जांच सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अनलॉक-4 में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल तथा मनोरंजन माध्यम फिलहाल शुरू नहीं होंगे। डॉ. सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना पर नियंत्रण के लिए सैंम्पलिंग बढ़ाई गई है ताकि सभी संक्रमितों की अविलम्ब पहचान कर उनका इलाज किया जा सके और दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच सैम्पल दिए जा सकते हैं। इनके अलावा दो निजी लैब में भी यह सुविधा उपलब्ध है। निजी लैब में जांच शुल्क कम किया गया है। रैपिड एंटीजन जांच के लिए 650 रुपये, आरटीपीसीआर जांच के लिए 1600 रुपये निर्धारित किए गए हैं जो पहले 2400 रुपये थे। जांच रिपोर्ट जिला वेबसाइट हिसार डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध होगी। उपायुक्त के अनुसार, जिले में अब तक 2322 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 1600 व्यक्ति ठीक होकर  घर जा चुके हैं। वर्तमान में 708 सक्रिय मरीज हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है। जिल...

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फतेहाबाद जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला (55) की कोरोना से मौत आज , हरियाणा के फतेहाबाद के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

  हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फतेहाबाद जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला (55) की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह 13वीं मौत है। पिछले दिनों भाजपा जिला प्रधान बलदेव ग्रोहा के पदभार ग्रहण समारोह के बाद ग्रोहा, विधायक लक्ष्मण नापा और सिंगला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। रमेश सिंगला की रिपोर्ट 28 अगस्त को आई थी, जिसमें वह तथा उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें पहले अग्रोहा मेडिकल, फिर हिसार के निजी हस्पताल और बाद में गुरुग्राम के मेदांता हस्पताल में भर्ती कराया गया। सिंगला को दिल की बीमारी थी और उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी थी। आज मेदांता में उनका निधन हो गया। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले वह इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इनेलो के वह रतिया शहर प्रधान रहे और नगर पालिका के वाइस चेयरमैन भी रह चुके थे। उनका मण्डी में आढ़त और फतेहाबाद रोड पर कपड़े का व्यवसाय है। उनकी पुत्रवधू ममता सिंगला फतेहाबाद के वार्ड 11 से पार्षद हैं। हिसार में अनलॉक 4 में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल रहेंगे बंद हिसार।  हरियाणा में हिसार जिला उपायुक्त...

कोरोना वायरस ने पुरे संसार में तबाई मचा राखी हे News 01/09/2020

कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हमारे पास सही जानकारी हो और हम सावधान तथा जागरूक रहें। उम्मीद है कि यहां प्रस्तुत जानकारियां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आपके काम आएंगी। Covid-19 cases India कुल मामले 3,621,245 मौतें 64,469 ठीक हो चुके 2,774,801 सक्रिय मामले 781,975 Covid-19 cases World कुल मामले 25,633,194 मौतें 854,747 ठीक हो चुके 17,938,980 सक्रिय मामले 6,839,467 1. World Coronavirus live tracker World Total Active Recovered Deaths United States of America 6,211,796 2,567,797 3,456,263 187,736 Brazil 3,910,901 691,652 3,097,734 121,515 India 3,621,245 781,975 2,774,801 64,469 Russian Federation 995,319 168,756 809,387 17,176 Peru 652,037 160,764 462,329 28,944 South Africa 627,041 71,969 540,923 14,149 Colombia 615,168 136,030 459,475 19,663 Mexico 599,560 118,408 416,738 64,414 Spain 462,858

शुशांत सिंह ने आत्महत्या करने से पहले गूगल पर सर्च की थीं ये तीन चीज़ें, अपना नाम, एक्स मैनेजर का नाम OR कुछ बीमारियों के नाम

  सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए दो महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं रही है। हालांकि, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये साफ हो चुका है कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन ये बात न तो एक्टर के फैंस मानने को तैयार हैं, न उनका परिवार और न ही कुछ सेलेब्स। उधर सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रखी है। इधर सुशांत के जाने के रोज़ उनसे जुड़ी एक नई बात सामने आ रही है। एक्टर की आत्महत्या मामले में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि सुशांत ने मरने से पहले गूगल पर क्या सर्च किया था। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सुशांत ने आत्महत्या करने से पहले अपनी एक्स मैनेजर दिशा सालियान का नाम सर्च किया था, जिनकी मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही हुई थी। इसके साथ सुशांत ने अपना नाम सर्च किया और कुछ मानसिक बीमारियों के बारे में सर्च किया था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, सुशांत ने जिन मानसिक बीमारियों के बारे में सर्च किया था वो हैं, बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar disorder), सिजोफ्रेनि...

शुशांत सिंह राजपूत के मरने से पहले अपने परिवार वालो को कुछ दवाई लेने का जिक किया था जो की ड्रग्स से मिलती जुलती हो लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने आत्म हत्या नहीं की उसका मर्डर हुआ हे ।

 चूंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में कई एजेंसियां ​​रिया चक्रवर्ती पर ध्यान केंद्रित करती हैं, अभिनेता और उनकी एक बहन के बीच व्हाट्सएप ग्रंथों से पता चलता है कि उनके परिवार को उनकी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता था। सुशांत सिंह राजपूत को मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाए जाने के छह दिन पहले उनकी बहन प्रियंका के साथ 8 जून से बातचीत हुई थी। यह प्रियंका सिंह के संदेशों से प्रतीत होता है, सुशांत सिंह राजपूत को लिब्रियम को एक सप्ताह के लिए, नेक्सिटो रोज और लोनाज़ेप में "जब भी चिंता का दौरा पड़ता है" के लिए कहा। तीनों अवसाद और चिंता के लिए निर्धारित हैं। यह परिवार के दावों के मद्देनजर उड़ता है कि यह किसी भी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता नहीं था जिससे सुशांत सिंह राजपूत जूझ रहे थे। प्रियंका सिंह अपने भाई को यह भी बताती हैं कि वह "मुंबई के सबसे अच्छे डॉक्टर, सभी गोपनीय" से जुड़ने में उनकी मदद कर सकती हैं। यहाँ KHATI GROUP NEWS द्वारा एक्सेस किए गए चैट हैं: प्रियंका सिंह: पहले एक हफ्ते के लिए लिब्रियम लें फिर नाश्ते के बाद रोज एक बार नेक्सिटो 10 ...