Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Barmer

बाड़मेर कलक्टर ने कलक्ट्रेट परिसर में निकाला झाड़ू, स्वच्छता को अपनाने का आह्वान

नगर परिषद की ओर से बुधवार सुबह जिला कलक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता पखवाड़े का आगाज किया गया। जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपखंड अधिकारी समुन्द्रसिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, नगर परिषद के कार्मिको तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले अभियान के तहत सार्वजनिक जगहों पर पड़े कचरे को हटाकर सफाई की जाएगी। जिसके लिए कार्य योजना भी बनाई गई है। स्वच्छता अभियान बुधवार को शुरू किया गया है, जो आने वाली 15 दिसंबर तक चलेगा। इस स्वच्छता अभियान के तहत शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। सड़कों और गलियों से हटाया जाएगा कचरा स्वच्छता अभियान को सही तरीके से चलाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। सड़कों, गलियों, कचरा सामग्री, कबाड़, मलबा, सड़कों के किनारों और सार्वजनिक जगहों पर पड़े कचरे की सफाई की जाएगी। जहां से कचरे के ढेर को हटाया जाएगा और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा। स्वच्छता रैली के साथ कई कार्यक्रम आयुक्त न...

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, बाड़मेर में ठंड का इंतजार

बाड़मेर. थार को अभी सर्दी का इंतजार है। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पडऩे लगी है। अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे जा चुका है। लेकिन बाड़मेर में अब भी रात का पारा 14 डिग्री के ऊपर चल रहा है। वहीं अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री से अधिक होने के कारण सर्दी का असर अधिक नहीं है। अलसुबह और रात को ही सर्दी का कुछ असर है। पूरे दिन में गर्म कपड़ों की कहीं जरूरत नहीं है। दिन की तेज धूप से कई बार बचने की जरूरत भी पड़ रही है। प्रदेश में काफी दिनों से सर्दी बढ़ती जा रही है। लेकिन बाड़मेर में नवम्बर के आखिरी में भी अभी सर्दी का जोर नजर नहीं आ रहा है। इस सीजन में रात का पारा जरूर बार 13 डिग्री के पास आया था। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से रात में तापमान फिर से बढ़ा है। इसके कारण रात में भी सर्दी का कोई असर नहीं दिखता है। तापमान और बढऩे के संकेत मौसम विभाग की मानें तो अगले सात दिनों तक दिन में आसमान साफ रहने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं रात का पारा भी कुछ चढ़ सकता है। देखा जाए तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री के भी ऊपर जा सकता है। वहीं रात का तापमान भी 14-15 डिग्री के बीच...

शादी में बज रहा था डीजे, चोरों ने कर दिए हाथ साफ

सिणधरी बाड़मेर. सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के मोतीसरा गांव में शनिवार देर रात एक साथ नौ ढाणियों में चोरी हो गई। चोरों ने सोना चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ली। वहीं चोर एक ढाणी से एक मोटरसाइकिल भी उठा कर ले गए। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची व घटना का मौका मुआयना किया। यह भी पढ़ें: नए व पुराने नियमों के मकड़जाल में उलझी प्रदेश की शिक्षा पुलिस के अनुसार मोतीसरा ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक ढाणी में शादी होने के कारण घरों के सभी सदस्यों के शादी में जाने के बाद चोरों ने देर रात एक साथ 9 ढाणियों के अंदर ताले तोड़ कर नकदी व गहने चुराए। पुलिस के अनुसार प्रार्थी राजूराम पुत्र भैराराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शनिवार शाम सभी सदस्य शादी समारोह में चले गए तो पीछे रात के समय किसी अज्ञात चोर ने ढाणियों में घुसकर सोने-चांदी के गहने व नकदी चुरा लिए। यह भी पढ़ें: शादी के के बाद सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती, घर से भागे, की खुदकुशी इन नौ ढाणियों में चोरों ने किए हाथ साफ पुलिस के अनुसार राजूराम पुत्र भैराराम की ढाणी से 4 तोला सोना 28 हजार नगद रुपए, देवाराम पुत्र कासुराम की ढाणी से 5 ...

नए व पुराने नियमों के मकड़जाल में उलझी प्रदेश की ​शिक्षा

  दिलीप दवे बाड़मेर. शिक्षा विभाग में बंपर तबादलों व स्कूल क्रमोन्नति के आदेशों के बीच पिछले दो सत्रों से वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याताओं की डीपीसी विभागीय प्रोन्नति समिति नहीं होने से रिक्त पदों का गणित बिगड़ गया है। इसके पीछे नए व पुराने नियम को लेकर उलझन है। स्थिति यह है कि राज्य स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा के करीब एक लाख से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के हाल ज्यादा खराब हैं। यह भी पढ़ें: ऊंट की चाल पता ना घोडे़ के कदम और कह रहे खेलों शतरंंज इसका खमियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है। स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आठ दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है। सवाल है कि बिना पढ़ाई बच्चे परीक्षाएं कैसे देंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद भी चेहरे पर हंसी, हाथ हिला अ भिनंदन यह है प्रावधान शिक्षा विभाग में प्रति वर्ष रिक्त होने वाले पदों के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से व 50 फीसदी पद विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) से भरने का प्रावधान है। लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ...

ऊंट की चाल पता ना घोडे़ के कदम और कह रहे खेलों शतरंंज

दिलीप दवे बाड़मेर. स्कूली बच्चों को ऑनलाइन स्क्रीन तथा गेम के भंवरजाल से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने चेस इन स्कूल की शुरुआत तो कर दी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि विद्यालयों में शतरंज की चौसर कैसे बिछेगी। न तो बच्चों को शतरंज खेलना आता है और न ही शारीरिक शिक्षक इस खेल में पारंगत हैं। ऐसे में बिना प्रशिक्षण ही 19 नवम्बर से चेस इन स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी। यह भी पढ़ें: आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य ऑनलाइन शिक्षा के चलन के बाद बच्चों का स्क्रीन टाइम बढ़ा है। ऑनलाइन गेम के भंवरजाल में बच्चों के तनाव में भी बढ़ोतरी हो रही है। बच्चों को मानसिक पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की सरकारी स्कूलों में शतरंज खेल की शुरुआत की है। हाल ही में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर से इसकी विधिवत शुरुआत की है। इसमें बच्चे पढ़ाई के साथ द्यशहद्य और द्यमातद्य के खेल में भी पारंगत हो सकेंगे। अधिकांश सरकारी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक नहीं है। अन्य स्टाफ को भी शतरंज की एबीसीडी पता नहीं है। ऐसे में योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर अभी संशय बना हुआ है।...

#refinery...रिफाइनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्ज्वल - मुख्यमंत्री

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ की लागत की नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है और इसके साथ पीसीपीईआर की स्थापना से लाखों रोजगार अवसर पैदा होंगे। गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में जिस नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, उस का कार्य शीघ्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हम चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं।जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, प्रधान जेठी देवी, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनि पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मतदान दिवस 25 को कर्मचारियों के लिए संवैतनिक अवकाश...

सांप के लिए नहीं एक अदद आवास के लिए बनी बीन, हर कोई कौतुहल से रहा देखता

बाड़मेर पत्रिका. सांप के साथ बीन बजा कर प्रदर्शन करने वाले कालबेलियां परिवार के लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर बाड़मेर पर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर पर छत देने की मांग को लेकर बीन बजाई। इस दौरान कौतुहल वश लोग एकत्र हुए तो माजरा पता चला जिसके बाद लोगों में दिनभर चर्चा रही। यह भी पढ़ें: आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य दरअसर जिले के समदड़ी के बामसीन के कालबेलिया समाज के 51 परिवारों को पीएम आवास स्वीकृत होने के बाद जमीन नहीं होने की समस्या लेकर लोग कलक्टर के पास पहुंचे। बीन बजाकर जमीन आवंटन की मांग की। ज्ञापन में बताया कि समाज के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और अपना गुजारा बीन बजाकर करते है। बामसीन में वर्तमान में करीब डेढ़ सौ परिवार गोचर भूमि पर रहने को मजबूर है। पीएम आवास तो स्वीकृत हो गया, लेकिन भूमिहीन होने के कारण आवास कैसे बनाएं। इसलिए कलक्टर के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जमीन आवंटन की मांग की। कलक्टर ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। इधर, कर्मचारियों ने धरना देकर किया प्रदर्शन- कलक्टर ने उपस्थिति रजिस्...

कलक्टर ने दिखाई आंख तो कर्मचारी हुए नाराज, काम रोक बैठे धरने पर

बाड़मेर पत्रिका. कलक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर जहां कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को आंख दिखाने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने उल्टे कलक्टर की इस कार्यवाही का विरोध दर्ज करवाते हुए काम रोक दिया। सोमवार सुबह हुए इस घटनाक्रम से कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल हो गया। काफी देर बाद मामला सुलझा। यह भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों के 70 लाख बच्चे तरस रहे यूनिफाॅर्म को हुआ यों कि कलक्टर लोकबंधु यादव ने सुबह ड्युटी समय जांच करने के लिए हाजिरी रजिस्टर मंगवाकर अपने पास रख लिए। कर्मचारियों को इसका पता चलते ही वे एकत्रित हो गए और अतिरिक्त जिला कलक्टर के सामने ऐतराज जता दिया कि यह ठीक नहीं है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस मामले में कर्मचारियों का पक्ष रखा लेकिन जिला कलक्टर ने एक्शन लेने की बात कही। इस पर कर्मचारी कलेक्ट्रेट में गेट पर आ गए और बाहर धरने पर बैठ गए। यकायक कर्मचारियों के कलेक्ट्रेट के सामने हुए इस प्रदर्शन ने होचपोच की स्थिति ला दी। इसके बाद कर्मचारियों और कलक्टर के बीच में वार्ता का दौर चला। कर्मचारियों का तर्क था कि वे शनिवार-रविवार को भी काम करते है। जब भी अधिकारियों का आदेश होता ह...

राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में बाड़मेर रखेगा अपनी अलग पहचान कायम

बाड़मेर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी तैयारी शिविर में गुरुवार को अनेक गतिविधियों का आयोजन हुआ। सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि राज्य मुख्यालय निर्देशानुसार 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन 4 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित की जाएगी जिसमें देश व विदेश से 35000 स्काउट गाइड भाग लेंगे, जिसकी जिला स्तर पर 4 दिवसीय तैयारी को लेकर शिविर के तृतीय दिवस प्रभात फेरी, व्यायाम व शिविर निरीक्षण किया गया। यह भी पढ़ें: माता-पिता का उठा साया तो सात बहनों की मदद को उठे हा थ, लाखों की सहायता हीरानाथ गोस्वामी सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर ने ध्वजारोहण कर शिविर निरीक्षण किया। गोस्वामी ने अपने पुरानी जम्बुरियों के अनुभव बांटते हुए बाड़मेर स्काउट टीम से अपेक्षा की कि हर जम्बूरी में बाड़मेर के स्काउट गाइड केम्प क्राफ्ट की अलग पहचान है जिसे वे अब भी कायम रखेंगे। लक्ष्मी नारायण जोशी, आदर्श किशोर जानी व जलाल राम भील प्रधानाचार्य राउमावि बांदरा ने भी शिविर का अवलोकन किया। संचालन लीडर ट...

खेल में हम बहुत कुछ सीखते

बाड़मेर. खेल में हम बहुत कुछ सीखते हैं। हार-जीत का सामना करना, जीतने वाले का दिल से सम्मान करना, जीत के लिए सतत प्रयास, निरंतर अभ्यास करना चाहिए। उक्त उद्गार कृष्ण सिंह राणीगांव जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने शहर के द मॉडर्न स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग व पिस्टल राइफल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। विजेता टीमों को डीईओ राणीगांव व प्रिंसिपल नवनीत्त पचौरी ने शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए। यह भी पढ़ें: #uchaiya movie बड़जात्या की फिल्म में चमका बाड़मेर का सितारा, ऊंचाई की उड़ान में दिया साथ| रोलर स्केटिंग के संयोजक हंसराज सोनी ने बताया कि नौ टीमों के पच्चीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें द मॉडर्न स्कूल के सृजन तोमर ने प्रथम, हितपाल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1000 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में माॅडर्न स्कूल के हितपालसिंह प्रथम, डीपीएस के मौनिक मूंदडा द्वितीय एवं मॉडर्न स्कूल के हिमांशु सियोल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2000 मीटर क्वाड स्केट्स रोड रेस में डीपीएस के बृजपाल प्रथम स्थान पर रहें । 2000 मीटर इन लाइन रोड रेस में ब...

माता-पिता का उठा साया तो सात बहनों की मदद को उठे हा​थ, लाखों की सहायता

सिणधरी बाड़मेर. सिणधरी कस्बे में तीन दिन पहले दिल को झकझोर देने वाले सड़क हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए आम से खास तक दिल खोलकर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। बीते महज तीन दिन में मदद को उठे हजारों हाथों से लाखों की सहयोग राशि पीड़ित परिवार की सहायतार्थ इकठ्ठी कर दी गई है। बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में गुड़ामालानी क्षेत्र के मालपुरा निवासी खेताराम और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। अब तक कई सेवाभावी समूह, संस्थान और व्यक्तियों ने पीड़ित परिवार की लाखों रुपए की मदद सहित खाद्यान्न व अन्य सामग्री राहत स्वरूप सौंपी है। यह भी पढ़ें: अब एक ओर कांग्रेसी नेता ने अशोक गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा ये आए आगे - बुधवार को क्षेत्र के युवा उद्यमी टीकमाराम पटेल पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एकमुश्त 51 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी। इसी तरह लूणसिंह झाला ने एकमुश्त चालीस हजार का आर्थिक सहयोग किया। बीते तीन दिन में कई भामाशाहों ने म़ृतक खेताराम भील के घर पहुंच कर आर्थिक सहित खाद्यान्न का सहयोग किया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मालपुरा के उपसरपंच पीराराम नागेल ने पीड़ित पर...

अब तो वादा पूरा कर लो सरकार?

  बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 70 लाख बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म मिलने के चक्कर में दो साल से इंतजार करना पड़ रहा है। कभी यूनिफॉर्म का रंग बदला तो कभी राशि बढ़ी लेकिन यूनिफॉर्म नहीं मिली। अब सरकार ने यूनिफाॅर्म की सिलाई राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में डालने को लेकर प्रक्रिया शुरू की है। बावजूद इसके अब तक यूनिफॉर्म का कहीं अता-पता भी नहीं है जबकि यह दूसरा सत्र भी समाप्ति की ओर जा रहा है। यह भी पढ़ें: प्रदेश की बजट 2021 की घोषणा के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत करीब 70 लाख बच्चों को दो यूनिफॉर्म निशुल्क देने की घोषणा की थी। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने को लेकर सरकार ने पहले यूनिफाॅर्म बना कर बच्चों को देने का ऐलान किया लेकिन राशि कम होने की िस्थति में किसी भी फर्म ने रुचि नहीं दिखाई। इस पर सरकार ने दुबारा संशोधन किया और सिलाई राशि बच्चों के बैंक खाते में डालने के निर्देश दिए। अब निर्णय किया कि दो यूनिफॉर्म के लिए कम्पनी को 540 रुपए सरकारी देगी और कम्पनी बच्चों को कपड़ा उपलब्ध करवाएगी। यह भी पढ़ें: आड...

पूर्व सैनिक भर्ती मामले को लेकर मानवेन्द्र व हरीश आमने-सामने

विभाजनकारी फैला रहे अफवाह: मानवेन्द्र बाड़मेर. सरकारी नौकरी में ओबीसी वर्ग के आरक्षित कोटे में अन्य को नौकरी दिए जाने पर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रङ्क्षसह ने इसे अफवाह करार देते हुए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दुष्प्रचार से सैनिक वर्ग में भ्रांति फैलने का आरोप लगाया है। मानवेन्द्रङ्क्षसह ने आंकड़े देते हुए उल्लेख किया कि 5 प्रतिशत पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण है लेकिन 2.63 फीसदी को ही नियुक्तियां मिल रही है, शेष अन्य कोटे से नौकरी पा रहे हैं। उन्होंने सैनिक की कोई जाति,वर्ग,भेद नहीं होने का लिखा है। उन्होंने लिखा कि गलत आंकड़ों से खराब माहौल बनाया गया तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर लिखा कि कुछ लोग सैनिकों का बंटवारा वर्गों में करना चाहते है। इससे देश को खतरा है। विभाजनकारी अफवाह फैलाने वाले अभियान को राष्ट्रीय सुरक्षा की ²ष्टि से देखा जाए। मानवेन्द्र अन्य राज्यों में संघर्ष करें: हरीश बाड़मेर . मेरे को समझ में आई,वो मैने समझा दिया। किसी को इससे बेहतर पक्ष मालूम हों तो मुझे आकर बताएं। मानवेन्द्रङ्क्षसह ने पत्र लिखा है तो वो आकर ...

अब एक और कांग्रेसी नेता ने अशोक गहलोत के ​खिलाफ खोला मोर्चा

बायतु (बाड़मेर) कांग्रेस के कद्दावर नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी पिछले दो दिन से ओबीसी आरक्षण को डेफर किए जाने से मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर सब परिस्थितियां अनुकूल हो जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केबिनेट की बैठक में इसको डेफर कर दिया, जो प्रदेश की आधी से ज्यादा आबादी के साथ सीधे तौर पर धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे चाहे चुनाव जीत जाए या हार जाए, लेकिन मरते दम तक इन लाखों युवाओं के भविष्य को लेकर ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक करीबी मंत्री जो कि चुनकर तो नहीं आए हैं, लेकिन सीएम के नाक का सवाल होने से वो मुझे फोन कर कहते हैं कि जब लोग मेहरानगढ़ का हादसा भूल गए तो आप क्यों ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर मुद्दा बना रहे हो ? हरीश चौधरी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक ओबीसी आरक्षण के इस मुद्दे के लिए लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। विधायक हरीश चौधरी अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीधे तौर पर निशाने पर ले रहे हैं।...

ऐसा बनाया नक्शा की पूरा गांव हो गया उल्टा, कैसे पढ़ें पूरा समाचार

भीखभारती गोस्वामी गडरारोड बाड़मेर . गडरारोड उपखंड मुख्यालय के बाड़मेर चौराहे पर तरमीम अशुद्धि के कारण दर्जनों भूखंडधारियों की खसरा संख्या एवं नक्शा अलग-अलग दर्शाए जा रहे हैं। राजस्व कर्मियों की गलती से पूरा कस्बा ही घूम गया है। इससे जिन लोगों की जमीनें मुख्य रोड पर थी वे पीछे चली गई।पीछे वाले भूखंड मुख्य सड़क मार्ग पर दिखा रहे हैं। अभी हाल ही में बाड़मेर-गडरारोड़-मुनाबाव हाइवे निर्माण के लिए नेशनल हाइवे की ओर से भूमि अवाप्ति की विज्ञप्ति जारी की गई, तब मामला जानकारी में आया। यह भी पढें: साढ़े तीन लाख छात्राएं कर रही पैदल सफर, आधे सत्र बाद भी नहीं मिली साइकिलें बाड़मेर-मुनाबाव मार्ग की तरमीम अशुद्ध नेशनल हाइवे निर्माण के लिए जारी हुए नक्शे में बाड़मेर से मुनाबाव 125 किमी पूरा सड़क मार्ग ही पटवारी नक्शे से अलग दर्शा रहा है। गडरारोड के मुख्य चौराहे पर कुछ भूखंड मुख्य सड़क पर नहीं होने पर भी नक्शे में दर्शाए जा रहे हैं। इनको आगामी समय में भू अवाप्ति व मुआवजे को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। यह भी पढें: आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य ...

आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य

  दिलीप दये . बाड़मेर. पहले तो सरकार ने ही अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में नहीं करवाई और प्रदेश से दस हजार युवाओं से अंग्रेजी मीडियम की अनिवार्यता के साथ महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर नियुक्ति के आवेदन मांगे। यह शर्त प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों के बाद स्नातक, प्री-डीएलएड और प्री-बीएड करने वाला कोई अभ्यर्थी पूरी नहीं कर पा रहा। क्योंकि दो साल पहले तक प्रदेश के किसी सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम नहीं था। इन स्कूलों की शुरुआत ही अब हुई है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश पात्रताधारी युवा रोजगार को तरस जाएंगे। यह भी पढ़ें: रिफाइनरी क्षेत्र में बवाल, वाहन फूंके प्रदेश के महात्मागांधी स्कूलों में संविदा पर लगने के लिए अभ्यर्थी की इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई जरूरी है। लेवल वन में 7140 पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि, लेवल-2 के गणित और अंग्रेजी में 2860 पदों पर भर्ती होगी। इन्हें 16 हजार 900 रुपए मानदेय दिया जाएगा। 9 साल पूरे होने पर राशि बढ़कर 29 हजार 600 हो जाएगी। लेवल-2 में इंग्लिश मीडियम से स्नातक होना जरूरी है, जबकि लेवल-1 में 12वीं या समकक्ष इंग्लिश मीडियम...

वेतन में विलंब, डिस्काॅमकर्मियों का प्रदर्शन

बाड़मेर. जोधपुर डिस्काॅम के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में विलंब करने के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री एवं उर्जा मंत्री के नाम मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन को ज्ञापन सौंपा गया। जोधपुर डिस्काॅम, संयुक्त संघष समिति के बैनर तले दर्जनों कर्मचारी दोपहर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए एवं दो माह से वेतन 1 तारीख को जमा नहीं करवाकर अनावश्यक विलंब करने को लेकर नाराजगी एवं आक्रोश जताया। कर्मचारी नेता रमेश पंवार ने बताया कि निगम प्रशासन पूरे महिने दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन को रोक रहा हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक बात हैं। कुशलाराम ने कहा कि पिछले दो माह से निगम वेतन को जानबूझकर देर से जारी किया जा रहा हैं। कर्मचारी नेता खींमकरण खींची, आईदानसिंह, नरेन्द्रसिंह, धनसिंह ने बताया कि एक तरफ निगम प्रशासन बिना किसी अवरोध के ठेकेदारों के भुगतान पारित हो रहे हैं एवं उसमें ना तो कटौती की जाती हैं और ना विलंब किया जाता हैं। लेकिन कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य भत्तों को लेकर कभी बजट तो कभी फंड के पर ना नुकर कर शोषण कर रहा हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया...

बीएसएफ वाहन एवं ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, दो जवानों की मौत, चार गंभीर घायल

चौहटन कस्बे के निकट बाड़मेर सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर गांव की सरहद में शुक्रवार रात बीएसएफ के वाहन एवं एक ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बीएसएफ के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास की ढाणियों से लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने हादसे में घायल बीएसएफ के जवानों को निजी वाहन की सहायता से चौहटन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए चार जवानों को बाड़मेर रेफर किया गया। सूचना के तत्काल बाद उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने चौहटन अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार बीएसएफ का वाहन सेड़वा से बाड़मेर की तरफ जा रहा था, बाड़मेर सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर स्टेण्ड से कुछ दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक ने बीएसएफ के वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में बीएसएफ की 83 वीं वाहिनी के जवान के. टुडू व धीरज कुमार की मौत हो गई, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। वहीं एन. सिलवास एवं कु...

बजरी को लेकर प्रदेशभर में रालोपा करेगी आंदोलन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले बालोतरा डाक बंगला के आगे चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 18वें दिन रालोपा प्रदेशाध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नेताओं व कांग्रेस सरकार पर बजरी ठेकेदार से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। कहा कांग्रेस सरकार होटल में ठहराने के बजरी माफिया ठेकेदार का अहसान उतार रही हैं, बजरी आमजन के आवश्यक हैं लेकिन राजस्थान की सरकार संवेदनहीन हैं। जिसने ठेकेदार को आमजनता को लूटने के लिए लाइसेंस दे दिया है। धरने पर बैठने की नौटंकी कर रहे राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायक सड़कों पर बैठ रहे हैं यह दुर्भाग्य हैं लेकिन यह सिर्फ आम जनता को भ्रमित करने के लिए धरने पर बैठने की नौटंकी कर रहे है। बाड़मेर जिले सहित प्रदेशभर में बजरी के नाम पर कांग्रेस नेताओं और ठेकेदार ने मिलकर भारी लूट मचा रखी है। धरने पर जोरदार प्रदर्शन कार्यकर्ता बजरी को लेकर लगातार धरने पर बैठे है। यहां पर पुखराज गर्ग के पहुंचने पर कार्यकर्ता जोश में भर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यहां पर काफी बड़ी सख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी जमा रहे। उल्लेखनीय ...

एक आदेश देने में लग गए तीन साल, 1294 पीईईओ परेशान

दिलीप दवे बाड़मेर. मात्र एक आदेश के इंतजार में प्रदेश की 1264 ग्राम पंचायतों में पीईईओ व्यवस्था अटकी हुई है। सरकार ने इन ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य तो करवा लिए लेकिन एक आदेश करने में इतना वक्त लग गया जिससे पीईईओ का अधिकार नई ग्राम पंचायतों के बड़े स्कूल के संस्था प्रधान को नहीं मिला है। जिस पर प्रशासनिक, वित्तीय व राजकीय कार्य को लेकर पुरानी ग्राम पंचायतों के चक्कर लगाना नई ग्राम पंचायतों के संस्था प्रधानों की मजबूरी बन गई है।नई ग्राम पंचायतों ने विकास की गति भले ही पकड़ ली लेकिन शिक्षा विभाग में अभी भी मंथर गति ही है, क्योंकि तीन साल बाद भी शिक्षा विभाग पीईईओ के आदेश नहीं दे पाया है। शिक्षा विभाग में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) की जिम्मेदारी दी हुई है जिसके तहत पंचायत क्षेत्र के अधीन संचालित प्रारंभिक शिक्षा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की देखरेख व समस्त जिम्मेदारी पीईईओ की होती है। जिसमें पीईईओ इन विद्यालयों के समस्त कार्मिकों का वेतन आहरण, सेवाभिलेख का रखरखाव, अवकाश प्...