खेमा बाबा क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मैच नगोणी धतरवालों की ढाणी बायतु व रॉयल क्लब बायतु के बीच हुआ। इसमें नगोणी धतरवालों की ढाणी बायतु टीम विजेता रही। विजेता टीम व कप्तान मंजूर अली को जोगाराम कड़वासरा द्वारा 11 हजार नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को महावीर जीनगर द्वारा 51 सौ नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमलेश, दिलीप, महेश, गंगाराम, गणपत काकड़, जोगाराम कड़वासरा, महावीर जीनगर, विजय मायला, शौकत सोलंकी उपस्थित रहे। Thanks, Khati Groups news.
Khati Group is News Website , Hindi news (हिंदी समाचार) , Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and New articles related to Google Adsense, Google Account Opening, , New Email Accout, Twitter Account , e.t.c.and other Construction.