आज होगा खुलकर सामना होगा रिया चकर्वर्ती का ED से , आज सुशांत की फैमिली के वकील करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, कुक नीरज वगैरह से पूछताछ कर रही है। ड्रग चैट्स वायरल होने के बाद इस केस में NCB की जांच भी शुरू हो चुकी है। अब शौविक के चैट्स सामने आए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई के साथ ही ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। एक तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और ड्रग डीलर्स के बीच के रिश्तों को खंगाल रहा है। दूसरी तरफ सीबीआई ने भी मंगलवार को रिया के पैरंट्स से पूछताछ की जबकि ईडी ने रिया के फ्रेंड और होटल मालिक गौरव आर्या से ड्रग चैट पर पूछताछ की। जानें, सुशांत केस के अब तक के सभी अपडेट्स
बुधवार शाम प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे सुशांत की फैमिली के वकील
सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील विकास सिंह बुधवार शाम को मीडिया से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि केस और उनकी फैमिली के पक्ष में काफी अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिसपर उनका पक्ष रखा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फैमिली की एफआईआर का ड्रग ऐंगल से कोई लेना देना नहीं है और न ही वे इस पर जोर दे रहे हैं।
कथित ड्रग पेडलर के पास से जब्त हुए 9.55 लाख रुपये
सुशांत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी की हिरासत में कथित ड्रग पेडलर जैद को लिया गया है। सूत्रों की मानें तो आरोपी ड्रग पेडलर के पास से एनसीबी ने 9.55 लाख रुपये कैस भी बरामद किया है।
मुंबई पुलिस ने लीक किया कॉल डेटा, सीबीआई करेगी जांच
सुशांत केस में सीबीआई की टीम को शक है कि मुंबई पुलिस ने शुरू से ही इस केस को कमजोर करने का काम किया। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को शक है कि मुंबई पुलिस ने ही केस के कॉल डेटा को लीक किया था। सीबीआई अभी तक मुंबई पुलिस के डीसीपी सहित 2 अधिकारियों से पूछताछ भी कर चुकी है।
Thanks,
Khati Groups News
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.