भारतीय संस्कृति के मुताबिक घर पर किसी की मृत्यु होने पर उसकी अर्थी को पुरूष ही कंधा देते हैं। समाज के इसी मिथक को तोड़ते हुए महाबार गांव में जब बेटियों ने अपने पिता के निधन पर अर्थी को कंधा दिया तो हर किसी की आंख नम हो गई। सात बेटियों ने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज भी निभाया। महाबार निवासी समाजसेवी हेमसिंह राजपुरोहित का शनिवार को निधन हो गया। रविवार को अंतिम यात्रा निकाली गई। हेमसिंह महाबार के पूर्व सरपंच और ब्रह्मधाम आसोतरा के ट्रस्टी भी रहे। उनके निधन से जिलेभर में शोक की लहर छा गई। रविवार को उनकी बेटी मगुकंवर,छगन कंवर,तीजो कंवर, पूरी कंवर, सारी कंवर ,घापू कंवर,घाई कंवर ने कंधा देने के बाद मुखाग्नि दी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत कई जनप्रतिनिधियों ने संवेदना प्रकट की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today For the first time in the district, seven daughters gave shoulder to the father's father, the son's duty was done by offering fire from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fPnWTk
Khati Group is News Website , Hindi news (हिंदी समाचार) , Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and New articles related to Google Adsense, Google Account Opening, , New Email Accout, Twitter Account , e.t.c.and other Construction.