
नन्नाणा, गरदाना और खोड़ीप के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों एवं गरीबों को सीधा फायदा मिला है। माइंस क्षेत्र की जलभराव वाली समस्या से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं, जिसे भी लिफ्ट योजना से पानी खाली कर पूरे साल लोगों को रोजगार मिले ऐसी व्यवस्था सरकार करने जा रही हैं।
कस्बे में पीएचसी के लिए सरकार से बात कर हल करने का प्रयास किया जाएगा। छोटे भाई मनोहर आंजना को 2 सीटों से चुनाव मैदान में उतारा है। उन्हाेंने कहा कि कड़ी से कड़ी जाेड़ेंगे ताे सरकार को मजबूती मिलेगी, गांवाें का विकास होगा। पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, बद्रीलाल जाट जगपुरा आदि ने भी विचार रखे।
वार्ड 18 से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मनोहर आंजना एवं पंचायत समिति के वार्ड से 11 प्रत्याशी जसराज कुमावत, वार्ड 12 के जीतमल जाट माैजूद रहे। इस दाैरान पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, गरदाना सरपंच प्रकाश जाट, नन्नाणा सरपंच ओंकारलाल जाट, पूर्व सरपंच गणपत खटीक, सत्यनारायण शर्मा, यशपाल सिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे।

विजयपुर क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ें
विजयपुर घाटा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाना है। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति तथा जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनाना है। यह बात एआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने विजयपुर घाटा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। गोपालपुरा में कार्यकर्ताओं की बैठक जाड़ावत ने ली। पालेर की झोपड़ियां, गोरसिया, विजयपुर, रास्या मंगरी, पालछा, कानपुरा चेनपुरिया, नल्दा बरसिंह का गुड़ा, धराना एवं बड़ोदिया का दौरा किया। जिला परिषद पद प्रत्याशी प्रकाश रैगर सहित पंस क्षेत्र के वार्ड प्रत्याशी सुमित्रा धाकड़, रतन लाल गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं की। विजयपुर में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कड़ी से कड़ी जोड़कर गांव के विकास की गति दें।

मतदान में सबसे बड़ी भूमिका युवा माेर्चा की: अग्रवाल
लाेग भाजपा की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। यह बात सांसद सीपी जोशी ने रविवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर चित्तौड़गढ़ पंस के युवा मोर्चा की बैठक में कही। सांसद जोशी, जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद की माैजूदगी में बैठक हुई। जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि मतदान के दिन सबसे बड़ी भूमिका युवा मोर्चा की है। संचालन जिला महामंत्री जीवन चौधरी ने किया। दीपक शर्मा ने आभार जताया। प्रवक्ता सुभाषचंद शर्मा ने बताया कि कमांड मंडल अध्यक्ष शंकर कुमावत, जिला उपाध्यक्ष सुरेश गाडरी, रितेश कुमावत, आईटी संयोजक राजन माली, दीपक पटवारी, चंदेरिया पूर्ण कीर, शिवराज सिंह, यशवंत पुरोहित माैजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o8lBFQ
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.