बाड़मेर में मंगलवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए। इनमें 17 बाड़मेर और 22 बालोतरा में है। कोराना रोगियों की संख्या 2529 हो गई है। जबकि अब बाड़मेर में सिर्फ 424 मरीज ही सक्रिय है, जबकि 2065 लोग ठीक होकर घर लौट गए। बाड़मेर में मंगलवार को 361 नए कोरोना सैंपल लिए गए।
अब कुल सैंपल की संख्या 51389 हो गई है। अब तक 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गडरारोड व आईटीआई कोविड सेंटर में 48, जिला अस्पताल में 30, जिला कारागृह में 117, नाकोड़ा रोड बालोतरा में 18, असाड़ा रोड बालोतरा में 35, समदड़ी में 42, चौहटन में 3, नागाणा में 25 कोरोना मरीज भर्ती है। बाड़मेर में 352 कंटेंमेंट जोन बनाए गए, जिसमें सिर्फ 29 जोन सक्रिय है।
इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37.69 लाख के पार हो गई. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड 19 वायरस की चपेट में आकर 66,333 मरीजों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय कोविड-19 के 8,01,282 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं|
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.