Skip to main content

आंसर की में गलत जवाब दे आपत्ति के नाम पर बेरोजगारों से वसूली, कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की बड़ी लापरवाही

2 साल से लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को लेकर इंतजार में बैठे रहे प्रदेश के 55 हजार से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों से वसूली की जा रही है। 19 सितंबर को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 ग्रेड थर्ड का आयोजन किया गया था। भर्ती परीक्षा में पूछे गए डेढ़ सौ सवालों को लेकर चयन बोर्ड द्वारा सोमवार को आंसर की जारी की गई। आंसर की में 10 से ज्यादा सवालों के जवाब गलत दिए गए।

जिसका खुलासा दैनिक भास्कर ने विषय विशेषज्ञ के सहयोग से मंगलवार को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित कर किया। चयन बोर्ड द्वारा जारी आंसर की में गलत जवाबों को लेकर परीक्षा देने वाले प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों में रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तरफ 2 साल बाद परीक्षा का दूसरी बार आयोजन करवाया गया। जिसे लेकर वह लंबे समय से इंतजार में बैठे रहे। चार बार परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई।

अब जब परीक्षा हुई तो चयन बोर्ड द्वारा पूछे गए सवालों के आंसर की में जानबूझकर गलत जवाब दिए गए। ताकि आपत्ति के नाम पर प्रदेश के हजारों बेरोजगार अभ्यर्थियों से फीस वसूली जा सके। भर्ती परीक्षा को लेकर चयन बोर्ड ने सवाल व आंसर की में दिए गए जवाब को लेकर प्रत्येक आपत्ति पर 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया है।

यानी कोई अभ्यर्थी आंसर की के एक भी आंसर पर अगर आपत्ति दर्ज करवाना चाहेगा तो प्रत्येक आंसर की आपत्ति पर सौ रुपए भुगतान करने होंगे। ऐसे में अगर प्रदेश भर से प्रत्येक अभ्यर्थी एक से दो भी आपत्ति दर्ज करवाता है तो चयन बोर्ड के पास लाखों रुपए आएंगे।

10 से ज्यादा सवालों के जवाब आंसर की में गलत
चयन बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के दौरान पूछे गए डेढ़ सौ सवालों में से 10 से ज्यादा सवालों के सीधे तौर पर बोर्ड द्वारा जारी आंसर की में जवाब गलत दिए गए हैं। उनके द्वारा पूछे गए संयुक्त राजस्थान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था? आंसर की में गोकुल लाल असावा सही माना गया है। जबकि सही आंसर माणिक्य लाल वर्मा है। ऐसे ही करीब 2 सवालों के जवाब का आंसर की में गलत दिया गया।

अभ्यर्थी 2 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति : राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के दौरान पूछे गए सवाल या बोर्ड द्वारा जारी आंसर की के आंसर को लेकर अगर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 2 अक्टूबर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकेगा। विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए प्रत्येक आपत्ति पर अभ्यर्थी को 100 रुपए चुकाने होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
28 सिंतबर काे प्रकाशाित खबर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJvm98

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU