शाहजहांपुर बाॅर्डर पर नियमित रूप से क्रमिक अनशन कर रहे 11 किसान यहां हाईवे पर दाेनाें टाेल नाकाें काे फ्री करवाया
दिल्ली-जयपुर हाईवे के शाहजहांपुर बाॅर्डर पर पड़ाव स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों के कारण अब हाईवे यहां पूर्णतया जाम है तथा वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है। नियमित रूप से गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों व हरियाणा राज्य से किसान यहां पड़ाव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। नियमित रूप से यहां 11 किसान क्रमिक अनशन कर रहे हैं। बुधवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वाले किसानों में श्रीगंगानगर के गुरदेव सिंह भी शामिल हुए थे।
शाहजहांपुर बाॅर्डर किसानों के पड़ाव स्थल पर हुई सभा में किसान नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार की ओर से कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त के लिए बनाए गए तीनों कानूनों को किसान के लिए डेथ वारंट के समान बताते हुए कहा कि पूर्व विधायक अमराराम और योगेंद्र यादव ने आंदोलन को पूर्णतया शांतिपूर्ण व अनुशासित ढंग से चलाते रहने के निर्देश दिए।
अमराराम ने कहा कि यह आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हो रहा है। जैसा निर्देश वहां से आएगा, उसका अनुपालन किया जाएगा। योगेंद्र यादव ने ऑनलाइन किसान क्लासेस लगाकर जमाखोरी छूट कानून (जिसका सरकारी नाम आवश्यक वस्तु संशोधन बिल, 2020 है) के बारे में लोगों को अवगत कराया।
इस कानून से केवल बड़े व्यापारियों और उद्योगपतियों को फायदा होगा और किसान, छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। योगेंद्र यादव आने वाले समय में किसान क्लासेस के माध्यम से अन्य किसान बिलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे।
केंद्र सरकार की ओर से कृषि जिंसाें की खरीद-फराेख्त के लिए बनाए गए तीनों कानूनों के विरोध में चल रहे किसान अांदाेलन की केंद्रीय संयुक्त किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों ने श्रीगंगानगर जिले को टोल नाकाें काे बुधवार काे टाेल फ्री कर दिया है।
सुबह नाै बजे किसान अलग-अलग दलाें में एकत्रित हाेकर टाेल नाकाे पर पहुंचे तथा नाकाें काे टाेल फ्री किया। किसानाें ने किसान आंदाेलन जारी रहने तक टाेल नाके टाेल फ्री रखने की बात कही है। श्रीगंगानगर जिले में नेतेवाला-महियांवाली टाेल प्लाजा, पदमपुर राेड स्टेट हाईवे पर दाेनाें टाेल नाकाें काे टाेल फ्री किया गया है।
नेशनल हाइवे पर नेतेवाल-महियांवाली टाेल प्लाजा पर सुबह नाै बजे अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रवक्ता रविन्द्र तरखान, किसान संघर्ष समिति के अमरसिंह बिश्नोई, जीकेएस के हरजिंद्र मान, बॉबी बराड़, इकबाल सिंह के नेतृत्व में गोपाल बिश्नोई, मनीराम मेघवाल, आत्माराम सिहाग, तेज सिंह बराड़, बाबू सिंह बराड़, बब्बू सेखों, प्रवीण यादव, नक्षत्र सिंह बुट्टर, गुरजिंदर सिंह, सोनू सिंह, किसान दल के अध्यक्ष रघुवीर ताखर, प्रगट सिंह, सुखपाल सिंह, शिव कुमार सिहाग, प्रदीप सिहाग सहित बड़ी संख्या में किसान पहुंचे तथा टोल प्लाज़ा पर कब्जा कर टाेल फ्री कर दिया।
किसानाें ने यहां धरना शुरू करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिनभर यहां से बिना टाेल दिए वाहनाें की आवाजाही रही। गुरुद्वारा सिंहसभा द्वारा किसानों के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया गया।
पदमपुर राेड स्टेट हाईवे पर नाै टाेल नाकाें पर सुबह महिमासिंह, बिट्टू सिंह, गुरदीप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे तथा यहां टाेल नाके काे टाेल फ्री कर दिया। पदमपुर के पास टाेल नाके पर सुबह परविंद्र सिंह, सतविंद्र सिंह, जगमाेहन सिंह व जगदीप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे किसानाें ने टाेल नाके पर कब्जा कर वाहनाें की आवाजाही टाेल फ्री की।
नियमित लंगर तैयार कर वितरित करने की कर रहे हैं सेवा: शाहजहांपुर बाॅर्डर पर श्रीगंगानगर के किसान नेता अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी, अनूपगढ़ के पूर्व विधायक पवन दुग्गल, गंगानगर किसान मजदूर समिति के रणजीत सिंह राजू, फल-सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष मनिंंदर सिंह मान, रायसिंहनगर से राकेश ठोलिया, श्योपत मेघवाल आदि किसान नेता नियमित रूप से यहां व्यवस्था बनाने व सुबह से देर रात तक पड़ाव डाले बैठे किसानों के लिए लंगर तैयार कर वितरित करने की सेवा कर रहे हैं।
इन किसान नेताओं ने भास्कर को बताया कि यह किसानों का जन आंदोलन है। किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार जब तक तीनों कानून रद्द नहीं करती जब तक आंदोलन जारी रहेगा तथा किसान वापस घर नहीं लौटेंगे।
दूसरी तरफ टिकरी बाॅर्डर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह संधू के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान आंदोलन में शामिल हैं तथा पड़ाव डाले बैठे हैं। संधू ने बताया कि आंदोलन में पड़ाव डाले बैठे किसानों को दिल्ली के व्यापारी व आसपास गांवों के लोग सहयोग कर रहे हैं। गर्म कपड़े, कंबल व खाद्य सामग्री की आपूर्ति नियमित हो रही है। पड़ाव में शामिल होने के लिए आने वाले किसान भी अपने साथ राशन लेकर आ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3huPo9A
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.