नेशनल हाइवे पर तोड़फोड़, उपद्रव, आगजनी व पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इनको कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेजने के आदेश किए। गिरफ्तार आरोपियों में दो सरकारी स्कूल के शिक्षक शामिल हैं। वहीं पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपियों से उपद्रव में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस की तरफ से लगातार दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है। सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि भुवाली निवासी चेतनलाल पुत्र बाबुलाल हड़ात, नारायण पुत्र शंकर डामोर, पालवड़ा निवासी संग्राम पुत्र अमृतलाल कलासुआ, मोरड़ी निवासी विनोद पुत्र सोमालाल डामोर, बंसत पुत्र
रुपचंद डामोर, घुघरा निवासी राजेंद्र पुत्र शंकरलाल डोडियार, भचडिया फला मुखी निवासी प्रताप सिंह पुत्र केशुलाल डामोर, ईश्वरलाल पुत्र नानालाल, वडापाल निवासी अजय कुमार पुत्र हीरालाल, मालमाथा निवासी प्रकाशचंद्र पुत्र शांतिलाल भराड़ा, शांतिलाल पुत्र हीरालाल भराड़ा, भुवाली निवासी मुकेश पुत्र जीवा डामोर, कालु पुत्र धना डामोर, रामलाल पुत्र वीरजी डामोर, गिरधारीलाल पुत्र लेम्बाजी डामोर, घुघरा निवासी बाबुलाल पुत्र मगनलाल डोडियार, बोरवड़ निवासी पवन
कुमार पुत्र नानूराम डिंडोर, भुवाली निवासी कारीलाल पुत्र वेलाजी हड़ात, घुघरा निवासी बंशीलाल पुत्र विजयलाल डोडियार, वडापाल निवासी अमित पुत्र लक्ष्मण डामोर, कालूराम पुत्र धुलाजी मणात, ढाला निवासी महेंद्र पुत्र नानकचंद भगोरा, खेरवाड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र नंदलाल वाल्मीकिजन, कांकरी डूंगरी निवासी नाथुलाल पुत्र विष्णु परमार, माथुगामड़ा निवासी नरेश पुत्र रमेश कटारा, प्रवीण कुमार पुत्र डूंगरलाल कटारा, पंकज पुत्र डूंगरलाल कटारा, रोहित पुत्र फुलशंकर कटारा को कोर्ट में पेश किया जहां जेल भेजने के आदेश हुए। 13 से 17 वर्ष के 6 नाबालिग को डिटेन किया है। बिछीवाड़ा थाने में 20, सदर में 16 प्रकरण दर्ज : सदर पुलिस थाने में मंगलवार दोपहर तीन बजे तक कुल 16 प्रकरण दर्ज हो
चुके हैं। इसमें दो प्रकरण में 1100 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा है। इसके अलावा अन्य 14 प्रकरणों में बड़ी संख्या में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोवड़ा में एक प्रकरण में 230 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। बिछीवाड़ा पुलिस थाने में मंगलवार शाम छह बजे तक कुल 20 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। यहां कुल 37 प्रकरण हो गए है। बिछीवाड़ा थाने में दर्ज प्रकरणों में 1400 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। करीब चार हजार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36jMCR8
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.