मिनी गोवा के नाम से जाने वाला राजस्थान के बाड़मेर का प्रसिद्ध गाँव रेडाणा में कल 1 सितम्बर क दिन कार पलट गयी और उसमे सवार 7 लोग घायल हो गए |
बालोतरा से रेडाणा रण घूमने जा रहे एक परिवार की कार नागाणा थानांतर्गत सुरताणियों की ढाणी स्थित जय नागाणाराय होटल के पास तीन पहिया टैक्सी से टकरा गई। सड़क हादसे में कार सवार एक महिला व पुरुष के साथ तीन बच्चे व टैक्सी में सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वही एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया।
नागाणा एसएचओ बलदेवराम ने बताया कि बालोतरा निवासी एक परिवार कार में सवार होकर रेडाणा रण घूमने जा रहे थे। इस दौरान सुरताणियों की ढाणी स्थित जय नागाणाराय होटल के आगे अचानक सामने से आ रही तीन पहिया टैक्सी से टकरा गई। सड़क हादसे में कार सवार हेमंत मेहता पुत्र लालचंद मेहता, राजल देवी पत्नी हेमंत मेहता, उसके तीन बच्चे ऋषभ, रिद्धि व रिशा और टैक्सी में सवार गोरखनाथ पुत्र पारसनाथ व खेतपुरी पुत्र तगपुरी निवासी बाड़मेर घायल हो गए।
जानकारी मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को इलाज के लिए बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। हादसे में एक गम्भीर घायल हेमंत को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।
Thanks,
Gopal Khati News
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.