Skip to main content

चलते-फिरते चला रहे थे क्रिकेट बुकी, हरियाणा के दो लोगों सहित चार गिरफ्तार, 90 हजार रुपए का हिसाब-किताब मिला

जिला पुलिस ने चलती-फिरते क्रिकेट सट्टा की दुकान चलाने वालाें पर दाे कार्रवाईयाें में चार आराेपियाें काे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आरपीएस राेहित सांखला के नेतृत्व में सदर पुलिस ने मंगलवार काे की। गिरफ्तार किए गए चार में से दाे आराेपी हरियाणा के तथा दाे जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं।

आराेपियाें काे बुधवार दाेपहर बाद अदालत में पेशकर जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरपीएस राेहित कांस्टेबल कैलाशचंद्र, भरतलाल, राधेश्याम के साथ गश्त पर थे। तब उनके पास मुखबिर से सूचना मिली कि सूरतगढ़ बाइपास से नाथांवाला राेड पर रिद्धि-सिद्धि प्रथम के पिछले गेट के निकट कार वाॅशिंग सेंटर के करीब एक कार में क्रिकेट सट्टा लगाया जा रहा है।

इस पर आरपीएस राेहित टीम के साथ माैके पर पहुंचे। वहां पर खाली जगह में सड़क से थाेड़ा हटकर एक टेबल कुर्सी लगाकर बैठे दाे लाेग दिखाई दिए। पुलिस काे आता देखकर दाेनाें हड़बड़ा गए और भागने का प्रयास किया।

दाेनाें काे पकड़ा ताे एक की पहचान फतेहाबाद जिले केे भटू थाना के गांव अटूकलां निवासी 38 वर्षीय संदीप गाेयल पुत्र गाेकुलचंद्र जाे रिद्धि-सिद्धि काॅलाेनी में किराए केे मकान में रह रहा है, दूसरा आराेपी भटूकलां व हाल मेदांता के सामने ड्रीम हाउस काॅलाेनी में किराएदार 27 वर्षीय मनीष पुत्र दलीपसिंह के रूप में हुई।

दाेनाें के पास दाे एंड्राेयड माेबाइल, एक कीपैड माेबाइल एक डायरी में बिगबैश 20-20 क्रिकेट लीग मैच पर लगाए गए सट्टे का 90 हजार रुपए का हिसाब-किताब लिखा हुआ पकड़ा गया। आराेपियाें के खिलाफ धाेखाधड़ी, साजिश और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए।

हनुमान चाैक पर भी पर्ची सट्टा दुकान के दाे आराेपी पकड़े

इसी तरह दूसरी कार्रवाई वृद्ध आश्रम राेड पर हनुमान चाैक के निकट की गई। आरपीएस राेहित ने बताया कि सदर थाना की चेतक गाड़ी पर ड्यूटी अधिकारी एएसआई रामजीलाल जाब्ते के साथ इलाके में गश्त पर थे।

उनकाे मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमान चाैक के पास दाे लाेग चलते-फिरते सट्टा लगवा रहे हैं। इस पर वे माैके पर पहुंचे ताे दाे युवक पुलिस जाब्ता देखकर इधर-उधर हाेने लगे। उनकाे पकड़ा ताे एक युवक की पहचान रामदेव काॅलाेनी निवासी 38 वर्षीय भवानीशंकर उर्फ कालू अग्रवाल पुत्र गाेपीराम तथा सेतिया काॅलाेनी की गली नंबर 13 निवासी 30 वर्षीय छाेटूसिंह पुत्र सिंघासनसिंह मलाह काे दाे एंड्राेयड फाेन से पर्ची सट्टा लगाते पकड़ा।

आराेपी साेशल मीडिया के जरिए सट्टे की खाइवाली करके उसी माध्यम से पर्ची की फाेटाे खींचकर ग्राहकाें काे भेजते थे। आराेपियाें के पास 50 हजार रुपए का हिसाब-किताब और 2230 रुपए नकदी सहित काबू किया गया। आराेपियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cricket bookies were running on the go, four arrested, including two people from Haryana, got accounts of 90 thousand rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o5BIEw

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU