सरणू चिमनजी. सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउमावि के भवन, खेल मैदान तथा शौचालय के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन ढीली होने के कारण भवन तथा शौचालय पर लगी पानी की टंकी से टकरा रही है, ऐसे में हादसे की आशंका सता रही है। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हनुमानराम सऊ ने बताया कि कई बार लिखित में तथा यहां आयोजित कलक्टर की रात्रि चौपाल में भी इस मामले को डिस्कॉम अधिकारियों को अवगत करवाया। कलक्टर ने अधिकारियों को लाइन को विद्यालय परिसर से बाहर लगाने को कहा, लेकिन 1साल बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने सुध नहीं ली। हर बार आश्वासन ही मिला कि करवा दिया जाएगा।वर्तमान स्थिति यह है कि तार विद्यालय परिसर के ऊपर शौचालय पर लगी टंकी कोपर्श कर रहे हैं, इस वजह से बच्चों को आसपास जाने नहीं दिया जाता। कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूनमचंद चौधरी ने बताया कि विद्यालय के मुख्य परिसर से गुजरने वाली 11 केवी बिजली लाइन लूज होने से हर समय खतरा बना रहता है। फिलहाल विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है जिससे हर समय खतरा बना रहता है। हमने पहले भी लिखित जानकारी देकर अवगत कराया लेकिन आज तक इस ...
Khati Group is News Website , Hindi news (हिंदी समाचार) , Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and New articles related to Google Adsense, Google Account Opening, , New Email Accout, Twitter Account , e.t.c.and other Construction.
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.