Skip to main content

पहली बार गर्भगृह से बाहर नहीं आएंगी मां लक्ष्मी 16 के स्थान पर 9 रंग की पोशाक धारण करेंगी

महामंदिर रोड स्थित कल्याण मंदिर के परिसर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर हर बार 16 दिनों तक पूजा पाठ के लिए भक्तों से भरा रहता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भक्त मंदिर में दर्शन-पूजन पर नहीं कर पाएंगे। 16 दिवसीय लक्ष्मी पूजा में पहली बार माता लक्ष्मी अपने घर में ही विराजेंगी और भगवान नारायण उनके पास विराजेंगे।

मां लक्ष्मी को गर्भगृह से बाहर नहीं लाया जाएगा। महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि शनिवार से 16 दिवसीय लक्ष्मी पूजा प्रारंभ होगी। मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहेगा। केवल मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग पूजा में शामिल हो सकेंगे। पूजा-पद्धति में बदलाव है। इस बार केवल 1 पंडित द्वारा श्रीसुक्त के पाठ एवं पूजा होगी। जो 1 घंटे के बजाय 30 मिनट की होगी। मंदिर की स्थापना के साथ ही लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता है।

नवग्रह के अनुसार रंगों का समावेश होगा : इस बार मां लक्ष्मी 16 के स्थान पर 9 रंगों की पोशाक धारण करेंगी। नवग्रह के अनुसार रंगों का समावेश होगा। सूर्य के आधार पर चमकीला, सोम में सफेद, मंगल में लाल, बुध को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्र का चमकीला सफेद, शनि को नीला। राहु-केतु का काला रंग में 16 दिनों में 9 रंगों की पोशाक धारण करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maa Lakshmi will not come out of the sanctum for the first time, instead of 16, she will wear 9 colored dress


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320UvI6

Comments