Skip to main content

हरियाणा में lockdown 4 में में सिनेमा हाल और स्वीमिंग पुल भी बंद रहेंगे

 हरियाणा में हिसार जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है जिले में सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा दो निजी लैब में भी कोरोना जांच सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अनलॉक-4 में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल तथा मनोरंजन माध्यम फिलहाल शुरू नहीं होंगे।

डॉ. सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना पर नियंत्रण के लिए सैंम्पलिंग बढ़ाई गई है ताकि सभी संक्रमितों की अविलम्ब पहचान कर उनका इलाज किया जा सके और दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच सैम्पल दिए जा सकते हैं। इनके अलावा दो निजी लैब में भी यह सुविधा उपलब्ध है। निजी लैब में जांच शुल्क कम किया गया है। रैपिड एंटीजन जांच के लिए 650 रुपये, आरटीपीसीआर जांच के लिए 1600 रुपये निर्धारित किए गए हैं जो पहले 2400 रुपये थे। जांच रिपोर्ट जिला वेबसाइट हिसार डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध होगी।

उपायुक्त के अनुसार, जिले में अब तक 2322 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 1600 व्यक्ति ठीक होकर  घर जा चुके हैं। वर्तमान में 708 सक्रिय मरीज हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है। जिले में 61 मरीज ऑक्सीजन पर हैं जबकि वेंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं हैं। जिले में 171 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं तथा 464 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कोरोना को हल्के में न लें। खांसी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत होने अथवा कोरोना के अन्य लक्षण प्रकट होते ही जांच अवश्य कराएं।

डॉ. सोनी के अनुसार एक सितम्बर से अनलॉक-4 लागू हो गया है जिसके तहत जिले में केंद्र सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार अभी सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल तथा मनोरंजन केंद्र बंद रखे जाएंगे। स्कूल और कॉलेज कायार्लय कार्यों, ऑनलाइन शिक्षा तथा टेली काउंसलिंग के लिए 50 प्रतिशत स्टाफ को बुलाने की अनुमति दी गई है। सभी कंटेनमेंट जोन में 30 सितम्बर तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों को अपनाकर तथा 100 व्यक्तियों की भागीदारी के साथ सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी तथा ओपन थिएटर खोले जा सकेंगे।  



Thanks , 

Gopal Khati 


Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU