Skip to main content

गुमशुदा व्यक्ति के पास नहीं थे तीन लाख रुपए, आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका

शनिवार गजनेर ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक मोहन लाल वर्मा की गजनेर थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें उनके पास तीन लाख रुपए नकद होने की बात बताई गई थी। रविवार गजनेर सहकारी समिति अध्यक्ष रामलाल कुम्हार ने बताया कि पहले समिति के रोकड़ में तीन लाख रुपए कम मिले थे।

रविवार समिति में तलाशने पर कोलायत सेंट्रल बैंक में पांच लाख रुपए जमा करवाने की जमा पर्ची मिल गई जिससे यह बात साफ हो गई कि लूणकरणसर जाते समय मोहनलाल वर्मा के पास सहकारी समिति की कोई राशि नहीं थी। कोई निजी रुपए हो उसकी जानकारी नहीं है। वहीं थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

रविवार गुमशुदा युवक की कॉल डिटेल निकालने के लिए बीकानेर से साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव को गजनेर थाना बुलाया गया जिससे कॉल डिटेल का विश्लेषण कर मामले की जांच की जा रही है। रविवार मौके पर बीकानेर से डॉग स्क्वायड की टीम भी भेजी गई है। बिरधवाल हेड नहर पर गुमशुदा व्यक्ति के परिजन व ग्रामीण लगातार नजर लगाए बैठे हैं। खबर लिखे जाने तक नहर से शव नहीं मिल पाया था।

गौरतलब है कि गजनेर सहकारी समिति व्यवस्थापक मोहन लाल वर्मा शुक्रवार गजनेर से लूणकरणसर जाने के लिए गए थे। बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के बिरधवाल हेड नहर के पास गुमशुदा युवक की जैकेट, मोबाइल व जूते मिले गए थे। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल के अनुसार कड़ी से कड़ी जोड़कर गहनता से मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Missing person did not have three lakh rupees, feared to commit suicide


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qcihvh

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU