Skip to main content

माता-पिता का उठा साया तो सात बहनों की मदद को उठे हा​थ, लाखों की सहायता


सिणधरी बाड़मेर. सिणधरी कस्बे में तीन दिन पहले दिल को झकझोर देने वाले सड़क हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए आम से खास तक दिल खोलकर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। बीते महज तीन दिन में मदद को उठे हजारों हाथों से लाखों की सहयोग राशि पीड़ित परिवार की सहायतार्थ इकठ्ठी कर दी गई है। बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में गुड़ामालानी क्षेत्र के मालपुरा निवासी खेताराम और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। अब तक कई सेवाभावी समूह, संस्थान और व्यक्तियों ने पीड़ित परिवार की लाखों रुपए की मदद सहित खाद्यान्न व अन्य सामग्री राहत स्वरूप सौंपी है।

यह भी पढ़ें: अब एक ओर कांग्रेसी नेता ने अशोक गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा

ये आए आगे- बुधवार को क्षेत्र के युवा उद्यमी टीकमाराम पटेल पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एकमुश्त 51 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी। इसी तरह लूणसिंह झाला ने एकमुश्त चालीस हजार का आर्थिक सहयोग किया। बीते तीन दिन में कई भामाशाहों ने म़ृतक खेताराम भील के घर पहुंच कर आर्थिक सहित खाद्यान्न का सहयोग किया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मालपुरा के उपसरपंच पीराराम नागेल ने पीड़ित परिवार की बड़ी बच्चियों की शादी का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली। पूर्व सरपंच दमाराम सरवन, मूलाराम ढाका सहित स्थानीय लोग इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो कर हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिला रहे है।

यह भी पढ़ें: -iसात बहनों के सिर से उठा माता-पिता का साया, इकलौता भाई लड़ रहा जिंदगी से जंग

सबकी दुआएं, शीघ्र स्वस्थ हो बेटा- हादसे में घायल 7 बहिनों का इकलौता भाई अब भी जोधपुर के अस्पताल में उपचाराधीन है। सातों ही बहनें एक तरफ अपने माता पिता के खो ने का गम नहीं भूला रही है तो दूसरी तरफ उपचाराधीन भाई को देखने के लिए लालायित है। न केवल परिवार बल्कि हर कोई घायल चार वर्षीय मासूम के शीघ्र स्वस्थ हो कर घर लौटने की कामना कर रहा है। घर में छाए मातम और गमगीन माहौल के बीच सात बहनों का इकलौता भाई ही एक मात्र चिराग है।



source https://www.patrika.com/barmer-news/parents-raised-their-hands-to-help-seven-sisters-help-of-lakhs-7871998/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU