राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद संगठन की बैठक मंगलवार को डायलाब हनुमान मंदिर परिसर में जिला संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह खाखरियागड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिले की नवीन कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया। जिला कार्यकारिणी में जयवीरसिंह सुंदनी महासचिव, होनीप्रतापसिंह बाईं का गड़ा संगठन मंत्री, जयदीपसिंह गनोड़ा, राजपालसिंह दलजी का गड़ा, वीरपालसिंह गोपीनाथ का गड़ा, उपाध्यक्ष, छत्रपालसिंह ठिकरिया
चंद्रावत जिलामहा मंत्री, लोकेंद्रसिंह बाई का गड़ा जिला संयोजक, सुरेंद्रसिंह डालिया, गौतमसिंह राठौड़ नवागांव जिला प्रचारमंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही जिला संगठन मंत्री ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गनोड़ा तहसील अध्यक्ष गोवर्धनसिंह गनोड़ा, घाटोल तहसील अध्यक्ष चंद्रवीरसिह खेरवा, गढ़ी तहसील अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह कुमजी का पारड़ा, गढ़ी विधानसभा अध्यक्ष मनवीरसिंह धूलजी का गड़ा, बांसवाडा विधानसभा संगठन मंत्री महेंद्रसिंह को नियुक्त किया
गया। इस दौरान बैठक में गजेंद्रसिंह, हेमेंद्रसिंह, पुष्पराजसिंह, प्रिंसराजसिंह, विक्रमसिंह, जयसिंह, महासचिव शैलेंद्रसिंह, हेमेंद्रसिंह बरोड़ा उपस्थित रहे। वहीं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान बैठक में संगठन द्वारा डूंगरपुर हाईवे पर हुई हिंसात्मक घटना की निंदा करते हुए शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को अनारक्षित वर्ग से ही भरने, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ही कट ऑफ प्रतिशत कम करके इसे भरा जाना चाहिए ताकि अनारक्षित वर्ग का अधिकार सुरक्षित रह सके। वहीं संगठन ने मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jlOvk8
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.