Skip to main content

ऐसा बनाया नक्शा की पूरा गांव हो गया उल्टा, कैसे पढ़ें पूरा समाचार


भीखभारती गोस्वामी गडरारोड बाड़मेर. गडरारोड उपखंड मुख्यालय के बाड़मेर चौराहे पर तरमीम अशुद्धि के कारण दर्जनों भूखंडधारियों की खसरा संख्या एवं नक्शा अलग-अलग दर्शाए जा रहे हैं। राजस्व कर्मियों की गलती से पूरा कस्बा ही घूम गया है। इससे जिन लोगों की जमीनें मुख्य रोड पर थी वे पीछे चली गई।पीछे वाले भूखंड मुख्य सड़क मार्ग पर दिखा रहे हैं। अभी हाल ही में बाड़मेर-गडरारोड़-मुनाबाव हाइवे निर्माण के लिए नेशनल हाइवे की ओर से भूमि अवाप्ति की विज्ञप्ति जारी की गई, तब मामला जानकारी में आया।

यह भी पढें: साढ़े तीन लाख छात्राएं कर रही पैदल सफर, आधे सत्र बाद भी नहीं मिली साइकिलें

बाड़मेर-मुनाबाव मार्ग की तरमीम अशुद्ध
नेशनल हाइवे निर्माण के लिए जारी हुए नक्शे में बाड़मेर से मुनाबाव 125 किमी पूरा सड़क मार्ग ही पटवारी नक्शे से अलग दर्शा रहा है। गडरारोड के मुख्य चौराहे पर कुछ भूखंड मुख्य सड़क पर नहीं होने पर भी नक्शे में दर्शाए जा रहे हैं। इनको आगामी समय में भू अवाप्ति व मुआवजे को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।

यह भी पढें: आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य

20 दिन पहले तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तरमीम अशुद्धि को सुधारने के लिए बीस दिन पूर्व संबंधित भूखंड मालिकों ने ज्ञापन सौंप समाधान की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई है। वहीं एक सप्ताह पहले उपखंड अधिकारी के मौखिक आदेशों के बावजूद कमेटी ने मौका निरीक्षण कर तरमीम शुद्धि कार्य शुरू नहीं किया है।
गडरारोड मुख्य चौराहे पर कई लोगों के आवासीय प्लॉट एवं दुकानें आई हुई हैं, लेकिन भू-नक्शा में मौका स्थान की जगह अन्यत्र जगह दर्शा रही है। आगामी समय में हाइवे निर्माण प्रस्तावित है। ऐसे में प्रशासन को तरमीम शुद्धि कार्य शीघ्र शुरू करना चाहिए।- शेखर भूतड़ा, स्थानीय व्यवसायी
पटवारियों की गलती का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। रिकॉर्ड में खसरा संख्या व नक्शा दोनों गलत दर्शाया जा रहा है। ऑनलाइन भू नक्शा में कई लोगों की जमीनें गायब है। ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
- जेतमालसिंह सोढा, भूखंडधारी
कमेटी का गठन कर दिया है। एक सप्ताह में प्रक्रिया मौका देखकर तरमीम शुद्धि शुरू कर रिकॉर्ड दुरस्त किया जाएगा।
- मीठालाल मीणा, तहसीलदार, गडरारोड



source https://www.patrika.com/barmer-news/such-a-map-was-made-that-the-whole-village-turned-upside-down-7868475/

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU