Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

जिले में पहली बार सात बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया, मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज

भारतीय संस्कृति के मुताबिक घर पर किसी की मृत्यु होने पर उसकी अर्थी को पुरूष ही कंधा देते हैं। समाज के इसी मिथक को तोड़ते हुए महाबार गांव में जब बेटियों ने अपने पिता के निधन पर अर्थी को कंधा दिया तो हर किसी की आंख नम हो गई। सात बेटियों ने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज भी निभाया। महाबार निवासी समाजसेवी हेमसिंह राजपुरोहित का शनिवार को निधन हो गया। रविवार को अंतिम यात्रा निकाली गई। हेमसिंह महाबार के पूर्व सरपंच और ब्रह्मधाम आसोतरा के ट्रस्टी भी रहे। उनके निधन से जिलेभर में शोक की लहर छा गई। रविवार को उनकी बेटी मगुकंवर,छगन कंवर,तीजो कंवर, पूरी कंवर, सारी कंवर ,घापू कंवर,घाई कंवर ने कंधा देने के बाद मुखाग्नि दी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत कई जनप्रतिनिधियों ने संवेदना प्रकट की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today For the first time in the district, seven daughters gave shoulder to the father's father, the son's duty was done by offering fire from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fPnWTk

1971 के युद्ध में पाक के 48 टैंक व रेजिमेंट को किया था बर्बाद: रावल

1971 के युद्ध मे जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करते हुए करारी मात दी थी, इस युद्ध में भारतीय सेना के साथ-साथ बलवंत सिंह बाखासर और शौर्य चक्र विजेता ढोक निवासी चतर सिंह सोढा के योगदान को सेना कभी नही भुला सकती है। सिविलियन के अभूतपूर्व योगदान के चलते छाछरो तक भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को खदेड़कर भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाई थी। आज 50 वर्ष बाद भी हम 1971 के युद्ध की जीवंत संस्मरण लेकर बैठे है और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर सेना का साथ देकर राष्ट्र हित मे अपना योगदान देंगे। उक्त उद्गार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष और 1962, 65, 67 और 1971 के युद्ध मे ऐतिहासिक योगदान देने वाले कैप्टन हीरसिंह भाटी ने स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 के अवसर पर आयोजित चतुर्थ साइकलोथान को रविवार को बाखासर में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। टीम थार के वीर के सदस्य कंवराज जाखड़ ने बताया कि रविवार को बाखासर में स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 की चतुर्थ साइक्लोथान रैली को बाड़मेर बोगरा ब्रिगेड के कमांडर सलिल सेठ, 13 गार्ड के कर्नल वीरेंद्र कुमार, 1971 क...

पचपदरा रिफाइनरी में कांग्रेस-भाजपा नेताओं में ठेके लेने की होड़ :बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार देर रात पचपदरा में अपनी पार्टी के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के समर्थन में जनसभा को सं‍बोधित किया। उन्होंने कहा कि पचपदरा में विकास की काफी संभावनाएं है लेकिन यहां के भाजपा और कांग्रेस के नेता मिलजुलकर अपनी जेब भरने में लगे हैं। रिफाइनरी में स्थानीय वाशिंदों की नमक की खानें चली गई लेकिन उनके मुआवजे के लिए कांग्रेस के विधायक और मंत्री ने कोई आवाज नहीं उठाई। बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में उठाएंगे और जिनकी खाने गई है, उन्हें उचित मुआवजा दिलवाएंगे। इसके लिए अगर आंदोलन की राह अपनानी पड़ी तो भी आरएलपी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि यहां कार्य करने वाली कंपनियों की सीएसआर फंड भी इतना है कि आसपास के गांवों में समुचित विकास कार्य हो लेकिन भाजपा और कांग्रेस नेताओं में यहां ठेके लेने की होड़ मची हुई है। बेनीवाल ने युवाओं को आश्वासन दिया कि बड़े बड़े उद्योग में कम से कम 80 फीसदी लोगों को रोजगार मिले। इसके लिए बिल लाने की मांग कर रहे है और इसके लिए पूरा संघर्ष करेंगे। इस मुद्दे ...

12 सर्वश्रेष्ठ जनरल में लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह का नाम

सन् 1971 के युद्ध के 50वीं वर्ष गांठ की तैयारियों को लेकर सेना के कोर्णाकोर की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वास कुमार ने जसोल पहुंच लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के वार मेमोरियल में माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके जीवन के बारे में जानकारी ली। जनरल हनुत सिंह जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 48 टैंक की पूरी रेजिमेंट को ही नेस्तनाबूद कर दिया। उसके बाद सेना की ओर से सम्मान स्वरूप धोरा धरती बाड़मेर के जसोल गांव में उनकी ढाणी में भारतीय सेना का टैंक रखा गया। उनके ढाणी में कोविड-19 के तहत आयोजित हुए सादगी पूर्ण कार्यक्रम में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि भारतीय सेना के 12 सर्वश्रेष्ठ जनरल में हनुत सिंह का नाम फख्र के साथ भारतीय सेना लेती है। जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 48 टैंक की पूरी रेजिमेंट को ही नेस्तनाबूद कर दिया। सेना से 1991 में सेवानिवृत्त होने के बाद वे देहरादून में सन्यास आश्रम में रहे। उन्होंने कहा कि भारत ने उनकी वीरता पर महावीर चक्र प्रदान किया ...

सभापति ने कहा, शहर की सफाई चाक चौबंद, कृषि मंडी के आगे ओवर फ्लो नाला व फैली गंदगी

नगरपरिषद के सभापति दीपक माली ने बोर्ड का एक साल पूरा होने पर शहर की सफाई व्यवस्था के चाक चौबंद करने का दावा किया था। लेकिन हकीकत में शहर में कई जगहों पर नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है। यह तस्वीर कृषि मंडी के आगे ओवर फ्लो नाले की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chairman said, cleanliness of the city is roundabout, overflow drain and spreading dirt in front of agriculture market from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JiZuxO

व्यापार मंडल की बैठक, बाजार खुलने का समय सुबह नौ से शाम 6 बजे तक तय

कोरोना के प्रति सावधानी को लेकर प्रशासन के साथ व्यापार मंडल की बैठक रविवार को स्थानीय पंचायत समिति के सभागार में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौहान, पुलिस उप अधीक्षक नारायण सिंह, तहसीलदार सवाई सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी रामजीवन विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी सेवाराम सेजू, थानेदार भुटाराम विश्नोई के सानिध्य में हुई। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष भीमराज खत्री, प्रेम चौधरी, कैलाश खत्री, ओम सिंह राजपुरोहित, विपिन भंसाली सहित कई व्यापारियों ने शिरकत की। बैठक में बाजार खुलने का समय सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया। बैठक में चौहटन खंड को दो जोनों में विभाजित किया गया, जिसकी जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई। बैठक में दुकानदारों को ग्राहक प्वांइट अनिवार्य रूप से बनाने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही साथ निर्देश दिए गए कि ग्राहक तथा दुकानदार को मास्क अनिवार्य लगाने होंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापारियों को निर्देश दिए गए। यह दुकान का सामान अपने निर्धारित जगह पर ही रखें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Business board meeting, ...

महापौर ने बताई उपलब्धियां व विजन कांग्रेसी पार्षदों ने गिनाई विफलताएं

इंफ्रा रिपोर्टर, बीकानेर। नगर निगम में बीजेपी बोर्ड को एक साल पूरा होने पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस में उपलब्धियां बताईं। वर्ष 2021 में शहर के विकास का विजन बताया। इस अवसर पर उपलब्धियों का फोल्डर और समस्या समाधान एैप भी लांच किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महापौर को शुभकामनाएं दीं और मीडिया से भी रूबरू हुए। इसी प्रकार कांग्रेसी पार्षदों ने भी एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस करके महापौर के एक साल के कार्यकाल की विफलताएं गिनाईं। कांग्रेसी पार्षदों का दावा है कि बीजेपी के 22 पार्षद महापौर से नाराज हैं। 2021 में अविश्वास प्रस्ताव के हालात पैदा होंगे। 2021 में पांच इंडोर स्टेडियम, वेंडिंग जोन,महिलाओं के लिए पिंक बस चलाएंगे : महापौर फिट इंडिया के तहत खेलकूद के लिए पांच स्थानों पर इंडोर स्टेडियम शहरी पथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन महिला सुरक्षा एवं स्वच्छता के तहत पिंक बस(महिला शौचालय) सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण आरसीपी कॉलो...

नक्सलियों के हाथों में खेल रही कांग्रेस : पूनिया, बीकानेर शहर में कंप्रेस बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा: अर्जुन

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसान हित में ही काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस नक्सलियों के हाथों में खेलकर देश को अराजकता की ओर धकेल रही है। महापौर के एक साल के कार्यकाल पर वीसी के माध्यम से मीडिया से रूबरू होते हुए पूनिया ने कृषि बिल को लेकर हो रहे आंदोलन को प्रायोजित बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सालों तक देश पर राज किया। उस दौरान किसानों के हित क्यों नहीं याद आए। राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। अब प्रदेश सरकार को उस पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य दिल्ली में अराजकता फैलाना है। पूनिया ने बाद में भाजपा पार्षदों की मीटिंग भी ली। बायोगैस प्लांट लगेगा : अर्जुन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने वीसी के माध्यम से कहा है कि बीकानेर शहर में कंप्रेस बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके लिए सैधांतिक रूप से सहमति दे दी है। रेल फाटकों की समस्या के समाधान के सवाल पर मेघवाल ने बताया कि देश में औरंगाबाद और बीकानेर ही रोप वे टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित किए गए थे। वैकक...

9170 लीटर अवैध डीजल बरामद, 6 वाहन जब्त, 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9170 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी की स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना तथा सहयोग से लूणकरणसर सीओ व महाजन पुलिस व रसद विभाग बीकानेर ने मिलकर की है। महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने महाजन में हो रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री की सूचना का सत्यापन किया। उसके बाद लूणकरणसर सीओ गिरधारी लाल ढाका, डीएसटी के उप निरीक्षक रामचंद्र व रसद विभाग बीकानेर के इंस्पेक्टर इंद्रपाल मीणा के नेतृत्व में चार टीमें गठित की। चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें लालेरा बस स्टैंड पर नेतराम स्वामी के बाड़े में 7700 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद कर छह कैम्पर गाड़ियां जब्त कर नेतराम, शंकरलाल, प्रकाश, अशोक नाथ, मुकेश, खेतपाल, गणेश, महेंद्र, धीरज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी टीम ने अर्जुनसर स्थित किशन बाना की दुकान में 800 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। तीसरी टीम ने अर्जुनसर बस स्टैंड के पास स्थित कर्णार...

धूप की वजह से दिन में बढ़ा पारा पर रात में 9 डिग्री

पश्चिमी विक्षोभ का असर तापमान पर अब दिखने लगा है। दिन में तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई और अधिकतम पारा 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है लेकिन बीते दिनों छाए बादल का असर अब रात में भी दिखने लगा है। न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्दी की वजह से ठिठुरन का दौर शुरू हो गया है शाम ढलते ही सर्दी पांव पसार लेती है और लोग राहत पाने के लिए अलाव जलाने लगते हैं। गली मोहल्लों में अब अलाव दिखने लगे हैं। सुबह भी कपकपी का माहौल होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर आसमान साफ रहा तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं क्योंकि खुले आसमान में उस गिरती है जिससे ठंडक बढ़ने लगती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury increased by 9 degrees at night due to sunshine from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36iD4Fr

900 साल में पहली बार टूटेगी, ढाई दिन का श्रीमहंत चुनने की परंपरा

(परिमल हर्ष/राहुल हर्ष) . कार्तिक पूर्णिमा पर सांख्य प्रणेता महर्षि कपिल मुनि की तपोस्थली कोलायत में भरने वाले मेले में नौ सौ साल पुरानी परंपरा टूटेगी। इस बार यहां ढाई दिन का श्रीमहंत नहीं चुना जाएगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कार्तिक पूर्णिमा यानी 30 नवंबर काे मेला ही नहीं भरेगा। साधु-महात्माओं के मेले के नाम से पहचाने वाले इस मेले में उनके रहने-खाने, ठहरने और स्नान की व्यवस्था करने के लिए एक साधु को श्रीमहंत चुना जाता है, जो ढाई दिन तक इस पद पर रहता हैं। शाही स्नान के बाद भगवान दत्रात्रेय की पादुकाओं के सामने हाेने वाली साधु-संताें की मीटिंग में श्रीमहंत चुनने के बाद उसकी गद्दीनशीनी होती है और कपिल सरोवर के आसपास के अखाड़ों और घाटों पर इसी महंत की आज्ञा चलती है। इन अखाड़ों और घाट पर इस अवधि में बड़ा से बड़ा साधु महात्मा भी पहुंच जाए तो उसे श्रीमहंत का आदेश मानना पड़ता है। मेला नहीं भरने के कारण इस बार यह परंपरा टूटेगी। पिछले मेले में मंगल गिरी महाराज काे ढाई दिन का श्रीमहंत चुना गया था। सिक्ख समाज के लिए भी पवित्र है कपिल सरोवर में स्नान करना ऐसा नहीं है कि सांख्य प्रणेता महर्षि क...

सात माह तक काेराेना से बचाए रखा बीकानेर जेल के कैदियाें काे, प्रदेश की सभी जेलाें काे ले चुका था चपेट में

(मनमाेहन अग्रवाल). जब काेराेना का संक्रमण एक के बाद एक लगातार प्रदेश की सभी जेलाें में बंदियाें काे चपेट में ले रहा था, तब बीकानेर जेल ही ऐसी थी जिसमें बंदियाें काे इससे बचाए रखा गया। करीब सात माह तक बीकानेर जेल का एक भी बंदी काेराेना पाॅजिटिव नहीं हुआ। शहर से दूर बीछवाल में स्थित बीकानेर की सेंट्रल जेल 160 बीघा में फैली है और प्रदेश की सबसे बड़ी जेल है। इसी कारण यहां दूसरे जिलाें और राज्य के बंदियाें काे भी भेजा जाता है और हर समय करीब डेढ़ हजार बंदी जेल में रहते हैं। इस साल मार्च में काेराेना वायरस का संक्रमण हाेते ही प्रदेश की जेलाें में बंद बंदियाें पर खतरा मंडराने लगा। बचाव के इंतजाम किए गए, लेकिन काेराेना ने राज्य की सभी नाै केन्द्रीय जेलाें के बंदियाें काे चपेट में लेना शुरू कर दिया। अगस्त माह तक प्रदेश की सभी जेलाें में तेजी से बंदी काेराेना संक्रमित हाेने लगे। ऐसे में केवल मात्र बीकानेर जेल ही ऐसी रही, जहां स्टाॅफ और बंदियाें ने मिलकर पुख्ता इंतजाम किए जिससे सितंबर माह तक एक भी बंदी काेराेना से संक्रमित नहीं हुआ। अक्टूबर और नवंबर में नाै बंदी पाॅजिटिव जिनमें से ज्यादातर दू...

पीबीएम डे-केयर सेंटर में 105 राेगियाें की फाइल क्लाेज यानी ट्रीटमेंट पूरा

काेविड राेगी की सीटी सिवयरिटी स्काेर 10 है। श्वांस से लेकर अन्य काेई तकलीफ नहीं। सेचुरेशन भी ठीक आ रहा है लेकिन एहतियात रेमडेसिविर से लेकर अन्य इंजेक्शन लगाने की डाक्टर्स ने हिदायत दे दी है। ऐसे में सिर्फ इंजेक्शन लगवाने के लिए राेगी काे सात से 10 दिन तक हाॅस्पिटल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है। वे दिनभर हाॅस्पिटल में रहकर इलाज लेने के साथ ही शाम काे अपने घर आ सकते हैं। इसके लिए सरकार ने अब काेविड का उपचार कर रहे प्राइवेट हाॅस्पिटलाें में भी डे-केयर सेंटर खाेलने की मंजूरी दी है। इसके लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल डाक्टर फीस, नर्सिंग केयर, बैड चार्ज, पीपीई किट चार्ज आदि मिलाकर दिनभर के 2500 रुपए तक मरीजाें से वसूल सकेंगे। इसके अलावा लगाए जाने वाले इंजेक्शन या दवाइयां सरकार की ओर से तय रेट पर ही देनी हाेगी। डे-केयर सुविधा कितनी पेशेंट फ्रेंडली है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है पीबीएम हाॅस्पिटल में खाेले गए ऐसे सेंटर में हर दिन नए एडमिशन या रजिस्ट्रेशन हाे रहे हैं। बीते 24घंटाें में आठ नए रजिस्ट्रेशन के साथ ही इतने कम समय में भी अब तक 105 मरीजाें काे यहां इंजेक्टेबल काेर्स पूरा करने के ...

संभावित 25% अतिरिक्त पानी की आवक के आधार पर दिया 7 बारी में पानी

अक्टूबर में जब रवी का पानी तय हुआ था उस वक्त मौजूदा पानी के आधार पर ही किसानों को तीन और चार समूह में बारी नहीं मिली थी। अभियंताओं ने संभावित 25% अतिरिक्त पानी की आवक को देखते हुए ही 7 बारी पानी दिया था लेकिन हालात इतने विकट हो गए कि 25 के बजाय अब तक सिर्फ 3% ही अतिरिक्त पानी मिला है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में तीन समूह की बजाय चार समूह में पानी की मांग तेज होने लगी है। जबकि कम पानी की आवक के कारण वर्तमान में मौजूदा तीन समूह की बारी में ही पानी देना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पोंग डैम का जलस्तर 1360 फीट के करीब आ गया है। पानी की आवक सिर्फ 1700 क्यूसेक हो रही है। प्रतिदिन निकासी 11000 क्यूसेक पानी पोंग डैम से बाहर हो रहा है। ऐसे में मार्च तक किसानों को सिंचाई का पानी और जून तक पश्चिमी राजस्थान के 9 जिलों को पीने के पानी के देने के भी लाले पड़ते दिखाई दे रहे हैं राहत की खबर सिर्फ इतनी है कि पहाड़ों पर बर्फ अच्छी जम रही है। फरवरी के बाद जब बर्फ पिक लेगी तो उम्मीद है कि पानी की आवक बढ़ेगी और पश्चिमी राजस्थान को प्यासा नहीं रहना पड़ेगा। अभियंताओं को चिंता है कि जो किसान पानी की स्थिति ...

गुमशुदा व्यक्ति के पास नहीं थे तीन लाख रुपए, आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका

शनिवार गजनेर ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक मोहन लाल वर्मा की गजनेर थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें उनके पास तीन लाख रुपए नकद होने की बात बताई गई थी। रविवार गजनेर सहकारी समिति अध्यक्ष रामलाल कुम्हार ने बताया कि पहले समिति के रोकड़ में तीन लाख रुपए कम मिले थे। रविवार समिति में तलाशने पर कोलायत सेंट्रल बैंक में पांच लाख रुपए जमा करवाने की जमा पर्ची मिल गई जिससे यह बात साफ हो गई कि लूणकरणसर जाते समय मोहनलाल वर्मा के पास सहकारी समिति की कोई राशि नहीं थी। कोई निजी रुपए हो उसकी जानकारी नहीं है। वहीं थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। रविवार गुमशुदा युवक की कॉल डिटेल निकालने के लिए बीकानेर से साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव को गजनेर थाना बुलाया गया जिससे कॉल डिटेल का विश्लेषण कर मामले की जांच की जा रही है। रविवार मौके पर बीकानेर से डॉग स्क्वायड की टीम भी भेजी गई है। बिरधवाल हेड नहर पर गुमशुदा व्यक्ति के परिजन व ग्रामीण लगातार नजर लगाए बैठे हैं। खबर लिखे जाने तक नहर से शव नहीं मिल पाया था। गौरतलब है कि गजनेर सहकारी समिति व्यवस्थापक ...

कड़ी से कड़ी जाेड़ेंगे ताे सरकार को मजबूती मिलेगी, गांवाें का विकास होगा: मंत्री आंजना

नन्नाणा, गरदाना और खोड़ीप के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों एवं गरीबों को सीधा फायदा मिला है। माइंस क्षेत्र की जलभराव वाली समस्या से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं, जिसे भी लिफ्ट योजना से पानी खाली कर पूरे साल लोगों को रोजगार मिले ऐसी व्यवस्था सरकार करने जा रही हैं। कस्बे में पीएचसी के लिए सरकार से बात कर हल करने का प्रयास किया जाएगा। छोटे भाई मनोहर आंजना को 2 सीटों से चुनाव मैदान में उतारा है। उन्हाेंने कहा कि कड़ी से कड़ी जाेड़ेंगे ताे सरकार को मजबूती मिलेगी, गांवाें का विकास होगा। पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, बद्रीलाल जाट जगपुरा आदि ने भी विचार रखे। वार्ड 18 से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मनोहर आंजना एवं पंचायत समिति के वार्ड से 11 प्रत्याशी जसराज कुमावत, वार्ड 12 के जीतमल जाट माैजूद रहे। इस दाैरान पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, गरदाना सरपंच प्रकाश जाट, नन्नाणा सरपंच ओंकारलाल जाट, पूर्व सरपंच गणपत खटीक, सत्यनारायण शर्मा, यशपाल सिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे। विजयपुर...

केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली:पूर्व मंत्री बेनीवाल

केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। इस सरकार को किसानों के दुख-तकलीफ से कोई सरोकार नहीं। यह बात रविवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने गांवों में जनसंपर्क के दाैरान कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों विरोधी बिल लाकर किसानों की जमीन भी उद्योगपतियों को सौंपना चाहतीं है। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आम आदमी के हितों का ध्यान रखते हुए गांवों का विकास किया है। उन्होंने रविवार को हरियासर, मोखमपुरा, मनोहरिया, महाजन, शेरपुरा, घेसूरा, रामबाग, राणीसर, मिठड़िया, अर्जुनसर, फूलेजी, चकजोहड़, रामसरा, चक असरासर, जसवन्तसर, लालेरा, रतनीसर, बालादेसर, गुंसाईणा आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी साथ रहें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Center's BJP government bent on ruining farmers: former minister Beniwal from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JkYskL

बच्चों का ज्ञान बढ़ाएगी स्कूल की हर दीवार

उंडवा पंचायत के भवानीपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूजा पाराशर एक साल से प्रतिनियुक्ति पर नारायण लाल पूर्बिया ने विद्यालय का कायाकल्प किया। ग्रामीणाें की ओर से आर्थिक सहयोग से निजी स्कूलाें की तर्ज पर बच्चों के लिए टाई-बेल्ट दिलवाए। प्रधानाध्यापिका ने बेटी के जन्मदिन पर सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए। विद्यालय सौंदर्यीकरण के लिए चारदीवारी के आस-पास ईटों से क्यारियां बनाकर चारों ओर 100 से अधिक पौधे लगाए। 350 फीट पाइप लाइन बिछाकर विद्यालय तक पानी पहुंचाया। घास लगाकर उद्यान विकसित किया। बिजली फिटिंग करवा कर सभी कमरों में लाइट और पंखे की व्यवस्था करवाई। काेराेनाकाल में स्टाफ ने स्वयं विद्यालय का रंग-रोगन कर दीवाराें पर शिक्षाप्रद कलाकृतियां तथा चित्र बनाए। पूरे स्कूल काे ज्ञानशाला का रूप दे दिया। टॉयलेट मरम्मत कार्य करवाया। टाइल्स लगाकर रंग-रोगन कर नया रूप दिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा खेल भावना विकसित करने के लिए बॉलीवुड ग्राउंड का निर्माण किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Every wall of the school will increase chil...

चित्तौड़गढ़ पंस व जिप के लिए पांच को मतदान

पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के 21 सदस्याें व चार जिला परिषद सदस्याें के लिए पांच दिसंबर को मतदान हाेगा। 190 बूथाें पर वाेटिंग हाेगी। चार चरणों में होने वाले चुनाव के दो चरण का मतदान हाे चुका है। शेष दो चरणों के मतदान की तैयारी है। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों का मतदान अंतिम चरण में पांच दिसंबर को होगा। आरओ श्यामसुंदर विश्नोई के निर्देशन में ईवीएम की कमीशनिंग कार्य शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में ईवीएम का परीक्षण कर कमियों में सुधार आदि किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के 21 सदस्य एवं चार जिला परिषद सदस्य के मतदान के लिए 190 बूथ बनाए हैं। जिनमें दो सहायक बूथ भी शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Five voted for Chittorgarh puns and zips from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36m85sp

खेतों में बर्फ के पौधे, एक डिग्री गिरकर पारा 8 डिग्री पर

उत्तरी भारत से आ रही शीतलहर और प्रदेश में दाे दिन पहले हुई ओलाें की बारिश से एक बार फिर सर्दी तेज हो रही है। जिलेभर में अब मौसम ठंडा होने लग गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री ही था। जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था। एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सर्दी के अभी दो रूप सामने आ रहे हैं। अल सुबह जहां दुर्ग सहित अन्य क्षेत्रों में हल्का व घना काेहरा छाया है। वहीं सुबह दस बजे बाद मौसम साफ होने के बाद दिनभर धूप खिली रहती है। इससे लोगों को तेज सर्दी से दिन में राहत मिल रही है। सुबह व शाम सर्द हवा चल रही है। जिससे ठिठुरन बनी है। तीन दिन पहले ही अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट आई थी। अब सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़ाें और अलाव का सहारा लेना पड़ा। शीतलहर के साथ काेहरा छाया रहेगा मौसम वैज्ञानिक डाॅ. प्रियंका स्वामी का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही शीतलहर और गत दिनों हुई ओलाें की बारिश से एक बार सर्दी का असर बढ़ गया है। अगले दिनाें तक माैसम ऐसा ही बना रहेगा। सर्द हवा...

मरीज के परिजनाें से अभद्रता करने वाली गार्ड काे हटाया

राजकीय महिला एवं बाल अस्पताल में पीएनसी वार्ड पर तैनात एक गार्ड द्वारा मरीज के परिजनाें से अभद्र व्यवहार करने का वीडियाे वायरल हुआ है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने संबंधित गार्ड काे हटा दिया। जानकारीनुसार 21 नवंबर काे महिला एवं बाल अस्पताल के पीएनसी वार्ड मेें भर्ती मरीज के परिजन वार्ड के अंदर जा रहे थे। इसी दाैरान गार्ड एवं मरीज की महिला परिजनाें के बीच कहासुनी हाे गई। वीडियाे में यह भी नजर आया कि गार्ड ने परिजनाें काे धक्का तक दे दिया। वीडियाे के वायरल हाेने के बाद अस्पातल प्रशासन ने कार्रवाई की। अस्पताल प्रभारी डाॅ. जयसिंह मीणा ने बताया कि संबंधित गार्ड माेना जाे प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगी थीं। संबंधित एजेंसी काे हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद गार्ड काे हटा दिया गया। डाॅ. मीणा ने बताया कि सभी गार्डाें काे निर्देश जारी किए कि मरीज के परिजनाें से सम्मान से पेश आए। यह भी आराेप लगा यह भी बात सामने आई है कि वार्ड में भर्ती मरीज से मिलने जाने वाले परिजनाें से गार्ड रुपए मांगती थीं। रुपए नहीं देने वाले परिजनाें से अभद्र व्यवहार किया जाता है। हालांकि गार्ड द्वारा रुपए वसूलने की शिकायत...

चित्तौड़ स्टेशन पर 6.50 करोड़ की लागत से वीआईपी लांज बनेगा, दो मंजिला फोर्ट व्यू भवन की जगह तय

हैरिटेज सिटी चित्तौड़गढ के रेलवे जंक्शन पर साढे छह करोड़ से वीआईपी लांज बनेगा। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट को रेलवे से अनुमति मिलने के बाद जगह भी तय कर दी है। वास्तुकार इसे इस तरह डिजाइन करेंगे कि ठहरने वाले पर्यटक दुर्ग को सामने ही देखेंगे। रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देशन में चित्तौड़गढ़ स्टेशन लिए पर ये प्राेजेक्ट मंजूर किया है। प्रदेश में अब तक जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर जैसे बड़े शहर के स्टेशनों पर ही ऐसे वीआईपी लांज है। जहां हर श्रेणी के रेलवे यात्रियों के लिए उनकी श्रेणी के अनुरूप रुकने, ठहरने की ऐसी वातानुकूलित व्यवस्था है। अब चित्तौड़गढ़ पहला जिला मुख्यालय भी इस श्रेणी में शामिल हो जाएगा। प्रोजेक्ट लंबे समय से रेलवे और पर्यटन मंत्रालय में विचाराधीन था। सांसद सीपी जोशी भी पिछले कार्यकाल में इसके लिए रेल मंत्री से मिल चुके थे। अब इसे मंजूरी मिल गई। पीपीपी मोड पर बनने वाले भवन पर कुल साढे छह करोड खर्च होंगे। आधी राशि रेलवे बोर्ड व आधी पर्यटन मंत्रालय खर्च करेगा। दो दिन पहले रतलाम रेल मंडल प्रबंधक वीनित गुप्ता ने भी यहा...

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गुरुद्वारे, कोई सिख कनाडा का रक्षामंत्री तो कोई न्यूजीलैंड का सांसद https://ift.tt/3o85uIE

सिख धर्म का भारतीय धर्मों में अपना एक पवित्र स्थान है।‘सिख’ शब्द की उत्पत्ति ‘शिष्य’ से हुई है, जिसका अर्थ गुरुनानक के शिष्य से अर्थात् उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने वालों से है। 15वीं शताब्दी में भारत के उत्तर-पश्चिमी पंजाब प्रांत में गुरु नानक देव ने जिस धर्म की शुरुआत की थी आज दुनिया भर में उन सिखों की आबादी 2.5 करोड़ है। जिसमें से 83% सिख भारत और 17% सिख पूरी दुनिया में हैं, इसके अलावा पूरी दुनिया में लगभग 12 से 15 करोड़ लोग हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब पर भरोसा करते हैं और सिख गुरुओं को मानते हैं। शायद यही वजह है कि कनाडा, अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया जैसे तमाम देशों में सिखों का दबदबा है और दुनिया के तमाम बड़े देशों में इनके गुरुद्वारे हैं। गुरु नानक जयंती के इस खास मौके पर जानते हैं भारत के बाहर बने तमाम बड़े गुरुद्वारे और उन सिखों के बारे में जो दुनिया के सबसे बड़े देशों की राजनीति में शामिल हैं। कनाडा के रक्षामंत्री हैं होशियारपुर के गांव में जन्मे हरजीत सिंह हरजीत सिंह सज्जन (49 वर्ष) पंजाब के होशियारपुर में बंबेली गांव में जन्मे हरजीत सिंह 1989 में कनाडा की सेना में शामिल हुए ...