Skip to main content

करवर में सूने मकान से कीमती जेवरात और नकदी चोरी

कस्बे में शुक्रवार को एक सूने मकान में घुसकर कुछ बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए।
कस्बेवासी कनकमल जैन (कोटिया) ने बताया कि वह कोटा गया हुआ था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे 3 दिन बाद घर लौटा तो मुख्य गेट की कुंदी क्षतिग्रस्त मिली और ताला अटका हुआ था। अंदर ऊपरी मंजिल पर चारों कमरे के किवाड़ खुले हुए थे। सामान व कपड़े बिखरे मिले। अलमारियों के लॉकर टूटे थे। उनमें रखे सोने का हार सेट, चेन, मंगलसूत्र, चूड़ियां, टॉप्स, बिच्छिया और करीब 20 हजार रुपए गायब थे।

कुछ बदमाशाें ने बेखाैफ हाेकर घर में चाेरी की है। पुलिस थाने में इसकी सूचना देने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। थानाधिकारी बन्नालाल ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया है। जेवर और नकदी चोरी होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

चोरों ने मकान सूना होने का उठाया फायदा: मकान मालिक कनकमल जैन संभ्रांत परिवार से जुड़े व रिहायशी इलाके मुख्य मार्ग पर पत्नी के साथ रहते थे। मकान पुराने हिसाब से बना हुआ है। मंगलवार को कोटा में अपने बेटे से मिलने गए थे और शुक्रवार को वापस लौटे। इस बीच बदमाशों ने मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोरी की। मकान में जेवर व नकदी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक टीवी, फ्रिज वाशिंग, मशीन, बर्तन, बेशकीमती सामान सुरक्षित मिले।

इधर, वाहन चोर रिमांड पर

कापरेन. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किए बाइक चोरों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया। एएसआई भगवानसिंह ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी जुगनू व महेंद्र माली को न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर सौंपा है। पुलिस के मुताबिक दोनों से चार बाइक बरामद की गई थी। रिमांड के दौरान और बाइक बरामद होने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करवर. चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा घरेलू सामान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oHJ2qO

Comments