चेन्नई सुपरकिंग्स कैंप में खलबली मच गई थी जब दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। एक और टेस्ट का इंतजार
पिछले कुछ दिन काफी कड़े बीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) कैंप के लिए मंगलवार को एक राहतभरी खबर आई है। सीएसके के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। सीएसके के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का सोमवार को टेस्ट किया गया, जिसमें यह परिणाम आया। चेन्नई सुपरकिंग्स कैंप में खलबली मच गई थी जब दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स उम्मीद कर रही थी कि अब कोई परेशानी नहीं हो और निगेटिव रिपोर्ट उसके लिए खुशखबरी लेकर आई। अब सभी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को 3 सितंबर को एक बार फिर कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। अगर सभी इस आखिरी बाधा में पास हो जाएंगे, तो फिर 5 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स को मैदान पर ट्रेनिंग करने की अनुमति मिल जाएगी। हालांकि, दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ एकांतवास में रहेंगे और 12 सितंबर से पहले अभ्यास सत्र में नहीं आ सकेंगे। बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्ले...