पुलिस कंट्राेल रूम में कार्यरत कांस्टेबल पर महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने और कार से रुपए निकाल ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि कांस्टेबल ने रिपाेर्ट दी है कि उसके साथ मारपीट कर उसका दांत तोड़ दिया। मामले की जांच सीओ वीरेंद्र कुमार काे साैंपी है। सदर थाने में जगमालपुरा की रेणु मीणा ने रिपाेर्ट दर्ज कराई कि उसके पति ताराचंद घबराए हुए घर पर आए और कहा कि रास्ते में एक स्कूटी वाला सड़क खराब हाेने के कारण अपने आप गिर गया।
वह खुद को पुलिसवाला बताकर गालियां देने लगा। वह डर कर उससे माफी मांग कर आया है। आराेप है कि थाेड़ी देर बाद स्कूटी वाला उनके घर आया और आते ही उसने पति ताराचंद के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव किया ताे उसने उसके साथ भी मारपीट की और जाति सूचक गालियां निकाली।
कहने लगा कि पुलिस वाला हूं। इसके बाद पुलिस वाले ने हेलमेट की गाड़ी के मारी और कार में रखे 2500 रुपए उसकी स्कूटी के नुकसान के निकाल कर ले गया। इसके बाद पुलिस आई और उसके पति काे थाने ले जाकर मारपीट की। कार का चालान भी कर गई। कार उठाने वाले क्रेन वाले काे भी अलग से 1500 रुपए देने पडे़। पीड़िता का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण उसकाे न्याय नहीं मिल रहा। काेर्ट में उसके बयान भी हाे चुके हैं।
कांस्टेबल ने कार चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया
इधर, कांस्टेबल राजकुमार ने रिपोर्ट दी है कि वह कंट्राेल रूम से ड्यूटी कर घर जा रहा था। जगमालपुरा फाटक के पास तेज गति से कार वाले ने टक्कर मार दी और वह गिर गया। पीछा कर रुकवाया ताे कार वाला उसके साथ मारपीट करने लगा। पत्थर फेंका, जिससे उसका दांत टूट गया। कांस्टेबल ने कार चालक पर शराब के नशे में हाेने का आराेप लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jomjjp
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.