जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशाें के तहत 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इमरजेंसी कारण के बिना आमजन इस अवधि में शहर में नहीं घूम सकेंगे। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने एसपी सहित तमाम अधिकारियाें काे आदेश जारी कर कानून की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि हाेटल व सार्वजनिक स्थानाें पर ऐसे काेई कार्यक्रम आयाेजित नहीं हाेंगे, जिनमें भीड़ एकत्रित हाे रही हाे। यही नहीं रात 8 बजे बाद यदि काेई व्यक्ति बिना आपात कारण के बाहर मिलेगा ताे उस पर कार्रवाई हाेगी। 1. प्रशासन : सरकार के निर्देशाें की पालना के लिए एसपी सहित अधिकारियाें काे निर्देश जारी किए हुए हैं। एसडीएम मुख्यालयाें पर आदेशाें की पालना उपखंड अधिकारी कराएंगे। 2. पुलिस- एएसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा के अनुसार शहर में पुलिस की विशेष व्यवस्था के तहत 6 विशेष नाकाबंदी प्वाइंट बनाकर 120 जवानों की ड्यूटी लगाई है। सभी नाकाबंदी प्वाइंटाें पर शाम 4 बजे से पुलिस जवान तैनात हाे जाएंगे। शहर के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस की विशेष गश्त व्यवस्था रहेगी। नाइट कर्...
Khati Group is News Website , Hindi news (हिंदी समाचार) , Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and New articles related to Google Adsense, Google Account Opening, , New Email Accout, Twitter Account , e.t.c.and other Construction.