कोरोना काल में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए। इसमें कई रोचक तथ्य निकलकर आए। पूर्व मंत्री रहे अजयसिंह किलक के भाई की पत्नी रतना चौधरी चुनाव हारी तो वहीं गूलर पंचायत में पूर्व प्रधान व वर्तमान पीसीसी सदस्य बन्नाराम रिणवां की पुत्र वधू चुनाव हार गई। परबतसर पंचायत समिति की 42 व डेगाना पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने गए।
खास बात यह है कि नवनिर्वाचित सरपंचों में परबतसर क्षेत्र में 42 में से 21 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरपंच चुनी गई। दो पंचायत समितियों के 77 पंचायताें में चुनाव होने के बाद सोमवार देर रात तक नतीजे आ रहे थे। परिणाम आने तक 37 पंचायताें में महिलाएं ताे मात्र 38 पंचायताें में ही मुखिया पुरुष बने हैं। परबतसर में पुरुषों और महिलाओं की बराबरी रही। जबकि डेगाना में परिणाम जारी होने तक पुरुष ज्यादा चुने गए।
डेगाना में कुल 84.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें खींवताना में 94.22 सबसे ज्यादा व सबसे कम इड़वा में 73.38 प्रतिशत मतदान हुआ। डेगाना एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि 15 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी मतदान किया। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहने थे। इस प्रकार परबतसर में 81.23 प्रतिशत मतदान हुआ।
परबतसर की 42 में से 21 पंचायतों में महिलाएं बनी सरपंच
परबतसर के गिगोली से घासीलाल, जावला से ओमप्रकाश, रोहिंडी से रुकमादेवी, हुलढाणी से रूपाराम, कुराड़ा से पूराराम, ललाणा कला से सुमन, चिताई से राधा देवी, रुणीजा से प्रियंका डारा, राबड़ियाद से मनुराज, टापरवाड़ा से कमला गाेदारा, बरेव से नंदकिशोर मुंडेल, हरनावां पट्टी से अंकिता शेखावत, मायापुर से प्रेमचंद, नैणियां से अजीतसिंह, ढांढोता से शिवराज शर्मा, खिदरपुरा से मंजू देवी, मंगलाना से रुप कन्या, भकरी मौलास से अख्तर हुसैन, जंजीला रेखा देवी, रिड़ से प्रेमदेवी, गुढ़ा से सुरेश कंवर, किनसरिया से सोहनलाल, बीठवालिया से मांगीलाल, गूलर से शांति, पीलवा से बाबूलाल, बस्सी से सुमन देवी, भड़सिया से रेखा कंवर, भादवा से सोनू देवी, झालरा से रुपाराम डूडी, पीपलाद से निलिमा फातिमा, बजावास से राजेंद्र प्रसाद, खोखर से राधा देवी, कुंडरी से लक्ष्मणराम, बिदियाद से श्रवणकुमार बुगालिया, गांगवा से सुगनी देवी, रघुनाथपुरा से रामप्यारी, नैतियास से नाथूराम, बागोट से संजूदेवी, मोड़ी खुर्द से विजय लक्ष्मी, पीह से अमरचंद जाजड़ा, कालेटड़ा से कृपालसिंह सरपंच बने। इसी प्रकार डेगाना पंचायत समिति के गूंदीसर से महेन्द्रसिंह, चोलियास से जस्साराम छरंग, डावोली मीठी से कमला देवी, चुई से इमरती देवी, मोगास से विजयसिंह, सिरासना से महादेव राम, जालसु कला से कैलाश महिया, सांजू से श्रवणराम बावरी, खुड़ी कला से बींजाराम, कितलसर से मनोहर तनान , बरना से शिवकरण, सारंडा से सीतादेवी, चांदारूण से शारदा देवी खालिया, इड़वा से शिवप्रताप सिंह लगातार बनने का गौरव हासिल किया, चोसली से छोटीदेवी ढाका, गुणसली से मानवेन्द्र सिंह, राजोद से ओम प्रकाश डोडवाडिया, चुआ से मोहनी देवी, बवरंला से मोहनराम महिया, निम्बोला कला से शिवलाल डिया, कीरड से वर्षा बावरी , जाखेड़ा से कंचन नायक ने जीत दर्ज की।
दिग्गज हारे, खैरवा में भूकर नए सरपंच
सोमवार को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद हुई मतगणना मे ग्राम पंचायतों के सरपंचों के निर्वाचन की घोषणा हुई। जिसमे कई दिग्गज हारें तो कईयों को पहली बार सरपंच सीट मिली। पंचायती राज के चुनावों में तबरीबन आधी पंचायतों की बागडोर महिलाओं को मिली है। चुनाव में सबसे बड़ा उलट फेर ग्राम पंचाय रत पुंदलौता में हुआ, जहां पर पूर्व सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक के भाई की पत्नी और पूर्व सरपंच रही रतना देवी चौधरी को हार का सामना करना पड़ा।
पुंदलौता सीट डेगाना की सबसे हाॅट सीट मे मानी जा रही थी। इसी प्रकार से कांग्रेस नेता रामलाल मूवाल की पत्नी भंवरी देवी ने पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह मूवाल की पत्नी को हराकर डेगाना गंाव की सरपंच बनी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत मांझी भी हाॅट सीट थी, जिस पर कांग्रेसी नेता मांगीलाल बेनीवाल की पत्नी जमुना देवी ने जीत का परचम लहराया।
ग्राम पंचायत खैरवा से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे किशन सिंह भूकर ने जीत हासिल की। तिलानेस मंे रामनिवास खटकड़ की पत्नी की बाजू देवी दूसरी बार सरपंच बनी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kZVHCz
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.