बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ की लागत की नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है और इसके साथ पीसीपीईआर की स्थापना से लाखों रोजगार अवसर पैदा होंगे। गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में जिस नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, उस का कार्य शीघ्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हम चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं।जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, प्रधान जेठी देवी, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनि पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदान दिवस 25 को कर्मचारियों के लिए संवैतनिक अवकाश
बाड़मेर. श्रम विभाग राजस्थान ने एक आदेश जारी कर किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के तहत मतदान दिवस 25 के दिन सवैतनिक अवकाश की मंजूरी दी है।जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि श्रम विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार मतदान के दिन प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा/विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, को संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। ऐसे में मतदान दिवस 25 नवम्बर को अवकाश देय होगा।
source https://www.patrika.com/barmer-news/refinery-the-future-of-barmer-is-bright-due-to-the-refinery-7882946/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.