Skip to main content

कामगारों को कोविड बचाव प्रशिक्षण देकर दिए सैनेटाइजर किट, किट से गरीब लोगो को मिलेगा सहारा

 

किट से गरीब लोगो को मिलेगा सहारा  , साढ़े सोलह हजार महिला हस्तशिल्पियों के लिया चलाया सुरक्षित कारीगर-सुरक्षित कारोबार अभियान वीजन स्प्रिंग इंडिया व हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् की अाेर से ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सहयोग से बाड़मेर जिले में सुरक्षित कारीगर–सुरक्षित कारोबार, अभियान के तहत महिला दस्तकारों को कोविड बचाव प्रशिक्षण देकर एवं सैनेटाइजर किट वितरित कर सशक्त किया गया।

संस्थान अध्यक्ष एवं फैशन डिजायनर रुमा देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के 81 गांवों में साेलह हजार पांच साै हस्तशिल्प व कुटीर उद्योग से जुड़ी महिला दस्तकारों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण देकर निशुल्क सैनेटाइजर किट वितरित कर जागरूक करने का कार्य किया गया है। इस कार्यक्रम में वीजन स्प्रिंग इंडिया की प्रशिक्षित टीम द्वारा कोरोना बचाव प्रशिक्षण के तहत साेशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क बांधने-खोलने व धोने, हाथ धोने, की जानकारी दी गई।

ईपीसीएच के जनरल डायरेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि हस्तशिल्पियों को कोविड से बचाव करते हुए कारोबार को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं सभी प्रशिक्षु दस्तकारों को सैनेटाइजर किट वितरित किए। रूमा देवी ने बताया कि प्रत्येक परिवार को पांच मास्क, साबुन, मास्क निर्माण विधि एवं कोविड रोकथाम की जानकारी देने वाला पंपलेट एक किट के रूप में उपलब्ध करवाए गए।

इस कार्यक्रम में मीठड़ा, महाबार, मुरटाला गाला, गरल, कुडला, रामसर का कुआं, रावतसर, चवा, सरली, डूडियों की ढाणी, सांजटा, बेरीवाला तला, नोखड़ा, अनखिया, मंगले की बेरी, शिवकर, नोख, खुडासा, छोटू, आडेल, बूठ राठाैड़ान, बावड़ी कला, मिठडाऊ, देदूसर, नवातला, कलरों का तला, गुमाने का तला, हरुओं का तला, भीलों का तला, सरूपे का तला, बींजासर, काेनरा, धनाऊ, सांवा, लखवारा, डुगेरों का तला, हाथी तला, जूना लखवारा, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, बाड़मेर आगोर, बाड़मेर शहर आदि गांवों में दस्तकार परिवारों को कोविड बचाव प्रशिक्षण एवं सैनेटाइजर किट वितरित किए।


Thanks 

Khati Groups News

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU