Skip to main content

12 सर्वश्रेष्ठ जनरल में लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह का नाम

सन् 1971 के युद्ध के 50वीं वर्ष गांठ की तैयारियों को लेकर सेना के कोर्णाकोर की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वास कुमार ने जसोल पहुंच लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के वार मेमोरियल में माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके जीवन के बारे में जानकारी ली।

जनरल हनुत सिंह जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 48 टैंक की पूरी रेजिमेंट को ही नेस्तनाबूद कर दिया। उसके बाद सेना की ओर से सम्मान स्वरूप धोरा धरती बाड़मेर के जसोल गांव में उनकी ढाणी में भारतीय सेना का टैंक रखा गया।

उनके ढाणी में कोविड-19 के तहत आयोजित हुए सादगी पूर्ण कार्यक्रम में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि भारतीय सेना के 12 सर्वश्रेष्ठ जनरल में हनुत सिंह का नाम फख्र के साथ भारतीय सेना लेती है। जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 48 टैंक की पूरी रेजिमेंट को ही नेस्तनाबूद कर दिया।

सेना से 1991 में सेवानिवृत्त होने के बाद वे देहरादून में सन्यास आश्रम में रहे। उन्होंने कहा कि भारत ने उनकी वीरता पर महावीर चक्र प्रदान किया था तो पाकिस्तान सेना ने भी उन्हें फख्र-ए-हिंद कहकर सम्मान दिया। उनकी वीरता का सम्मान करते हुए सेना ने उनके गांव में टैंक भेजा। लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वास कुमार ने कहा कि जनरल हणूतसिंह श्रेष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल और सन्यासी थे।

आज भी उन्हें सम्मान के साथ याद किया जाता है। उनके साहसिक कार्यों को सेना में मिसाल कायम हुई थी। आज मुझे अपने साथियों के साथ जसोल में उनकी जन्मभूमि पर आने का और उन्हें याद करने का अवसर मिला जिससे मैं अपने को धन्य मानता हूं। उन्होंने कहा कि पूना हॉर्स रेजिमेंट को लेफ्टिनेंट जनरल पर बड़ा गौरव है।

रजिमेंट ने उनके पैतृक गांव जसोल में एक टैंक भेजा है। सेना के किसी लेफ्टिनेंट जनरल के गांव में टैंक रखने का यह अनुपम उदाहरण है। लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के भाणेज नृपेंद्र सिंह से सैन्य अधिकारी ने वार मेमोरियल निर्माण, समाधि स्थल, आध्यात्मिक स्थल के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में एडवोकेट प्रवीण सिंह, हिम्मतसिंह, गोपालसिंह, समाजसेवी अशोक राठी, बाहुबली भंसाली सहित कई लोग मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसोल. ले.जनरल हनुतसिंह के वार मेमोरियल पर माल्यार्पण कर स्मरण करते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37iCGq3

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU