Skip to main content

Posts

Showing posts with the label News 03/09/2020

खेल : बायतु के खेमा बाबा क्रिकेट कप प्रतियोगिता रॉयल क्लब को हराकर एनडीकेडी टीम जीती

  खेमा बाबा क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मैच नगोणी धतरवालों की ढाणी बायतु व रॉयल क्लब बायतु के बीच हुआ। इसमें नगोणी धतरवालों की ढाणी बायतु टीम विजेता रही। विजेता टीम व कप्तान मंजूर अली को जोगाराम कड़वासरा द्वारा 11 हजार नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को महावीर जीनगर द्वारा 51 सौ नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमलेश, दिलीप, महेश, गंगाराम, गणपत काकड़, जोगाराम कड़वासरा, महावीर जीनगर, विजय मायला, शौकत सोलंकी उपस्थित रहे। Thanks,  Khati Groups news. 

5 माह बाद 21 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल,22 मार्च से देशभर में बंद है स्कूल-काॅलेज और काेचिंग क्लासेस

  काेराेना संकट के चलते पांच माह से बंद सरकारी और निजी स्कूलों काे खाेलने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 वीं तक की स्कूलें खुलेगी। हालांकि इससे के लिए बच्चों को पाबंद नहीं किया गया है कि उन्हें स्कूल जाना ही है। बच्चे स्वेच्छा से स्कूल जा सकेंगे। इसके लिए बच्चों को परिजनों से लिखित सहमति पत्र देना होगा। इसके बाद बच्चे स्कूल जा सकेंगे। फिलहाल अनलॉक-4 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए यह छूट दी गई है। बाड़मेर जिलेभर में निजी व सरकारी दोनों तरह की स्कूलें खुल सकेगी। बच्चों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करनी होगी। स्कूल में भी सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए गृह विभाग के आदेश के बाद अब प्रदेश में 30 सितम्बर तक की अवधि के लिए अनलॉक-4 के नवीनतम निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के मुताबिक नवीनतम निर्देशों के अनुसार सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थाएं आदि 30 सितम्बर, 2020 तक बंद रहेगी। 21 सितम्बर से केवल कंटोनमेंट जोन के बाहर की कक्षा 9 से...