आरिफ कुरैशी, राजस्थान लोक सेवा आयोग साल 2021 का आगाज चार भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू से करने जा रहा है। इन इंटरव्यूज के बाद नए साल के पहले ही महीने में प्रदेश को 156 जूनियर लीगल ऑफिसर सहित विभिन्न विभागों के 192 अफसर मिल सकेंगे।
5 जनवरी से इंटरव्यू का चरण शुरू होगा और 29 जनवरी तक चलेगा। आयोग नए साल में अभ्यर्थियों को नियुक्ति का तोहफा देने का निर्णय कर चुका है। कारण, लिखित परीक्षाओं के बाद भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण इंटरव्यू ही होगा।
इस प्रक्रिया के बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी। इंटरव्यू प्रक्रिया की शुरुआत आयोग राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर के लिए वरिष्ठ अधिकारी के 23 पदों के लिए 5 जनवरी से होगी। राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में फिजिक्स डिविजन, फोटो डिविजन, अर्जन एंड एक्सप्लोसिव डिविजन, डॉक्यूमेंट डिविजन, नारकोटिक्स डिविजन, बैलेस्टिक डिविजन, कैमिस्ट्री डिविजन, बायोलॉजी डिवीजन एंड सेरोलॉजी डिविजन के वरिष्ठ अधिकारी पदों के लिए 7 जनवरी तक इंटरव्यू आयोजित होंगे।
इसी दिन ही इंटरव्यू का परिणाम जारी हो सकता है। पांच से सात जनवरी तक ही भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी 12 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। इनके परिणाम भी उसी रात तक आने की संभावना है।
आठ जनवरी को कॉलेज व्याख्याता क्लोथ कलरिंग एंड पेंटिंग के एक पद के लिए इंटरव्यू होंगे। इसी महीने में 11 जनवरी से जूनियर लीगल ऑफिसर के 156 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 29 जनवरी को इंटरव्यू पूरे हो जाएंगे और संभावना यही है कि रात को ही इंटरव्यू का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
97 पदों के लिए भर्ती, 19 को होगी कृषि अधिकारी परीक्षा
जनवरी में ही 19 तारीख को आयोग की ओर से कृषि विभाग में कृषि अधिकारी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा जयपुर और अजमेर में आयोजित होगी। परीक्षा 97 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
बेहतर होगी विभागों की हालत, काम में आएगी तेजी
प्रदेश के विभिन्न विभागों में अफसरों के पद खाली चल रहे हैं। इंटरव्यू के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से विभाग में अफसर मिलने से डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी। काम की रफ्तार और भी तेज होगी।
कोर्ट में मामला नहीं जाता तो 1170 इंटरव्यू हो चुके होते
7 दिसंबर से आरएएस 2018 के इंटरव्यू प्रस्तावित थे। यदि मामला कोर्ट में नहीं जाता तो 13 जनवरी तक 1170 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे हो जाते। संभावना यही थी कि जनवरी अंत तक आयोग पूरे अभ्यर्थियों के ही इंटरव्यू पूरे कर लेता।
कोर्ट के आदेश की अनुपालना में इंटरव्यू स्थगित करने पड़े थे। अब कोर्ट ने मुख्य परीक्षा का परिणाम रिवाइज करने के लिए आदेश दे रखा है। आयोग इस मामले में अब हाईकोर्ट की डिविजनल बैंच में जाएगा। जनवरी में ही डीबी में आरपीएससी की ओर से रिट फाइल होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34X0K1n
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.