Skip to main content

Posts

Showing posts with the label News 02/09/2020

मिनी गोवा के नाम से जाने वाला राजस्थान के बाड़मेर का प्रसिद्ध गाँव रेडाणा में कल 1 सितम्बर क दिन कार पलट गयी और उसमे सवार 7 लोग घायल हो गए |

मिनी गोवा के नाम से जाने वाला  राजस्थान के बाड़मेर का प्रसिद्ध गाँव रेडाणा में कल  कहे जाने 1 सितम्बर के  दिन कार पलट गयी और उसमे सवार 7 लोग घायल हो गए हे    बालोतरा से रेडाणा रण घूमने जा रहे एक परिवार की कार नागाणा थानांतर्गत सुरताणियों की ढाणी स्थित जय नागाणाराय होटल के पास तीन पहिया टैक्सी से टकरा गई। सड़क हादसे में कार सवार एक महिला व पुरुष के साथ तीन बच्चे व टैक्सी में सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वही एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया। नागाणा एसएचओ बलदेवराम ने बताया कि बालोतरा निवासी एक परिवार कार में सवार होकर रेडाणा रण घूमने जा रहे थे। इस दौरान सुरताणियों की ढाणी स्थित जय नागाणाराय होटल के आगे अचानक सामने से आ रही तीन पहिया टैक्सी से टकरा गई। सड़क हादसे में कार सवार हेमंत मेहता पुत्र लालचंद मेहता, राजल देवी पत्नी हेमंत मेहता, उसके तीन बच्चे ऋषभ, रिद्धि व रिशा और टैक्सी में सवार गोरखनाथ पुत्र पारसनाथ व खेतपुरी पुत्र तगपुरी निवासी बाड़मेर घायल हो गए। जानकारी...

बाड़मेर में मंगलवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए & Country in 78,357 no's New patient

  बाड़मेर में मंगलवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए। इनमें 17 बाड़मेर और 22 बालोतरा में है। कोराना रोगियों की संख्या 2529 हो गई है। जबकि अब बाड़मेर में सिर्फ 424 मरीज ही सक्रिय है, जबकि 2065 लोग ठीक होकर घर लौट गए। बाड़मेर में मंगलवार को 361 नए कोरोना सैंपल लिए गए। अब कुल सैंपल की संख्या 51389 हो गई है। अब तक 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गडरारोड व आईटीआई कोविड सेंटर में 48, जिला अस्पताल में 30, जिला कारागृह में 117, नाकोड़ा रोड बालोतरा में 18, असाड़ा रोड बालोतरा में 35, समदड़ी में 42, चौहटन में 3, नागाणा में 25 कोरोना मरीज भर्ती है। बाड़मेर में 352 कंटेंमेंट जोन बनाए गए, जिसमें सिर्फ 29 जोन सक्रिय है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 78,357 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 37.69 लाख के पार भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है. सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 78,357 नए मामले सामने आए हैं| इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37.69 लाख के पार हो गई. आंकड़ों के मुताबिक अब त...

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, अधीनस्थ स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब धनाऊ में हुए वॉलीबॉल मैच

  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के अधीनस्थ स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब धनाऊ द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर वॉलीबॉल मैचों का आयोजन किया गया। यूथ क्लब अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार धनाऊ ब्लॉक मुख्यालय पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित वॉलीबॉल मैचों के फाइनल मैच सुभाष क्लब ने जीत लिया। फाइनल मैच आजाद क्लब व सुभाष क्लब के बीच खेला गया। इसमें सुभाष क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल के सेट जीते। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरीश सारण, धनदेव बोस, गजेंद्र सोनी, हितेश गढ़वीर, खेताराम जाखड़, हसन खान, राजेश बारूपाल, वकील खान, जयदेव सारण, उत्तम जोगेश, अश्विन चौधरी, जगदीश चोटिया, रमेश चोटिया, विजय जांगिड़, श्रवण जांगिड़ सहित कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।

कामगारों को कोविड बचाव प्रशिक्षण देकर दिए सैनेटाइजर किट, किट से गरीब लोगो को मिलेगा सहारा

  किट से गरीब लोगो को मिलेगा सहारा  ,  साढ़े सोलह हजार महिला हस्तशिल्पियों के लिया चलाया सुरक्षित कारीगर-सुरक्षित कारोबार अभियान  वीजन स्प्रिंग इंडिया व हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् की अाेर से ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सहयोग से बाड़मेर जिले में सुरक्षित कारीगर–सुरक्षित कारोबार, अभियान के तहत महिला दस्तकारों को कोविड बचाव प्रशिक्षण देकर एवं सैनेटाइजर किट वितरित कर सशक्त किया गया। संस्थान अध्यक्ष एवं फैशन डिजायनर रुमा देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के 81 गांवों में साेलह हजार पांच साै हस्तशिल्प व कुटीर उद्योग से जुड़ी महिला दस्तकारों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण देकर निशुल्क सैनेटाइजर किट वितरित कर जागरूक करने का कार्य किया गया है। इस कार्यक्रम में वीजन स्प्रिंग इंडिया की प्रशिक्षित टीम द्वारा कोरोना बचाव प्रशिक्षण के तहत साेशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क बांधने-खोलने व धोने, हाथ धोने, की जानकारी दी गई। ईपीसीएच के जनरल डायरेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि हस्तशिल्पियों को कोविड से बचाव करते हुए कारोबार को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण प्रदान...

कोर्ट ने 11 साल बाद 10 लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा, PAK से आए थे बारूद-हथियार,

बाड़मेर की पुलिस ने दबोच लिया  पाकिस्तान से आए बारूद और हथियारों के मामले में कोर्ट ने 11 साल बाद बड़ा फैसला सुनाते हुए 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दरअसल, राजस्थान से लगती पाकिस्तान सीमा से सितंबर 2009 में आरडीएक्स हथियारों सहित बड़ा जखीरा बरामद हुआ था. इन हथियारों को भारत में दहशत फैलाने के लिए भेजा गया था. लेकिन उससे पहले ही खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एजेंसियों ने तस्करों को 15 किलो आरडीएक्स, 12 विदेशी पिस्टल और 1000 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.  इस मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 2009 में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सख्ती के बाद पाकिस्तान ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए राजस्थान की सीमा को चुना था. इसी सीमा से भारी मात्रा में बारूद और हथियार भारत भेजे गए थे. बताया जा रहा था कि ये बारूद और हथियार पंजाब के आतंकवादी ग्रुप बब्बर खालसा को सप्लाई होने थे. लेकिन उससे पहले ही भारत की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने बाड़मेर में इस जखीरे को जिला मुख...

आज होगा खुलकर सामना होगा रिया चकर्वर्ती का ED से , आज सुशांत की फैमिली के वकील करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

 सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, कुक नीरज वगैरह से पूछताछ कर रही है। ड्रग चैट्स वायरल होने के बाद इस केस में NCB की जांच भी शुरू हो चुकी है। अब शौविक के चैट्स सामने आए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई के साथ ही ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। एक तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और ड्रग डीलर्स के बीच के रिश्तों को खंगाल रहा है। दूसरी तरफ सीबीआई ने भी मंगलवार को रिया के पैरंट्स से पूछताछ की जबकि ईडी ने रिया के फ्रेंड और होटल मालिक गौरव आर्या से ड्रग चैट पर पूछताछ की। जानें, सुशांत केस के अब तक के सभी अपडेट्स बुधवार शाम प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे सुशांत की फैमिली के वकील सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील विकास सिंह बुधवार शाम को मीडिया से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि केस और उनकी फैमिली के पक्ष में काफी अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिसपर उनका पक्ष रखा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फैमिली ...