पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के योमे ए पैदाइश ईदमिलादुन्नबी पर अकीदतमन्दों ने घरों पर दरूद व नियाज पेश की। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जुलूस नहीं निकाला गया। घरों को सजाया गया। जुलूस ए मुहम्मदी के सदर मो जुबेर नारु ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मदरसा मदीना में आयोजित प्राइमरी स्कूल मोहल्ला नारवान में कुरआन कि तिलावत, नबी के गुंबदे खिजरा का झंडा एवं तिरंगे को लहराया गया। मास्क व सेनेटाइजर बांटे गए। मस्जिद में आयशा में दुरुदों सलाम पढ़कर कोरोना के खात्में की दुआ की गई। हफिज मंजूर अली सिदिकी ने बताया कि दरगाह बाबा इकराम शाह में पौधे लगाए तथा मास्क वितरण किया।
इस अवसर पर मास्टर अब्दुल रशीद बहलीम, मो जमील नारु, मो नदीम नारु सहित कई कार्यकर्ता के लोग शामिल थे। मुस्लिम परिषद संस्थान एवं उदय सेवा संस्थान द्वारा मास्क एवं फलों का वितरण किया गया। बड़े हकीम साहब दरगाह के सज्जादानशीन खालिद हुसैन ने दुआ करवाई। इस मौके पर संस्थान कर अध्यक्ष डॉ जाकिर बदगुजर, रहीस खान, समीर नारू, इरफान बडगुजर, सज्जाउद्दीन बाबा, सैफ अली खान मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jIJLEy
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.