खान व पेट्रोलियम विभाग काे एमनेस्टी याेेजना में तीन हजार बकायादाराें से 110 कराेड़ रुपए मिलने की उम्मीद है । वहीं तीन हजार बकायादाराें काे बकाया चुकाने पर 35 से 40 कराेड़ रुपए का फायदा हाे सकेगा। इसी प्लान के साथ खान विभाग ने तीन महीने के लिए ये याेजना लागू की है। हालांकि इसमें लाेग राशि जमा करा पाएंगे इसका परिणाम साल के अंत तक आएगा। गाैरतलब है कि इस केटेगरी के बकायादाराें से खान विभाग करीब 150 कराेड़ रुपए मांगता है।
चार प्रमुख कैटेगरी है बकायादाराें की
विभाग ने इस याेजना के तहत पट्टाधारक, लीजधारक, परमिटधारकाें व राॅयल्टी कैटेगरी में ये छूट दी है। खान विभाग के अनुसार इस केटेगरी में करीब तीन हजार बकायादाराें के मामले में है।
40 साल पुराने बकायादाराें तक काे मिला लाभ
इस याेजना में 40 साल या इससे पहले तक के बकायादाराें काे विभाग ने सिर्फ 10 प्रतिशत राशि चुकाने पर 90 प्रतिशत तक की छूट का माैका दिया है। उदाहरण के ताैर पर 31 मार्च 1980 तक की बकाया पर 10 प्रतिशत देने हाेंगे। इसी तरह 1980 से 1990 तक की बकाया पर 20 प्रतिशत चुकाने पर ही बकाया खत्म हाेगा। इसके इसी तरह इसके बाद 30, 50 व 70 प्रतिशत राशि चुकाने पर फायदा मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/340n3BG
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.