खेमा बाबा क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मैच नगोणी धतरवालों की ढाणी बायतु व रॉयल क्लब बायतु के बीच हुआ। इसमें नगोणी धतरवालों की ढाणी बायतु टीम विजेता रही।
विजेता टीम व कप्तान मंजूर अली को जोगाराम कड़वासरा द्वारा 11 हजार नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को महावीर जीनगर द्वारा 51 सौ नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमलेश, दिलीप, महेश, गंगाराम, गणपत काकड़, जोगाराम कड़वासरा, महावीर जीनगर, विजय मायला, शौकत सोलंकी उपस्थित रहे।
Thanks,
Khati Groups news.
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.