आरपीएससी द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा - 2018 के विभिन्न विषयों की उत्तर कुंजियां सोमवार को जारी कर दी गईं। अभ्यर्थी मंगलवार से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आयोग उप-सचिव एसएन शर्मा ने बताया कि 04 से 07 अगस्त 2020 तक प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा - 2018 का आयोजन किया था।
इस परीक्षा के प्रश्न पत्र यथा-सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, साहित्य, व्याकरण, इतिहास, एवं सामान्य व्याकरण की माडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी हैं। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन माडल उत्तरकुंजियाें पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ मंगलवार से 01 अक्टूबर 2020 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध माडल प्रश्नपत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। माडल प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36mxv9o
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.