Skip to main content

केंद्र सरकार को किसान हित के लिए तीनों काले बिल वापस लेने होंगे : चौधरी

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को मकराना में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने किसानों तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार ने सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में 2 वर्ष पूरे किए है।

उन्होंने कहा कि कोराना जैसी वैश्विक महामारी के काल में भी सरकार ने अपने चुनाव पूर्व जारी किए घोषणा पत्र के लगभग आधे कार्य कर लिए है। किसान बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है देश भर का किसान इस बिल के विरोध में सड़क पर उतरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जनता की मांग पर तीनों बिल वापस लेने ही होंगे। इस दौरान जेठू सिहं खारडिय़ा ने चौधरी को अवगत करवाया कि मकराना क्षेत्र में बिजली की बहुत अधिक समस्या है, किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही। वहीं बिजली के बार बार कम ज्यादा होने के कारण उनके उपकरण भी जल रहे है। जिस पर चौधरी ने इस बाबत ऊर्जा मंत्री को अवगत करवा कर बिजली समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद मकराना की सभापति सिमरन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित, एसडीएम सिराज अली जैदी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया, पीसीसी सचिव मोहन डागर, पीसीसी सदस्य भूरा राम डूडी, ब्लाॅक अध्यक्ष भंवरा राम, दिलीप सिहं चौहान, सरपंच संघ मकराना के अध्यक्ष दिलीप सिहं गैलासर, नौरतमल सिनोदिया, श्री किशन गौैड़, महावीर कुकणा, दिलीप सिहं कालवा, सुरेन्द्र सिहं लोरोली, गीता सोलंकी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
किसानों के हितों को कोई आंच नहीं आने देगें : चौधरी
विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी मंगलवार को रताऊ ग्राम में आए। वे यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामूराम साख की माताजी के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए। चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार पूर्णत: कृतसंकल्प है। किसानों के हितों पर किसी तरह की कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य रामूराम साख, पूर्व सरपंच श्रीरामा राम साख, हनुमान राम, गोविंद राम, छोटूराम आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Central government will have to withdraw all three black bills for the benefit of farmers: Chaudhary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38M7Gzb

Comments