Skip to main content

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई, जो विदेश गए ही नहीं, उन्हें भी ब्रिटेन से लौटना बता दिया

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच ब्रिटेन से लौटने वालों की जाे सूची जारी की गई है, उसमें गड़बड़ी सामने आई है। ब्रिटेन से 43 यात्री अलवर जिले में आए हैं, लेकिन जयपुर से जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिली सूची में 6 लोग ऐसे भी शामिल थे, जो कभी विदेश गए ही नहीं। इनमें भिवाड़ी के दो युवकों के नाम भी शामिल हैं।

सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जयपुर से ब्रिटेन से आने वाले 59 यात्रियों की सूची मिली थी, जिनमें 10 यात्रियों के नाम डबल थे। सूची में शामिल छह यात्रियों का जांच की गई तो पता चला कि वे विदेश गए ही नहीं। इनमें 2 युवक भिवाड़ी के है। जब सूची स्थानीय चिकित्सा विभाग की टीम के पास पहुंची तो मामले की पोल खुली।

संबंधित लोगों ने इस बारे में विभाग को लिखित में भी दिया है कि वो विदेश गए ही नहीं। भिवाड़ी की राजीव गांधी सोसायटी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने बताया कि वह आठ दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आया था। अब वह पूरी तरह ठीक है। क्वारेंटाइन का समय भी पूरा हो चुका है। उसके पास दो दिन पहले मेडिकल टीम का फोन आया, जिसमें उससे विदेश जाने के बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने कहा कि मैं तो कभी विदेश गया ही नहीं।

युवक ने विभाग को इस संबंध में लिखित में दे दिया है। एक अन्य सोसायटी में रहने वाले युवक का नाम भी इस सूची में शामिल है। वह भी सात दिसंबर को पॉजिटिव आया था और उसका नाम भी यूके रिटर्न की लिस्ट में जोड़कर भेज दिया गया। जबकि वह भी कभी विदेश नहीं गया।

तिजारा बीसीएमओ डाॅ. मनाेज यादव ने बताया कि इस तरह का मामला जानकारी में आया है। जिसके बारे में उच्चाधिकारियाें काे अवगत करा दिया गया है। गलत ढंग से जुडे इन सभी नामों को सूची से अलग कर दिया है, लेकिन फॉलोअप किया जा रहा है। 43 में से 33 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सभी यात्रियों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय अधिकारी सूची के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने से बचते रहे।

कंपनियों में फिर शुरू हुई सैंपलिंग
एहतियात के तौर पर भिवाड़ी के औद्योगिक इलाके में फिर से कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की रैंडम सैंपिलिंग का काम शुरू हो गया है। बुधवार को चौपानकी इलाके की जेम्सकेब कंपनी में 94 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। हालांकि भिवाड़ी में प्रतिदिन 200 सैंपल लिए जाने का लक्ष्य दिया गया है। बुधवार को भिवाड़ी में 152 लोगों के सैंपल लिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Great negligence was revealed about Corona's new strain, who not only went abroad, she was also told to return from Britain.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pErn34

Comments