राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार देर रात पचपदरा में अपनी पार्टी के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पचपदरा में विकास की काफी संभावनाएं है लेकिन यहां के भाजपा और कांग्रेस के नेता मिलजुलकर अपनी जेब भरने में लगे हैं।
रिफाइनरी में स्थानीय वाशिंदों की नमक की खानें चली गई लेकिन उनके मुआवजे के लिए कांग्रेस के विधायक और मंत्री ने कोई आवाज नहीं उठाई। बेनीवाल ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में उठाएंगे और जिनकी खाने गई है, उन्हें उचित मुआवजा दिलवाएंगे।
इसके लिए अगर आंदोलन की राह अपनानी पड़ी तो भी आरएलपी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि यहां कार्य करने वाली कंपनियों की सीएसआर फंड भी इतना है कि आसपास के गांवों में समुचित विकास कार्य हो लेकिन भाजपा और कांग्रेस नेताओं में यहां ठेके लेने की होड़ मची हुई है।
बेनीवाल ने युवाओं को आश्वासन दिया कि बड़े बड़े उद्योग में कम से कम 80 फीसदी लोगों को रोजगार मिले। इसके लिए बिल लाने की मांग कर रहे है और इसके लिए पूरा संघर्ष करेंगे। इस मुद्दे को लोकसभा में उठाकर केंद्र का ध्यान भी आकर्षित किया है। उन्होंने राजस्थान सरकार पर पचपदरा की जनता के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया।
पादरू. पंचायत समिति वार्ड 8 से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व डीवाईएसपी भंवरलाल देवासी ने रेलों की सराय, निंबल सराय, पादरू, इंद्राणा में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की। इस दौरान राजीव ब्रिगेड कांग्रेस महामंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित धारणा, हीर सिंह, वालाराम देवासी, चुन्नीलाल देवासी, हब्बास खां सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जसोल. पंचायत समिति बालोतरा वार्ड संख्या 11 से कांग्रेस प्रत्याशी उषा प्रजापत व 12 से भगवत सिंह जसोल ने रविवार को जसोल के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया। प्रत्याशियों ने वार्ड 5,6,7, व 9 में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, उप सरपंच राजेन्द्र छाजेड़, महेंद्र कोठारी, चम्पालाल घांची, हुकमाराम माली सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HSSJSI
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.