युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के अधीनस्थ स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब धनाऊ द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर वॉलीबॉल मैचों का आयोजन किया गया। यूथ क्लब अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार धनाऊ ब्लॉक मुख्यालय पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित वॉलीबॉल मैचों के फाइनल मैच सुभाष क्लब ने जीत लिया।
फाइनल मैच आजाद क्लब व सुभाष क्लब के बीच खेला गया। इसमें सुभाष क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल के सेट जीते। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरीश सारण, धनदेव बोस, गजेंद्र सोनी, हितेश गढ़वीर, खेताराम जाखड़, हसन खान, राजेश बारूपाल, वकील खान, जयदेव सारण, उत्तम जोगेश, अश्विन चौधरी, जगदीश चोटिया, रमेश चोटिया, विजय जांगिड़, श्रवण जांगिड़ सहित कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.