मुसलमान के लिए मोहम्मद साहब के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होता है और मोहम्मद साहब भी हमारे लिए आदर्श हैं, इसलिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलने से हम दीन और दुनिया दोनों में सफल हो जाएंगे। यह बात मंगलवार शाम को कस्बे में अजमत ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस के तहत कुमारी, बासनी से आए हुए मौलाना इरफान फैजानी ने कही।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना इरफान फैजानी ने अपने प्रवचन में लोगों को इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद साहब की जिंदगी को अपने लिए आदर्श बनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ताकि लोग दुनिया में जुर्म से बच सकें और आखिरत में स्वर्ग में जा सके।
संचालक शाहिद गोरी और महबूब गोरी ने बताया की इस आयोजन के लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी और बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए इंतजाम किया गया। साकिब रजा, नायब इमाम अयूब रजा, पेश इमाम जियाउद्दीन, नूरी कारी, जावेद आलम, मुराद, साबिर अब्बास, मोहम्मद अली आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aWXs1Y
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.