Skip to main content

एक आदेश देने में लग गए तीन साल, 1294 पीईईओ परेशान


दिलीप दवे बाड़मेर. मात्र एक आदेश के इंतजार में प्रदेश की 1264 ग्राम पंचायतों में पीईईओ व्यवस्था अटकी हुई है। सरकार ने इन ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य तो करवा लिए लेकिन एक आदेश करने में इतना वक्त लग गया जिससे पीईईओ का अधिकार नई ग्राम पंचायतों के बड़े स्कूल के संस्था प्रधान को नहीं मिला है। जिस पर प्रशासनिक, वित्तीय व राजकीय कार्य को लेकर पुरानी ग्राम पंचायतों के चक्कर लगाना नई ग्राम पंचायतों के संस्था प्रधानों की मजबूरी बन गई है।नई ग्राम पंचायतों ने विकास की गति भले ही पकड़ ली लेकिन शिक्षा विभाग में अभी भी मंथर गति ही है, क्योंकि तीन साल बाद भी शिक्षा विभाग पीईईओ के आदेश नहीं दे पाया है। शिक्षा विभाग में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) की जिम्मेदारी दी हुई है जिसके तहत पंचायत क्षेत्र के अधीन संचालित प्रारंभिक शिक्षा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की देखरेख व समस्त जिम्मेदारी पीईईओ की होती है। जिसमें पीईईओ इन विद्यालयों के समस्त कार्मिकों का वेतन आहरण, सेवाभिलेख का रखरखाव, अवकाश प्रकरण सहित विद्यालय अवलोकन, निरीक्षण, एमडीएम, पाठ्यपुस्तकों व अन्य सभी प्रकार की डाक व सूचनाएं आदि कार्य करता है। खास बात यह है कि ग्रामीण विकास व पंचायतीराज सहित सभी विभागों में नए पुनर्गठन के हिसाब से बजट व अन्य सभी गतिविधियों हो रही है लेकिन शिक्षा विभाग पुराने ढर्रे से ही पीईईओ व्यवस्था किए हुए हैं। इस पर 1264 पीईईओ दो-दो ग्राम पंचायत क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बाड़मेर जिले में कुल 689 ग्राम पंचायतें है लेकिन शिक्षा विभाग में अभी भी 489 पीईईओ है जबकि प्रदेश में 11152 ग्राम पंचायतें हैं जबकि पीईईओ 9888 ही है।

यह भी पढ़ें: sराजस्थान में 716 विद्यालय स्मार्ट स्कूल बनेंगे |716

बेहतरनी पर्यवेक्षक नहीं हो पाता - पंचायत पुनर्गठन के बाद नई पंचायतों के हिसाब से पीईईओ की व्यवस्था नहीं होने के कारण एक ग्राम पंचायत से अलग होकर के नई बनी ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी निभाने के कारण पीईईओ के पास कार्यभार बढ़ जाता है। जिसके चलते बेहतरीन पर्यवेक्षण नहीं हो पाता है।कम होगा कार्यभार तो बेहतरीन होगी व्यवस्था - शिक्षा विभाग में नई ग्राम पंचायतों के हिसाब से पीईईओ की व्यवस्था भी अतिशीघ्र शुरू की जाए जिससे कार्यभार कम होने के कारण बेहतरीन संचालन हो पाएगा। वहीं एक से अधिक ग्राम पंचायतों की देखरेख कर रहे पीईईओ को भी इससे निजात मिल पाएगी। - बसंत कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा बाड़मेर

यह भी पढ़ें: पाक बॉर्डर के पास खेलों का महाकुंभ, 108

उच्च स्तर का मामला- पीईईओ व्यवस्था उच्च स्तर का मामला है। हम वर्तमान में जो िस्थति है उसके अनुरूप बेहतर व्यवस्था का प्रयास कर रहे हैं। नई ग्राम पंचायतों में पीईईओ व्यवस्था अब तक नहीं है।- राजन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेरपीईईओ की स्थिति

ग्राम पंचायत बाड़मेर में प्रदेश मेंपुनर्गठन से पूर्व

489 9888

नई बनी 200 1264

अब कुल 689 11152

प्रदेश के जिलों में बनी नई ग्राम पंचायतें

अजमेर 28 अलवर 66

बांसवाड़ा 74 बारां 10

बाड़मेर 200 भरतपुर 30

भीलवाड़ा 13 बीकानेर 62

बूंदी 01 चित्तौडगढ़ 09

चूरू 42धौलपुर 18

दौसा 38डूंगरपुर 62

गंगानगर 04हनुमानगढ़ 18

जयपुर 53,जैसलमेर 29

झालावाड़ 02जालौर 30

झुंझुनूं 14जोधपुर 161

करौली 14कोटा 03

नागौर 24पाली 20

प्रतापगढ़ 63राजसमंद 07

सवाई माधो. 28सीकर 30

सिरोही 07टोंक 06

उदयपुर 101कुल 1264



source https://www.patrika.com/barmer-news/it-took-three-years-to-place-an-order-1294-peeo-upset-7829567/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU