Skip to main content

नगर परिषद बाेर्ड की बैठक बुलाने के लिए पार्षदों ने ज्ञापन दिया

नगर परिषद बाेर्ड की साधारण सभा की बैठक बुलाने के लिए पार्षदाें ने आयुक्त को सभापति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर शहर के 65 में से 51 पार्षदाें के हस्ताक्षर हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 की उपधारा 2 के तहत नगर परिषद बाेर्ड की बैठक 60 दिवस की अवधि में एक बार या एक वर्ष में न्यूनतम 6 बैठक हाेनी चाहिए। साधारण सभा की बैठक हुए करीब 9 महीने हाे गए।

बैठक के अभाव में शहर की जनसमस्याओं एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्याें का निस्तारण नहीं हाे रहा है। ज्ञापन देने वालों में नारायण साईवाल, विक्रम यादव, दुलीचंद, घनश्याम साेनी, पिंकीरानी आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Councilors gave memorandum to call the meeting of the city council board


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KO3iYG

Comments