Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

अफीम की खेती के लिए होगा 1900 पट्टों का वितरण

नई अफीम नीति जारी करने के बाद शुक्रवार को नारकोटिक्स विभाग ने अफीम उत्पादक किसानों को फसल बुवाई के लिए पट्टे जारी करना शुरू कर दिया है। जिले में शुक्रवार को अफीम विभाग ने राधारमण मांगलिक भवन में कैंप लगाकर पट्टा वितरण शुरू किया है। पहले दिन अकलेरा तहसील के 187 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए गए। 10 पट्टे दस्तावेज अधूरे होने के कारण निरस्त कर दिए गए। झालावाड़ डिवीजन में 12 तहसील में करीब 1900 पट्टों का वितरण किया जाएगा। अफीम किसानों का कहना है कि इस बार पट्टा वितरण में करीब 20 दिन की देरी होने से फसल प्रभावित होगी। नारकोटिक्स विभाग के पिछले साल वितरित किए गए 1929 पट्टों में से इस साल करीब 1760 किसानों को पात्र मानते हुए पट्टों का वितरण शुरू किया है। अफीम नीति में इस बार पुराने अफीम उत्पादक किसानों को भी मौका दिया है। ऐसे किसान जिन्होंने पट्टे प्राप्त किए है और किसी कारण से अफीम खेती नहीं कर पाए, उनको इस बार दुबारा अफीम उत्पादन के लिए मौका दिया जा रहा है। पुराने 130 किसानों को मिल सकते है पट्‌टे: जिला अफीम अधिकारी निरंजन गौरू ने बताया कि सरकार ने इस बार पुराने किसानों को भी पट्टे...

लोगों ने घरों में रहकर इबादत की, कोरोना के चलते नहीं निकाला जुलूस

पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के योमे ए पैदाइश ईदमिलादुन्नबी पर अकीदतमन्दों ने घरों पर दरूद व नियाज पेश की। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जुलूस नहीं निकाला गया। घरों को सजाया गया। जुलूस ए मुहम्मदी के सदर मो जुबेर नारु ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मदरसा मदीना में आयोजित प्राइमरी स्कूल मोहल्ला नारवान में कुरआन कि तिलावत, नबी के गुंबदे खिजरा का झंडा एवं तिरंगे को लहराया गया। मास्क व सेनेटाइजर बांटे गए। मस्जिद में आयशा में दुरुदों सलाम पढ़कर कोरोना के खात्में की दुआ की गई। हफिज मंजूर अली सिदिकी ने बताया कि दरगाह बाबा इकराम शाह में पौधे लगाए तथा मास्क वितरण किया। इस अवसर पर मास्टर अब्दुल रशीद बहलीम, मो जमील नारु, मो नदीम नारु सहित कई कार्यकर्ता के लोग शामिल थे। मुस्लिम परिषद संस्थान एवं उदय सेवा संस्थान द्वारा मास्क एवं फलों का वितरण किया गया। बड़े हकीम साहब दरगाह के सज्जादानशीन खालिद हुसैन ने दुआ करवाई। इस मौके पर संस्थान कर अध्यक्ष डॉ जाकिर बदगुजर, रहीस खान, समीर नारू, इरफान बडगुजर, सज्जाउद्दीन बाबा, सैफ अली खान मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to ...

कार्तिक स्नान आज से शुरू होगा

पीपाजी महाराज मंदिर परिसर में कार्तिक महोत्सव के तहत शनिवार से कार्तिक स्नान के साथ कई कार्यक्रम होंगे। पीपाधाम के संत झंकारेश्वर दास त्यागी ने बताया कि शनिवार से कार्तिक स्नान शुरू होगा। पीपाधाम पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शनिवार सुबह आहू कालीसिंध नदी के संगम पर स्नान के बाद पीपल, तुलसी, आंवला, वट, से शिवजी पूजन और दीपदान होगा। शाम 7.30बजे संकीर्तन और आरती होगी। रात्रि 8 से 9 बजे तक दीपदान परिक्रमा और सत्संग होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HJGtU5

ऑनलाइन भगवान के दर्शन कराए, मंदिरों में खीर का प्रसाद भी नहीं बांटा गया

शरद पूर्णिमा पर मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद थे। ऐसे में ऑनलाइन भगवान की झांकियों के दर्शन कराए गए। सुभाष चौक स्थित गोपीनाथ मंदिर के महंत सुरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि भगवान को 5 किलो खीर का भोग अर्पित किया गया। भगवान के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई। कल्याण मंदिर में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में भगवान काे खीर का भोग अर्पित किया गया। जानकीवल्लभ के मंदिर महंत मधुसूदनाचार्य ने बताया कि भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई। मंदिरों में खीर का प्रसाद भी वितरित नहीं किया गया। फतेहपुरी गेट स्थित लंकापुरी बालाजी धाम में पं नंदकिशोर पारीक ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूजा की। समिति की अध्यक्ष अनिता शर्मा ने बताया कि बालाजी को फूलों से सजाकर खीर का भोग लगाया। दूजोद गेट स्थित फतेह बालाजी मंदिर में शरद उत्सव मनाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Got darshan of God online, Kheer Prasad was not distributed in temples from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35SEw03

पनवाड़ के नंदपुरा में सोने-चांदी की दुकान पर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कस्बे 8 दिन पूर्व नंदपुरा में एक सोने-चांदी की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चुराए गए सामान को भी बरामद किया है। एसपी डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पनवाड़ नंदपुरा निवासी राकेश सोनी पुत्र श्री नाथ सोनी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वह किसी काम से अपनी दूसरी दुकान पर गया था और वापस लौटा दो दुकान पर चोरी हो चुकी थी। बदमाश दुकान से 1 किलो चांदी की सिक्के, सोने की 2 मूर्तियां एवं 8 हजार रुपए नगदी चुरा कर ले गया था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। डीएसपी राजीव परिहार के सुपरविजन में पनवाड़ थानाधिकारी जगदीश प्रसाद नागर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया। अनुसंधान में सारोला थाना क्षेत्र के बन्या गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ टोनू पुत्र लटूरलाल कुम्हार को गिरफ्तार किया। इसमें विशेष भूमिका सूचना अधिकारी मदनलाल सूडा की रही। पुलिस टीम में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद नागर, हेड कांस्टेबल रूपेन्द्रसिंह, देवेंद्रसिंह, विकास, राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद, चालक राकेश कुमार शामिल रहे। Download Dainik Bhaskar App to read ...

8 माह बाद फिर दौड़ेंगी अनुबंधित बसें, रोडवेज मुख्यालय ने फिर शुरू की बस सारथी योजना

कोरोना काल को 8 माह होने को आए,लेकिन अभी यात्रियों को यात्रा करने के लिए विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त बसें नहीं मिल रही है। ऐसे में यात्रियों को प्राइवेट या निजी साधनों के भरोसे यात्रा करनी पड़ रही है, लेकिन अब जल्द ही यात्रियों की यह परेशानी दूर होने वाली है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आठ माह बाद फिर से बस सारथी योजना शुरू करने जा रही है। त्योहारी व शादी के सीजन और निगम में अपर्याप्त परिचालकों को देखते हुए अपना निर्णय बदला है और नियमों मे बदलाव करते हुए एक बार फिर बस सारथी योजना शुरू की है। परिचालकों की नियुक्ति आगार प्रबंधक ही करेंगे और सारथी वॉल्वो बसों को छोड़कर अनुबंधित बसों में भी चल सकेंगे। झालावाड़ आगार में 156 परिचालकों के स्थान पर मात्र 70 ही परिचालक है। परिचालक नहीं होने से बसें मार्ग पर नहीं चल रही है। लेकिन नवंबर में त्योहार व शादी के सीजन में यात्रीभार बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए बसों के संचालन में बढ़ोतरी की जाएगी। उन बसों में परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए बस सारथी योजना को शुरू किया जा रहा है। 5% वृद्धि के साथ तय होगा लक्ष्य: इस बार आगारीय लक्ष्य निर्धारित समि...

12.7 डिग्री सेल्सियस के साथ झुंझुनूं प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला

शरद पूर्णिमा के साथ ही जिले में शरद ऋतु का आगमन भी हो गया है। शुक्रवार को 12.7 डिग्री सेल्सियस के साथ झुंझुनूं प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ठंडी उत्तरी हवाओं के कारण इस बार ठंड का असर जल्दी दिखाई देने लगा है और अक्टूबर में ही नवंबर महीने जैसी सर्दी का अहसास होने लगा है। अब रात का तापमान भी 13 डिग्री से नीचे पहुंचने लगा है। पिछले सात दिन में न्यूनतम तापमान में 9.3 डिग्री की गिरावट हुई है। शुक्रवार को अलसुबह हवा चलने से गुलाबी सर्दी का अहसास रहा। धूप निकलने से सुबह आठ बजे के बाद सर्दी का असर कम हुआ, लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद धूप की गर्माहट कम होने से दोबारा सर्दी का अहसास बढ़ने लगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में पाइंट 8 डिग्री व न्यूनतम तापमान में पाइंट 4 डिग्री की गिरावट आई। पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री से घट कर 31.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री से घट कर 12.7 डिग्री पर आ गया। सात दिन में 9.3 डिग्री गिरा रात का पारा अलसुबह व सूर्यास्त के बाद चल रही ठंडी हवा व बादलवाही से सात द...

पहली बार गर्भगृह से बाहर नहीं आएंगी मां लक्ष्मी 16 के स्थान पर 9 रंग की पोशाक धारण करेंगी

महामंदिर रोड स्थित कल्याण मंदिर के परिसर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर हर बार 16 दिनों तक पूजा पाठ के लिए भक्तों से भरा रहता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भक्त मंदिर में दर्शन-पूजन पर नहीं कर पाएंगे। 16 दिवसीय लक्ष्मी पूजा में पहली बार माता लक्ष्मी अपने घर में ही विराजेंगी और भगवान नारायण उनके पास विराजेंगे। मां लक्ष्मी को गर्भगृह से बाहर नहीं लाया जाएगा। महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि शनिवार से 16 दिवसीय लक्ष्मी पूजा प्रारंभ होगी। मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहेगा। केवल मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग पूजा में शामिल हो सकेंगे। पूजा-पद्धति में बदलाव है। इस बार केवल 1 पंडित द्वारा श्रीसुक्त के पाठ एवं पूजा होगी। जो 1 घंटे के बजाय 30 मिनट की होगी। मंदिर की स्थापना के साथ ही लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता है। नवग्रह के अनुसार रंगों का समावेश होगा : इस बार मां लक्ष्मी 16 के स्थान पर 9 रंगों की पोशाक धारण करेंगी। नवग्रह के अनुसार रंगों का समावेश होगा। सूर्य के आधार पर चमकीला, सोम में सफेद, मंगल में लाल, बुध को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्र का चमकीला सफेद, शनि को नीला। राहु-के...

महिला ने कांस्टेबल पर घर में घुस पति से मारपीट व कार से रुपए ले जाने का आरोप लगाया

पुलिस कंट्राेल रूम में कार्यरत कांस्टेबल पर महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने और कार से रुपए निकाल ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि कांस्टेबल ने रिपाेर्ट दी है कि उसके साथ मारपीट कर उसका दांत तोड़ दिया। मामले की जांच सीओ वीरेंद्र कुमार काे साैंपी है। सदर थाने में जगमालपुरा की रेणु मीणा ने रिपाेर्ट दर्ज कराई कि उसके पति ताराचंद घबराए हुए घर पर आए और कहा कि रास्ते में एक स्कूटी वाला सड़क खराब हाेने के कारण अपने आप गिर गया। वह खुद को पुलिसवाला बताकर गालियां देने लगा। वह डर कर उससे माफी मांग कर आया है। आराेप है कि थाेड़ी देर बाद स्कूटी वाला उनके घर आया और आते ही उसने पति ताराचंद के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव किया ताे उसने उसके साथ भी मारपीट की और जाति सूचक गालियां निकाली। कहने लगा कि पुलिस वाला हूं। इसके बाद पुलिस वाले ने हेलमेट की गाड़ी के मारी और कार में रखे 2500 रुपए उसकी स्कूटी के नुकसान के निकाल कर ले गया। इसके बाद पुलिस आई और उसके पति काे थाने ले जाकर मारपीट की। कार का चालान भी कर गई। कार उठाने वाले क्रेन वाले काे भी अलग से 1500 रुपए देने पडे़। पीड़िता का कहना है कि पुलिस...

कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष मील ने विधायक खंडेला व पूर्व मंत्री बाजिया पर लगाया वंशवाद का आरोप

पंचायतीराज चुनाव के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव में खंडेला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष मील ने रींगस ब्लॉक के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक महादेवसिंह खंडेला और भाजपा के पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया पर 40-40 साल से परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, दोनों नेताओं ने कोरोनाकाल के चार महीने में एक भी व्यक्ति की मदद नहीं की। ये पत्नी और बेटे-बहु को प्रधान बनाना चाहते हैं। मामले में महादेवसिंह खंडेला ने कहा, सुभाष मील की पत्नी पंचायत समिति सदस्य है। मील ने खुद विधायक का चुनाव लड़ा। सम्मेलन के दौरान पंचायत राज चुनाव को लेकर घोषणा पत्र का विमोचन किया और वंशवाद को समाप्त करने का संकल्प दिलाया। मील ने कहा, एक ही व्यक्ति खुद विधायक, सांसद बन जाता है, इसके बाद अपने परिवार के सदस्याें को ही प्रधान व जिला प्रमुख बनाने में जुट जाता है। खंडेला में इन नेताओं द्वारा खड़ा किया गया प्रत्याशी इनके बेटे-बहु और पत्नी को प्रधान बनाने के लिए चुनाव लड़ेगा। जबकि हम जिसे चुनाव लड़ाएंगे, उनमें से काबिल व्यक्ति प्रधान बनेगा। वंशवाद की जड़ों को उखाड़कर आम व्यक्ति क...

सज गईं मस्जिदें, रोशन हो गए घर

पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश का जश्न शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया। शहर में कंवरदी खां जमा खां मस्जिद, जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में आकर्षक विद्युत सजावट की गई। इसी तरह लोगों ने भी अपने घरों पर भी विद्युत सजावट की और फातिहा दिलाकर देश में अमन और कोरोनावायरस के खात्मे के लिए दुआएं की गई। कोरोना के खात्मे की दुआएं हुईं, मास्क बांटे: कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस नहीं निकाला गया, लेकिन खुशी और जोश के साथ जश्न मनाया गया। कहीं मस्जिदों में तो कहीं मदरसों में लोगों ने दुआएं की, वहीं नात शरीफ के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मिलाद शरीफ भी पढ़ी गई। इस बार लोगों ने फेस मास्क भी वितरित किए, ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। अधिक से अधिक लोगों को फेस मास्क पहनने की हिदायत दी गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mosques adorned, homes illuminated from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecnsWn

किसानों की रुचि कम, क्योंकि बाजार में ज्यादा भाव, नतीजा- 11 में से 9 केंद्रों पर एक भी पंजीयन नहीं, दो में सिर्फ 154 पंजीयन

जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन और उड़द की खरीद रविवार से शुरू होनी है। इसके लिए सहकारिता विभाग ने तो पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन किसान इस खरीद में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि जिले में 11 खरीद केंद्रों में से सिर्फ दो पर ही पंजीयन हो पाए हैं। ऐसे में इस बार खरीद केंद्रों पर तौल कांटे सूने पड़े रहेंगे। जिले में अकलेरा कृषि मंडी में 153 और झालरापाटन कृषि मंडी में 1 किसान ने पंजीयन करवाया है। इसके अलावा भवानीमंडी, सुनेल, पिड़ावा, डग, चौमहला, रायपुर, बकानी, खानपुर और मनोहरथाना कृषि मंडियों में एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। सोयाबीन में तो काफी कम पंजीयन हुए हैं। हालांकि चुनिंदा किसानों ने पंजीयन तो करवा लिया, लेकिन खरीद में इनमें से कई किसान हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल, हर साल सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों के पंजीयनों के लिए कतारें लगने लग जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है। इसका मुख्य कारण सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक बाजार दर होना है। इसी का नतीजा है कि किसान सरकारी खरीद में रुचि नहीं ले पा रहे हैं। इधर, सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए लगाए...

यूको बैंक 91 पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती करेगा, ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर तक

आईबीपीएस सहित तमाम बैंकों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद यूको बैंक के द्वारा अभी 91 पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती कार्यक्रम के मुताबिक बैंक विभिन्न विभागों मे योग्यता व अनुभव के आधार पर 91 पदों पर नई भर्ती करेगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 17 नवंबर तक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री धारी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले लिखित परीक्षा तथा दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा। आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष है की गई है। एससी एसटी पीडब्लूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क ₹118 तथा सामान्य वर्ग एवं जनरल वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपए देने होंगे। इस तरह कर सकते हैं आवेदन www.ucobank.com वेबसाइट से आवेदन कर सकता है। स्कैन सिग्नेचर, फोटो और एक अंडरटेकिंग अपलोड करनी होती है। फीस भुगतान नेट बैंकिंग, एटीएम, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। अधिक आयु सीमा में सरकार की आरक्षण नीति के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। दिव्या...

95 नए पॉजिटिव, सांवली में बुजुर्ग महिला की मौत, अब तक कोरोना वायरस से 6465 संक्रमित हो चुके है

जिले में शुक्रवार को 95 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अब तक कोरोना वायरस से 6465 संक्रमित हो चुके है। इनमें 5119 स्वस्थ हो चुके हैं। 1290 उपचाराधीन हैं। कोविड हॉस्पिटल में गुरुवार रात संक्रमित महिला की मौत हो गई। वार्ड 54 निवासी 60 साल की महिला को गुरुवार दोपहर को भर्ती किया गया था। जिले में अब तक 58 जनों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सीकर शहर में 42 संक्रमित मिले। फतेहपुर में 23 जनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। खंडेला-पिपराली में 2-2, कूदन और श्रीमाधोपुर में 3-3, लक्ष्मणगढ़ में 14, नीमकाथाना में 1, दांता ब्लॉक में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 95 new positive, elderly women die in dusk, 6465 have been infected with Corona virus so far from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IGdh9

करवर में सूने मकान से कीमती जेवरात और नकदी चोरी

कस्बे में शुक्रवार को एक सूने मकान में घुसकर कुछ बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए। कस्बेवासी कनकमल जैन (कोटिया) ने बताया कि वह कोटा गया हुआ था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे 3 दिन बाद घर लौटा तो मुख्य गेट की कुंदी क्षतिग्रस्त मिली और ताला अटका हुआ था। अंदर ऊपरी मंजिल पर चारों कमरे के किवाड़ खुले हुए थे। सामान व कपड़े बिखरे मिले। अलमारियों के लॉकर टूटे थे। उनमें रखे सोने का हार सेट, चेन, मंगलसूत्र, चूड़ियां, टॉप्स, बिच्छिया और करीब 20 हजार रुपए गायब थे। कुछ बदमाशाें ने बेखाैफ हाेकर घर में चाेरी की है। पुलिस थाने में इसकी सूचना देने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। थानाधिकारी बन्नालाल ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया है। जेवर और नकदी चोरी होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। चोरों ने मकान सूना होने का उठाया फायदा: मकान मालिक कनकमल जैन संभ्रांत परिवार से जुड़े व रिहायशी इलाके मुख्य मार्ग पर पत्नी के साथ रहते थे। मकान पुराने हिसाब से बना हुआ है। मंगलवार को कोटा में अपने बेटे से मिलने गए थे और शुक्रवार को वापस लौटे। इस बीच बदमाशों ने मकान सूना होने का...

टीम ने 360 किलो मिलावटी केक नष्ट कराया, अवैध मिठाई फैक्ट्री भी पकड़ी

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नीमकाथाना शहर में कार्रवाई की। नया बास रोड पर बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। इसके अलावा बालाजी रसगुल्ला भण्डार से 360 किलाे मिलावटी केक व 10 किलो लिक्विड ग्लूकोज भी नष्ट किया। टीम काे नीमकाथाना की नयाबास रोड पर बिना लाइसेंस के मिठाई की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली। शुक्रवार को नीमकाथाना एसडीएम साधूराम जाट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। फैक्टी को सीज किया। फैक्ट्री संचालक जितेंद्रसिंह को खाद्य लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन सिंह गोदारा ने बताया कि इसके अलावा नीमकाथाना शहर में एक दर्जनभर खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मावा पेडा, गुलाब जामुन, मिल्क केक, मिश्री मावा, मावा, राजभोग का एक-एक तथा सरसों तेल के दो सैम्पल लिए। नया बास रोड पर बालाजी रसगुल्ला भंडार में 360 किलो मिलावटी मिल्क केक और करीब 10 किलो लिक्विड ग्लूकोज को नष्ट करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग की मिलावटखोरों के...

छह सिमकार्ड रखती थी फर्जी रेलवे अधिकारी, रौब के लिए लग्जरी गाड़ियों में आती, होटलों में ठहरती

रेलवे में नाैकरी दिलाने के नाम पर बेराेजगार युवक से 9.89 लाख रुपए ठगने वाली हरियाणा निवासी आरोपी महिला गीता रानी अपने पास छह माेबाइल सिमकार्ड रखती थी। मामले का खुलासा होेने और ठगी का मामला दर्ज होने के बाद गीतारानी ने सारे सिमकार्ड बंद कर लिए हैं। इससे पुलिस उसकी लाेकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है। ठगी के दाैरान रेलवे की ट्रेनिंग देने वाले आराेपी अभिषेक मिश्रा का माेबाइल नंबर अभी चालू आ रहा है। ठगी का शिकार हुए लामिया के शीशराम ने बताया कि गीताराम अलग-अलग नंबर से उससे बात करती थी। अंतिम बार उसने गीतारानी से डेढ़ महीने पहले बात की थी। इसके बाद उसने अपने सारे माेबाइल नंबर बंद कर लिए थे। गीतारानी जब भी आती ताे गाड़ी लेकर आती थी और दिल्ली में अलग-अलग हाेटलाें में रुकती थी। ठगी का पता चलने के बाद जब पीड़ित शीशराम ने गीतारानी के घरवालाें से बात की ताे उनका कहना था कि हम भी गीता से कई बार पूछते थे कि वह इतने रुपए कमा रही है, आखिर काम क्या कर रही है जाे उसने कभी नहीं बताया। गीतारानी जब उसके पिता से मिलने मंडा चाैराहे पर मिलने आई थी। तब भी उसके पास लग्जरी कार थी। शीशराम का कहना है कि रेलवे में ...

हाइवे के कोरमा मोड़ पर कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

नेशनल हाईवे-148 कोरमा मोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार कोरमा निवासी कालूनाथ (50) घायल हो गया। जिसे शहर के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रैफर कर दिया गया। सूचना पर एएसआई जयसिंह ने अस्पताल जाकर घायल का मेडिकल मुआयना करवाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नैनवां. कार की टक्कर से घायल का मेडिकल करवाती पुलिस। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Tt1Fs

प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व में 50% पद खाली, 15-15 दिन टेरिटाेरियल स्टाफ की ड्यूटी लगेगी

प्रदेश के तीनाें टाइगर रिजर्व में स्टाफ की कमी काे अस्थाई रूप से पूरा करने के लिए अब 15-15 दिन की ड्यूटी वन मंडल यानी टेरिटाेरियल स्टाफ की लगाई जाएगी। टाइगर रिजर्व की उन्हें ट्रेनिंग भी मिलेगी। फिलहाल यह प्राेसेस फरवरी तक जारी रहेगी। हैड ऑफ फाॅरेस्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, रणथंभाैर टाइगर रिजर्व और सरिस्का टाइगर रिजर्व में प्रदेश के अलग-अलग जगहाें के वन मंडल स्टाफ काे भिजवाया जाएगा। ट्रेनिंग के दाैरान इन्हें 15 दिन तक फील्ड विजिट करवाई जाएगी। पिछले दिनाें वन मंडल के स्टाफ काे ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रदेश के तीनाें रिजर्व में पिछले लंबे समय से स्टाफ और संसाधनाें की कमी के चलते स्थिति गंभीर बनी है। ऐसे में एनटीसीए की ओर से वर्ष 2019 में प्रदेश के तीनाें टाइगर रिजर्व बेहतर रैंक नहीं आई है। जानिए, प्रदेश के टाइगर रिजर्व में स्टाफ की क्या स्थिति है रणथंभाैर : रैंक 40 रणथंभाैर टाइगर रिजर्व में फाॅरेस्ट गार्ड के 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। यहां 123 फाॅरेस्ट गार्ड में से 61 कार्यरत हैं। जबकि 62 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। इससे रिजर...

अगर स्कूल खुले ताे अधिक स्टूडेंट्स वाले गवर्नमेंट स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में होगी दिक्कत

सरकार की काेविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी के अनुसार नवंबर से गवर्नमेंट स्कूलाें में बाेर्ड कक्षाओं के संचालन काे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर स्कूलाें में साेशल डिस्टेंसिंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं काे लेकर संस्था प्रधान चिंतित हैं। उनका कहना है कि स्कूलाें में कमराें में एक साथ एक सेक्शन में 30 से अधिक स्टूडेंट्स हैं। ऐसे में एक कमरे में सीटिंग व्यवस्था में बड़ी परेशानियां हाेगी। 10वीं और 12वीं बाेर्ड की कक्षाओं में स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है। उनके लिए एक कमरे में एक साथ इतने स्टूडेंट्स काे बैठाना और दाे गज की दूरी की एडवाइजरी का पालना करवाना संभव नहीं हाेगा। वहीं, दूसरी ओर स्कूलाें में स्टूडेंट्स के लिए सेनेटाइजेशन सिस्टम और कमराें काे सेनेटाइजेशन करवाना बड़ी मुश्किल है। कुछ संस्था प्रधानाें का कहना है कि उन स्कूलाें में अधिक समस्या है। जहां स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है। कक्षा में 60 स्टूडेंट्स हैं ताे कैसे हाेगी व्यवस्था बाेर्ड की कक्षाओं में यदि 60 स्टूडेंट्स है ताे उन स्कूलाें में एक सब्जेक्ट में पढ़ाई करवाना शिक्षकाें के लिए बड़ी मुश्किल हाेगी। शिक्षकाें ने बता...

दक्षिण निगम की वोटिंग कल, दो दिन ट्रैफिक में रहेगा ये बदलाव

कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में एक नवंबर काे वाेटिंग हाेगी। इस कारण 31 अक्टूबर सुबह 6 बजे से मतदान समाप्ति तक बड़ तिराहे से अंटाघर चौराहे तक एवं सीबी गार्डन से जेडीबी कॉलेज तक नाे एंट्री रहेगी। शहर पुलिस द्वारा निम्न व्यवस्था की गई है : स्टेशन की तरफ से एरोड्रम सर्किल की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चाैपहिया वाहन खेड़ली फाटक, दो रास्ता, बीसीसी तिराहा, सूचना केन्द्र कट से सांघी धर्मशाला, नयापुरा थाने के सामने, रैणी फाटक, सीबी गार्डन होते हुए अग्रसेन चौराहा से जनाना घाट एवं सरोवर रोड होते हुए गुजरेंगे। एरोड्रम से स्टेशन जाने वाले दुपहिया/चौपहिया वाहन कोटड़ी तिराहे, वल्लभबाड़ी मोड, सेवन वंडर्स, अग्रसेन चौराहा, उम्मेद पार्क सर्किल, रत्ना नर्सिंग होम के सामने से सांघी धर्मशाला, एमबीएस अस्पताल, अदालत चौराहा, दो रास्ता होकर जा सकेंगे। स्टेशन से सीधे एरोड्रम व एरोड्रम से स्टेशन जाने के लिए पुराने मनोज टाॅकीज, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन के सामने होते हुए 80 फीट लिंक रोड़ से नए बस स्टैंड से धानमण्डी आ-जा सकेंगे। मनोज टाकीज से दो रास्ता, अदालत चौराहा, उम्मेद पार्क, अग्रसेन सर्किल, ज...

कोटा स्टोन से भरे ट्रक को लूटकर फरार हुए थे बदमाश, पुलिस ने छह घंटे में ही तीन को कर लिया गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण की सुल्तानपुर पुलिस ने कोटा स्टोन से भरे ट्रक को लूटकर फरार हुए 3 बदमाशों को सिर्फ 6 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक भी बरामद कर लिया है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि रामगोपाल मीना निवासी बेहर का पुरा जिला करौली ने चालक हप्पी पुत्र गुलाब प्रजापत के साथ शुक्रवार को ही सुल्तानपुर थाने पर शिकायत दी। कहा कि उसके पास स्वयं का ट्रक आरजे 34 जीए 9011 है, जिसको 29 अक्टूबर को वो कोटा से भगवती कोटा स्टोन से कोटा स्टोन भरकर कोटा इटावा रोड से धौलपुर के लिए रवाना हुआ। करीब 7.30 बजे सुल्तानपुर के राधिका ढाबा पर आया और खाना खाने के लिए रुके। खाना खाकर वो ढाबे से करीब 1 किमी दूर गए थे कि एक बाइक पर तीन बदमाशों ने ट्रक के आगे बाइक लगाकर रोकने का इशारा किया। जैसे ही ट्रक को रोका तो ड्राईवर खलासी की तरफ से एक-एक व्यक्ति ट्रक पर चढ़ गए और नीचे खड़ा व्यक्ति ने जोर से आवाज लगाकर बोला कि संतोष व विष्णु दोनों को मारों। दोनों ने फरियादियों से मारपीट की और बाद में विष्णु, ललित व संतोष नाम के व्यक्ति ट्रक को चालक सहित लूटकर लेकर ले गए। उक्त शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज क...

आज कोरोना है तब प्लेग था, अपनों को छू नहीं रहे थे लोग; पटेल ने बीमारों के बीच तंबू गाड़ा और प्लेग को उखाड़ फेंका https://ift.tt/3eeo1Pr

कोरोना महामारी के दौरान तमाम ऐसे किस्से सामने आए, जिनमें संतानों ने पिता को और भाई ने भाई को छूने से इनकार कर दिया। नेता भी दूर-दूर से कोरोना की लड़ाई लड़ते नजर आए। ऐसे लोगों और नेताओं के लिए भी सरदार पटेल एक नजीर हैं। उन्होंने अंग्रेजों से ही नहीं, बल्कि कोरोना जैसी तब की महामारी, प्लेग से भी जबरदस्त जंग लड़ी। दहशत भरे माहौल के बावजूद बेखौफ पटेल प्लेग के मरीजों के बीच जा पहुंचे। पेड़ के नीचे तंबू गाड़ दिया। आम लोगों को जमा किया और उनके बूते ही प्लेग को मात दे दी। आम के पेड़ के नीचे पंडाल, वही घर था और वही दफ्तर बात 1935 की है। गुजरात के मौजूदा आणंद जिले के बोरसद तालुका में प्लेग महामारी बन चुका था। सैकड़ों लोगों की मौत के बाद भी अंग्रेज सरकार इसे लेकर जरा भी गंभीर नहीं थी। तब तक खेड़ा और बारडोली आंदोलन के जरिए सरदार अंग्रेजों को आम लोगों की ताकत का स्वाद चखा चुके थे। मगर इस बार यही आम लोग मुसीबत में थे। यों तो बोरसद में 1932 से ही प्लेग के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन 1935 का जून आते-आते इस इलाके के 27 गांवों में 450 से ज्यादा लोग प्लेग का शिकार हो गए। यह खबर लगते ही पटेल ने सबसे प...

जयपुर में काेराेना के 335 पॉजिटिव केस, 1 की माैत

कोरोना पॉजिटिव केस कम होने के साथ थोड़ी राहत है। गुरुवार को 335 पॉजिटिव केस आए, इनमें सबसे अधिक केस मानसरोवर (24) से आए। कुल पॉजिटिव आंकड़ा 32696 हो गया है। वहीं एक जने की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 369 हो गई है। इसके अलावा झोटवाड़ा से 23, वैशाली नगर से 17, जगतपुरा से 16, दुर्गापुरा से 15 और आदर्श नगर और मालवीय नगर से भी 14-14 केस सामने आए हैं। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में यहां केस कम आने लगे हैं, लेकिन खतरा कम नहीं हो रहा है। क्योंकि शहर के लगभग हर हिस्से में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। टोंक रोड और अजमेर रोड से 13-13, गोपालपुरा और सोड़ाला से 12-12, महेश नगर से 10, टोंक फाटक, जवाहर नगर से 9-9, विद्याधर नगर से 7, बनीपार्क, सिविल लाइन व प्रताप नगर से 6-6, सी-स्कीम, सिरसी से 5, गांधीनगर और ब्रह्मपुरी से 4-4, आमेर, तिलक नगर से 3-3, शाहपुरा, ज्योति नगर, जोहरी बाजार, चाकसू, चांदपोल, अम्बावाड़ी, बजाज नगर, भांकरोटा और चाकसू से 2-2 केस सामने आए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुरुवार को 335 पॉजिटिव केस आए, इनमें सबसे अधिक केस मानसरोवर (24) से आए from D...

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने ‘बदनीयती’ से किए तबादले, 60 निरस्त

वन विभाग में तबादलों को लेकर गुरुवार को तब एकाएक भूचाल आ गया, जब हेड ऑफ द फॉरेस्ट को फेयरवेल दिया जा रहा था। दोपहर 3 बजे अरण्य भवन में जैसे ही हॉफ जीवी रेड्डी की फेयरवेल पार्टी पूरी हुई कि तभी वनमंत्री सुखराम विश्नोई का एक पत्र आ गया। इसमें विश्नोई ने लिखा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में ‘बदनीयती’ से हॉफ और उपवन संरक्षक (संस्थापन) ने तबादले किए, जो राज्य सरकार के स्टैंडिंग ऑर्डर के विरुद्ध हैं। इन्हें निरस्त किया जाता है। रेड्‌डी ने पत्र में लिखे ‘बदनीयती’ शब्द पर घोर आपत्ति जताई। हालांकि, देर शाम 60 से ज्यादा तबादले निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया। तबादलों पर सवाल उठा चुका है भास्कर बिना मंजूरी लिए ही कर दिए तबादले : वन मंत्री आचार संहिता में बिना मंजूरी और ध्यान में लाए बगैर तबादले किए गए, इसलिए इन्हें निरस्त करने के लिए लिखा है। - सुखराम विश्नोई, वन मंत्री तबादले करना अधिकार क्षेत्र में था : रेड्‌डी आचार संहिता से 1 दिन पहले तबादले किए थे, जो हॉफ के अधिकार क्षेत्र में है। मंत्री जी का "बदनीयती' कहना ठीक नहीं। - ज...

बाल तस्करी राेकने तीन चैक पॉइंट बना 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए, बाल आयोग ने 12 पंचायतों के बच्चों की एक माह में सर्वे रिपोर्ट मांगी

दैनिक भास्कर में गुजरात में बाल तस्करी की खबर प्रकाशित हाेने के बाद उदयपुर पहुंचे बाल आयोग दल ने गुरुवार काे काेटड़ा क्षेत्र का दाैरा किया। आयोग सदस्य डाॅ. शैलेंद्र पंड्या, नुसरत नकवी और वंदना व्यास ने काेटड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर तस्करी से सबसे ज्यादा प्रभावित भूरी ढेबर गांव में पहुंच लाेगाें से बातचीत की। जहां लाेगाें ने अपनी परेशानियां बताई। वहीं, जब तक काेटड़ा में मानव तस्करी विरोधी यूनिट नहीं खुल जाती तब तक एसएसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने तस्करी की रोकथाम के लिए काेटड़ा, मामेर और बुड़िया क्षेत्र में तीन चैक पॉइंट बनाकर 10 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। आयोग के सदस्यों ने गुजरात बॉर्डर से सटी 12 ग्राम पंचायतों के बच्चों का सर्वे कर आयोग काे 1 माह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए। सर्वे में बच्चों का स्कूल में नामांकन सहित अभी की स्थितियों के बारे में जानकारी देनी हाेगी। बड़ी बात यह भी है कि अब तक काेटड़ा क्षेत्र के एक भी बच्चे का पुनर्वास पत्र हाेना सामने नहीं आया है। भूरी ढेबर के लाेगाें ने कहा- खेती से आय नहीं हाेती, मजदूरी भी नहीं, इसलिए गु...