Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

सोनू सूद-ए रियल हीरो:सादुलशहर में 8 साल की बच्ची के दिल का ऑपरेशन करवाएंगे सूद; ट्रेन से मुंबई रवाना

जाने से पहले जनसहयाेग से 61 हजार की मदद भी दी, 2 जुलाई को वहां होगा आपरेशन from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3h4Rler

गंदे पानी की सप्लाई से लाेग परेशान:दूसरी जगह से लाना पड़ता है, लोगों ने कहा- जलदाय विभाग के अफसराें से शिकायत की पर समाधान नहीं

मनुमार्ग हाउसिंग बाेर्ड व नरूका काॅलाेनी की समस्या,पानी में से आती है बदबू from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2UIdcQ4

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 30 जून को वैश्विक ट्विटर अभियान

बाड़मेर. एनपीएसईएफआर देश के तिहत्तर लाख एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को वैश्विक ट्विटर अभियान से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ वैश्विक परिप्रेक्ष्य तक उठाएंगे। राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी ने बताया कि संगठन ने पूरे देश के राज्यों के कर्मचारी संगठनों और एनपीएस कार्मिकों से अपील की है कि ट्विटर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।इसके साथ ही प्रदेश के सभी कार्मिक संगठनों व समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों से भागीदारी करने के लिए अपील की हैचौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जनवरी 2004 से 31 दिसंबर, 2003 के बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन प्रणाली एनपीएस लागू की। नई पेंशन योजना पेंशन ना होकर म्यूच्यूअल फंड योजना है जो कर्मचारियों द्वारा लिए गए अंतिम मूल वेतन पर न्यूनतम पेंशन की गारंटी प्रदान नहीं करती है। अन्य मुद्दों के अलावा एनपीएस या राष्ट्रीय पेंशन योजना में संशोधित महंगाई भत्ते को पेंशन में शामिल करने का प्रावधान नही...

ब्रिटेन में वोट के लिए मोदी विरोध:विपक्षी लेबर पार्टी ने प्रचार सामग्री पर मोदी और जॉनसन की हाथ मिलाते तस्वीर लगाई, लिखा- इनसे बचकर रहना https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3dtRlm9

पीछे हटने के बजाय युद्धाभ्यास कर रहा चीन:1962 की जंग के बाद पहली बार एलएसी पर हमारे 2 लाख जवान; चीन को जवाब देने के लिए भारत ने 2020 के मुकाबले 40% ज्यादा सैनिक तैनात किए https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3x8zbhr

महादेव नगर में पाठशाला का शुभारंभ

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंगलवार को बाड़मेर के महादेव नगर में परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया गया। पाठशाला संयोजक जुंजारसिह परमार ने बताया कि परिषद की पाठशाला का जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा व भामाशाह हरीश सोलंकी की उपस्थिति में शुभारंभ कर पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण किया गया । प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि परिषद का लक्ष्य अधिक से अधिक कस्बों में पाठशाला आयोजन कर शिक्षा से वंचित छात्रों को जोडऩा है।जिला सहसंयोजक मनोहर चारण ने बताया कि कई ऐसे बच्चे हैं जो प्राथमिक शिक्षा से वंचित है, परिषद ऐसे कस्बे चयनित कर पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ रही है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पाठशालाएं खोली जा रही है। इनमें विद्यार्थियों को एबीवीपी कार्यकर्ता पढ़ाते हैं। पाठशाला सहसंयोजक कल्याणसिंह दरुडा ने कहा कि शिक्षा जीवन में हर पहलू सूझबूझ को विकसित करती है, परिषद की पहल सराहनीय है। source https://www.patrika.com/barmer-news/school-started-in-mahadev-nagar-6922713/

धुड़ोनियों की ढाणी में शिविर आयोजित

बाड़मेर. बाबा रामदेव मंदिर धूड़ोनियों की ढाणी में जलदाय विभाग की ओर से शिविर लगा आमजन की समस्याएं सुनी गई। जलदाय विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियंता जयराम की उपस्थिति में धूड़ोनियों की ढाणी में पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए लोगों को घर-घर जल कनेक्शन देने के लिए फाइलें ली गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से लोगों की समस्या का निराकरण जल्दी हो जाता है। शैतान सिंह राठौड़, दलपत सिंह राठौड़, वीर सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, राम सिंह राठौड़ चतर सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। इस दौरान करीबन 60 लोगों को पानी कनेक्शन दिए गए। इस कैंप में केवल सिंह राठौड़,प्रेम सिंह राठौड़, वीर सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, पृथ्वी सिंह राठौड़, बांकसिंह, नारायण सिंह, गणेश सिंह, धन सिंह एडवोकेट दानसिंह राठौड़, बंशी सिंह राठौड़, हाकम सिंह राठौड़, जेठू सिंह राठौड़, राम सिंह राठौड़ चतर सिंह राठौड़ , प्रकाश सिंह राठौड़ , बख्तावर सिंह राठौड़, रतन सिंह राठौड़, सुमेर सिंह राठौड़, भेरसिंह राठौड़, पृथ्वी सिंह भायल ठेकेदार और बड़ी संख्या में ढाणी के निवासी उपस्थित थे।...

कांग्रेस की बैठक में ​पार्षद मनोनय में मनमानी की गूंज:पायलट समर्थक नेताओं ने पार्षद मनोनीत करने में मनमानियों और जिला-ब्लॉक का संगठन नहीं बनने पर उठाए सवाल, प्रदेशाध्यक्ष ने दिया महंगाई के खिलाफ आंदोलन सफल बनाने का टास्क

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2TiALyE

भाजपा में खुलकर सामने आई गुटबाजी:भाजपा की बैठक में गुंजल को बुलाया नहीं, राजावत नहीं गए, राजे काे सीएम कैंडीडेट के बयान पर राठाैड़ बाेले-पार्टी तय करेगी

पार्टी की समन्वय बैठकों से वसुंधरा खेमे के नेताओं ने बनाई दूरी from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3jkmR9X

भास्कर खास:134 विवेकानंद मॉडल स्कूलाें का प्रवेश कार्यक्रम जारी नहीं; प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश होने पर 32 हजार विद्यार्थियों को मिल सकेगा फायदा

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Ucbnul

लापरवाही:डिस्कॉम ने 2 साल नहीं भेजा बिल, अब बिजली चोरी का 18 हजार लगाया जुर्माना

बिजली विभाग की लापरवाही की सजा भुगत रहा उपभोक्ता, दो साल बिल के लिए चक्कर लगाए, अब जुर्माना लगाया from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2TeR4fT

जायरीन ने बिना फूल व चादर के जियारत की:श्रद्धालुओं ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए एक-दूसरे से फासले में खड़े होकर ब्रह्माजी के दर्शन किए।

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3w3w8WH

राहत का बूस्टर डोज:केंद्र सरकार का 6.29 लाख करोड़ का एक और आर्थिक राहत पैकेज, मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने पर जोर https://ift.tt/eA8V8J

लोन गारंटी योजना में हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 23 हजार करोड़ अलग,रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसियों को 10 लाख और गाइड को 1 लाख तक का लोन, पहले 5 लाख टूरिस्ट को वीजा मुफ्त from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3djO6xq

छीन दी अंग्रेजी शिक्षा, महात्मागांधी स्कू  ल हो गए दूर

बाड़मेर. शिक्षा विभाग में ब्लॉक और ग्राम पंचायतों की तादाद कम होने का दंश ग्रामीण विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने हर ब्लॉक मुख्यालय पर महात्मागांधी स्कू  ल खोले हैं, लेकिन प्रदेश में ४८ ब्लॉक पर ये विद्यालय नहीं है, क्योंकि शिक्षा विभाग ने इनको अभी तक ब्लॉक मुख्यालय नहीं बनाया है। बाड़मेर जिले में चार ब्लॉक इसके कारण अंग्रेजी शिक्षा से वंचित है। इसका असर यह है कि जो बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना चाह रहे हैं, वे दूसरे ब्लॉक में आवेदन कर रहे हैं। प्रदेश में दो साल पहले ही पंचायतराज चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया गया। इसके बाद प्रदेश में २९५ की जगह ३४३ पंचायत समितियां हो गई जबकि ग्राम पंचायतों की तादाद ९८८८ से बढ़कर १११५२ हो गई। बावजूद इसके शिक्षा विभाग में अभी भी पुरानी ग्राम पंचायतें व पंचायत समितियों के आधार पर ही शिक्षण व्यवस्था चल रही है। इसके चलते ४८ ब्लॉक मुख्यालय पर सीबीईओ कार्यालय नहीं है तो १२६४ ग्राम पंचायतों में पीईईओ नहीं है। इसका सबसे ज्यादा असर महात्मागांधी इंग्लिश मीडियम स्कू  ल को लेकर ग्रामीण विद्यार्थिय...

भर गया धोरीमन्ना: जगह-जगह कीचड़ व गंदगी का आलम

धोरीमन्ना ञ्च पत्रिका. कस्बे में ओवरब्रिज के निर्माण के साथ पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं करना अब ग्रामीणों के लिए भारी पड़ रहा है। एनएचएआई ने ओवरब्रिज का निर्माण तो हाईवे के वाहनों के कस्बे से निर्बाध आवागमन के लिए कर दिया लेकिन धोरीमन्ना कस्बे से पानी निकासी का उचित प्रबंध नहंीं होने का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है। धोरीमन्ना कस्बे के एकतरफ पहाडिय़ा है और ढलान में पूरा कस्बा बसा है। यहां पानी निकासी की समस्या पूर्व में रही है लेकिन सड़क से पार कर पानी आगे निकल जाता और कुछ ही समय में कस्बे से पानी की निकासी हो जाती लेकिन ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद कस्बे के बीचो बीच एक ऐसी दीवार खड़ी हो गई है जो बारिश के दिनों में लोगों के लिए आफत बन गई है। थोड़ी बारिश होते ही पानी जगह-जगह ठहर जाता है। आगे निकलने को समुचित रास्ता नहीं मिलने से दुकानों के आगे और मुख्य बाजार में थोडी बारिश में भी पानी जमा रहता है। इस पानी की निकासी कई दिनों तक नहीं हो पाती है। एनएचएआई को धोरीमन्ना की ढलान में बसावट की विशेष परिस्थिति के मद्देनजर पानी निकासी का इंतजाम ओवरब्रिज से करने और इसकी समय-समय पर समुचित स...

पानी बरसा थोड़ा, ओवरब्रिज बना राह में रोड़ा

धोरीमन्ना ञ्च पत्रिका. कस्बे में ओवरब्रिज के निर्माण के साथ पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं करना अब ग्रामीणों के लिए भारी पड़ रहा है। एनएचएआई ने ओवरब्रिज का निर्माण तो हाईवे के वाहनों के कस्बे से निर्बाध आवागमन के लिए कर दिया लेकिन धोरीमन्ना कस्बे से पानी निकासी का उचित प्रबंध नहंीं होने का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है। धोरीमन्ना कस्बे के एकतरफ पहाडिय़ा है और ढलान में पूरा कस्बा बसा है। यहां पानी निकासी की समस्या पूर्व में रही है लेकिन सड़क से पार कर पानी आगे निकल जाता और कुछ ही समय में कस्बे से पानी की निकासी हो जाती लेकिन ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद कस्बे के बीचो बीच एक ऐसी दीवार खड़ी हो गई है जो बारिश के दिनों में लोगों के लिए आफत बन गई है। थोड़ी बारिश होते ही पानी जगह-जगह ठहर जाता है। आगे निकलने को समुचित रास्ता नहीं मिलने से दुकानों के आगे और मुख्य बाजार में थोडी बारिश में भी पानी जमा रहता है। इस पानी की निकासी कई दिनों तक नहीं हो पाती है। एनएचएआई को धोरीमन्ना की ढलान में बसावट की विशेष परिस्थिति के मद्देनजर पानी निकासी का इंतजाम ओवरब्रिज से करने और इसकी समय-समय पर समुच...

कहीं बारिश तो कहीं रहा इंतजार

बाड़मेर. जिले में सोमवार को कुछ जगह बारिश हुई तो कहीं पर इंतजार रहा। जिले के सिणधरी क्षेत्र में सोमवार को अच्छी बारिश् होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। वे हल लेकर खेतों की ओर चले गए। वहीं, धोरीमन्ना क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। बाड़मेर शहर में पूरे दिन उमस ने लोगों को परेशान किया। इस दौरान बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। शिव . समूचे उपखंड क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे, पुरे दिन उमस के साथ दोपहर को बूंदाबांदी का दौर चला। रविवार सुबह से ही हवा के बदलते रुख के साथ आसमान में बादल छा जाने के साथ सूर्य भगवान भी बादलों में छुप गए। दोपहर को कुछ गांव में बूंदाबांदी के बाद हवा के रोकने के साथ ही उमस हो गई। धोरीमन्ना. क्षेत्र में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला नजर आया। क्षेत्र में कई जगह हल्की बूंदाबांदी का दौर चला जिसके चलते लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। देवड़ा. रविवार शाम सांवरड़ा, राखी, भूति में अच्छी बारिश हुई। वहीं देवड़ा, फु लण, बामसीन व आस पास के गांवों में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में बढ़ी ठण्डक पर आमजन ने राहत की सांस ली। कई गा...

ड्राइवरों ने मुहिम से जुटाए 2.13 लाख रुपए

बाटाडू. बाटाडू उप तहसील के सिगोडिया ग्राम पंचायत के नया बाटाडू निवासी चनणाराम पुत्र चेतनराम बेनीवाल की चार माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत पर परिवार की आर्थिक हालात ख्रराब हो गई जिस पर ड्राइवरों ने मुहिम चला २.१३ लाख रुपए एकत्र कर परिवार को सौंपे। चनणाराम के परिवार मे कमाऊ पूत के गुजर जाने से माता-पिता को सहारे के साथ बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा पत्नी पर आ गया, परिवार के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। इस पर महादेव डंपर यूनियन बालोतरा के डंपर चालकों ने मदद के लिए मुहिम चला कर डंपर चालक चनणाराम बेनीवाल के परिवार के लिए 2.13लाख रुपए इक_े कर मदद की। ओमप्रकाश, घमण्डाराम, अचलाराम, गोरधन राम, रूपाराम, मोटाराम, हरीश बेनीवाल व देवाराम की मुहिम पर चार माह में194 लोगों ने सहयोग किया। डंपर यूनियन बालोतरा के डंपर चालकों ने सोमवार को नया बाटाडू में चनणाराम बेनीवाल के घर पहुंच कर उसके पिता चेतनराम व पुत्र सुरेश बेनीवाल को उक्त राशि सौंपी। source https://www.patrika.com/barmer-news/drivers-raised-rs-2-13-lakh-from-the-campaign-6920749/

शिक्षक संघ प्रगतिशील ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला शाखा के शिष्ठमंडल ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान एक अन्य ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम देकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया तीन किश्तें जारी करने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का आधा कार्यकाल बीतने के बावजूद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जन घोषणा-पत्र 2018 में किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। वर्तमान में महंगाई आसमान छू रहीं है। शिक्षकों के महंगाई भत्ते की बकाया तीन किश्तों का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे राज्य सरकार के प्रति शिक्षकों में आक्रोश एवं निराशा का भाव पैदा हो रहा है। जिलाध्यक्ष देरावरसिंह चौधरी, जोगाराम सोनी, चुतराराम सियाग, आईदानराम मूढण, लिखमाराम भांभू, कुलदीप गोदारा, जेताराम जांणी, मोहनसिंह माचरा, मोहनलाल, प्रकाश सेन, जोगाराम सारण, मुकेश शर्मा, बजरंग सेंवर, भागीरथ, धनाराम, किरताराम सियोल उपस्थित रहे। मांग-पत्र में 8 सूत्रीय मांगे- संघ के जिला...

ऑक्सफोर्ड की स्टडी में दावा:एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दो डोज के बीच 315 दिन का गैप ज्यादा प्रभावी, तीसरी डोज बढ़ा सकती है इम्यूनिटी https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2UNw2FF

नवाचार:ऑनलाइन प्रारंभ की याेग क्लास, 10 शहराें की 75 से ज्यादा महिलाएं जुड़ीं

याेग विशेषज्ञ मोनिका अग्रवाल से सीखिए कैसे अपनी विधाओं से दूसराें काे कर सकते हैं लाभांवित from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3jfVYUx

पानी निकासी को लेकर जेसीबी से नाला बनवाया:रेलवे पुलियों व अंडरपास में अब जमा नहीं होगा पानी, रेलवे अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत ने शुरू करवाया काम

गिट्टी डालकर मजबूत किया अंडरपास अब नहीं होगा पानी जमा from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3jpLFNT

लाखाें के जेवरात, नकदी चुराने वाला आराेपी गिरफ्तार:पेट्राेल पंप पर कैद हुई तस्वीर के सहारे आराेपी तक पहुंची पुलिस, दूसरे आरोपी की तलाश

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3qGZqcF

अवैद्य कब्जा:रारह में सरकारी जमीन पर दबंगों ने शहीद की मूर्ति लगा कर किया कब्जा

विरोध करने पर सरपंच से धक्कामुक्की, सरकारी दस्तावेज भी फाड़े from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2TfqJ17

रेप की वारदात:नाबालिग से दुष्कर्म कर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल की अश्लील वीडियो

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/35TesSZ

भास्कर अलर्ट:बच्चों को जंक फूड खिलाने और बेवजह बाहर भेजने से अभी बचें, क्योंकि तीसरी लहर का खतरा इन पर ज्यादा

अनलॉक हो रहे हैं लेकिन बेफिक्र न हों from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3y1cU5s

आज या कल खत्म हाेगा नरेंद्र का इंतजार:तीन एक्सपर्ट श्रमिक कुएं में उतरे, तड़के तक निकलेगा पानी-ठाेस मलबा, 10 फीट सिल्ट के नीचे दबा है नरेंद्र

अब रेलवे की दाे हाइड्राे क्रेन के सहारे ही टिका पूरा रेस्क्यू,मलबे में पानी तथा बजरी मिक्स हाेने से वह सिल्ट में बदला from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xXPA8r

भास्कर इंटरव्यू:मायावती ने बहुजनों का नेतृत्व ब्राह्मणों को सौंपा, दलित उनके लिए सिर्फ वोटर; हम राजनीतिक जड़़ें मजबूत करने निकले हैं, लक्ष्य भाजपा को हटाना है: चंद्रशेखर https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3h0OgvU

कोरोना संकट:महाराष्ट्र में नए प्रतिबंध, हरियाणा ने आठवीं बार बढ़ाया लॉकडाउन; कुछ राज्यों में प्रतिबंधों में ढील, पर डेल्टा वैरिएंट से बढ़ी चुनौती https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3jgjiS4

सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी व ट्रेलर में भिड़ंत, 6 घायल

सिणधरी . उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर भूका भगतसिंह व कालूड़ी के बीच रविवार सुबह पिकअप गाड़ी व टे्रलर में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को थाना परिसर में लाकर खड़ा किया। ट्रेलर की स्थिति सही नहीं होने के कारण मौके पर ही रखा गया। देर शाम तक सिणधरी पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। सब्जी भरकर बालोतरा से आ रही थी पिकअप गाड़ी टकराया ट्रेलर : पुलिस के अनुसार बालोतरा मंडी से सब्जी भरकर पिकअप गाड़ी सिणधरी की ओर आ रही थी,भूका भगतसिंह व कालूडी के बीच बालोतरा की तरफ जा रहे टे्रलर ने पिकअप को टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार 4 लोग घायल हो गए व ट्रेलर के चालक व परिचालक भी घायल हो गए सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार जारी है। बालोतरा नाहटा अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार टेलर चालक नेपालसिंह ...

कश्मीर में निशाने पर पुलिस:अवंतीपोरा में आतंकियों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर के घर में घुसकर फायरिंग की, SPO और उनकी पत्नी की मौत https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3A2U7sa

England Women vs India Women, 1st ODI: Tammy Beaumont, Nat Sciver Help England Beat India By 8 Wickets

Mithali Raj's fighting half-century went in vain as England women rode on Tammy Beaumont and Nat Sciver's unbeaten half-centuries to beat India women by eight wickets in the first ODI of the 3-match series on Sunday. source https://sports.ndtv.com/cricket/england-women-vs-india-women-1st-odi-tammy-beaumont-nat-sciver-help-england-beat-india-by-8-wickets-2473774#rss-sports-cricket

शिक्षक संघ शेखावत की प्रान्तीय बैठक में चर्चा कर आन्दोलन का किया एेलान

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की प्रान्तीय कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष एवं जिलामंत्री की संयुक्त बैठक प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता तथा महामंत्री उपेन्द्र शर्मा के सानिध्य में हुई। बैठक में शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर स्थायी समिति की बैठक में आन्दोलन के लिए गए निर्णय को धरातल पर लागू करने की रणनीति पर चर्चा हुई। जिला प्रवक्ता भवानी शंकर गोदारा ने बताया कि जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ एवं जिलामंत्री विनोद पूनियां सहित बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने आन्दोलन को मजबूती से धरातल पर लागू करने का निर्णय लिया। जिला मंत्री विनोद पूनियां ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल को ढाई वर्ष से अधिक समय हो गया है। संगठन ने समय-समय पर धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान शिक्षकों की वाजिब मांगों की ओर आकर्षित किया है लेकिन सरकार ने शिक्षकों की मांगों की ओर कोई ध्यान नही दिया है, जिससे प्रदेश के शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष है। इसलिए संगठन की प्रान्तीय बैठक में शिक्षकों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन का का ऐलान किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोमाराम ...

पौधरोपण किया, वैक्सीनेशन की दी जानकारी

बाड़मेर. महिला संगठन बाड़मेर की ओर से पौधा वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया जा रहा है। रविवार को संतोष, रक्षा जीनगर, मंजु सोलंकी, हिना सोनी, लीला वाघेला एवं पप्पू वाघेला ने पौधे लगाकर वैक्सीनेशन करवाया। अध्यक्ष अनिता सोनी ने बताया कि इसके साथ ही संगठन सदस्य गांव के युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो। उन्होंने बताया कि रविवार को गेहूं गांव की सोमाणियों की ढाणी में समाजसेवी राजूदास के सानिध्य में पौधरोपण किय गया। पप्पू कंवर, अनीता सोनी, लीला भागेला, गोमती सोलंकी आदि ने भी पौधरोपण किया। बाड़मेर. राउप्रावि सांसियों का तला में प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। संस्था प्रधान गुंजन आचार्य ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यालय परिसर में सघन पौधरोपण किया जाएगा और गांधी ईको वाटिका में पौधे लगाए जाएंगे। source https://www.patrika.com/barmer-news/plantation-done-information-given-about-vaccination-6918790/

ATS की कार्रवाई:हाेटल में खड़े टैंकर में भरा 18.58 हजार लीटर इंडस्ट्रियल फ्यूल और केमिकल जब्त, बेसमेंट में बने टैंक में खाली किए जाने की थी तैयारी

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2U4kbT9

तेजा विहार में वारदात:ड्राइवर की हत्याकर शव झाड़ियाें में फेंका, ट्रक खराब होने से इंदौर रवाना नहीं हो सका, देर रात घर से लेकर गए

पिता के साथ किराए के घर में रहता था, साथी ड्राइवर ने रात पाैने 11 बजे चित्ताैड़ ओवरब्रिज के पास छोड़ा था from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xY2i7m

पानी घाेटाले का असर:टूटी नहर से बहा मेजा के लिए छोड़ा 595 एमसीएफटी पानी, अफसरों ने बना दी झूठी रिपोर्ट, पानी पहुंच गया

अफसर पानी को बर्बाद नहीं होने देते तो यह पानी 16 महीने बुझा सकता था भीलवाड़ा शहर की प्यास from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3A1uCat

England vs Sri Lanka: Clinical England Outclass Sri Lanka In 3rd T20I To Seal Series Sweep

Dawid Malan scored a sensational fifty before David Willey picked three wickets to help England defeat Sri Lanka by 89 runs in the third and final T20I on Saturday. source https://sports.ndtv.com/cricket/england-vs-sri-lanka-clinical-england-outclass-sri-lanka-in-3rd-t20i-to-seal-series-sweep-2473251#rss-sports-cricket

युवाओं ने नशा न करने की ली शपथ

बाड़मेर. स्थानीय रामनगर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. जसवंतसिंह मायला ने कहा कि नशा नरक का द्वार है। आज के समय में सबसे अधिक नशे की गर्त में युवा डूबते जा रहे हैं, जिससे उबरने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। योगाचार्य हनुमानराम डऊकिया ने बताया कि नशा शब्द का विपरीत शान होता है जो लोग नशा नहीं करते हैं वे शान से जीवन जीते हैं। पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प बाड़मेर. राउप्रावि सांसियों का तला में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। संस्था प्रधान गुंजन आचार्य ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यालय परिसर में सघन पौधरोपण किया जाएगा और गांधी ईको वाटिका में पौधे लगाए जाएंगे। गुलाबाराम, डालूराम सेजू, दीप्ति चौधरी, सुनिल सिसोदिया, मानाराम, रहीम खान खिलजी आदि उपस्थित थे। source https://www.patrika.com/barmer-news/youth-took-oath-not-to-take-drugs-6917043/

अपनी खामियां दूसरों के ऊपर थोप रही प्रदेश सरकार: मंत्री

बाड़मेर ञ्च पत्रिका . केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर कोई उपचार नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी समय पर स्थापित नहीं किए। इसी तरह टीकों का दुरूपयोग किया गया। अब राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी अपनी खामियों को दूसरों के ऊपर थोपना चाहती है। चौधरी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार 'अस्थिरÓ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मतभेदों के कारण यह सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। कृषि राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन से कुछ ऐसे लोग जुड़ गए है जिनका अन्नदाताओं से कोई संबंध नहीं है और इस कारण आंदोलन के लोग 'भ्रमितÓ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से संवाद के माध्यम से किसानों की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। भय का माहौल बना हुआ है। कमलेश प्रजापत एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि समाज की मांग है मामले की सीबीआई जा...

जैविक खाद की बढ़ी मांग, पशुपालक हो रहे निहाल

बाड़मेर. जिले में बढ़ते सिंचित क्षेत्र के साथ-साथ जैविक खेती का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। जैविक खेती के चलते जैविक खाद की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है। किसान अब रसायनिक खादों की जगह गोबर, बकरी की खाद (मिंगणी) का उपयोग करने में रुचि दिखा रहे हैं। यहीं कारण है कि पिछले कुछ सालों में गोबर, बकरी की खाद की मांग बढ़ी है तो दाम भी दुगुने हो गए हैं। अब पशुपालक को घर बैठे दो हजार-बाईस सौ रुपए प्रति ट्रॉली गोबर के मिल रहे हैं। वह भी एडवांस बुकिंग के रूप में। एेसे में किसान खेती के साथ जैविक खाद का संशय कर अतिरिक्त आय ले रहे हैं। जिले में कृषि ओर पशुपालन अधिकांश लोगों की आय का प्रमुख स्रोत है। कुछ साल पहले अकाल की मार के चलते पशुपालन के प्रति लोगों की रुचि कम हो रही थी लेकिन अब एक तरफ जहां सिंचित खेती होने से हरा चारा घर में मिल रहा है तो दूसरी ओर गोबर का उपयोग खेती में होने से किसान वर्ग पशुपालन में भी रुचि रख रहा है। यहीं कारण है कि पिछले पशुधन बढ़ा है। वहीं जैविक खाद की मांग भी होने लगी है। रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद- जिले में सिंचित खेती शुरू हुई तो रसायनिक खाद की मांग ज्यादा रही, लेकिन धीरे-...

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा के प्रतिनिधि मण्डल ने रेस्टा प्रदेश सभाध्यक्ष टोडाराम गोलिया के नेतृत्व में शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को उनके बीकानेर दौरे के दौरान मिलकर ज्ञापन सौंपा। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा के बाड़मेर जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार जाणी ने बताया कि रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरी के निर्देशानुसार प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ शिक्षकों के स्थानांतरण करने, महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरों की बकाया किश्तें जारी करने, वरिष्ठ अध्यापकों के अंतर मण्डल स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपन नियम को परिवर्तन करने, प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषय के व्याख्याता पद सृजित करने, अधिक नामांकन वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कला संकाय के साथ विज्ञान संकाय खोलने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। पैराटीचर्स ,शिक्षाकर्मियों एक दिवसीय धरना कल बाड़मेर. अखिल राजस्थान पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार के धरना दिया जाएगा। बाड़मेर के जिलाध्यक्ष धन्नाराम सेन ने बताया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी ...

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा:मैट हैनकॉक पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने का आरोप, ऑफिस में अपनी गर्लफ्रेंड को किस किया था https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3jgD3c5

आज होगा उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

बाड़मेर. उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ जिले में रविवार को किया जाएगा। बाड़मेर शहर में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जीएनएमटीसी प्रशिक्षण हॉल में शनिवार को शहर की समस्त आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टूडेंट एवं एएनएम की कार्यशाला का आयोजन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रीत मोहिंदर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के चार लाख उन्नीस हजार पांच सौ सत्तर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में 520 बूथ बनाए गए हैं एवं घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के लिए 3633 टीम बनाई गई हैं। 79 ट्राजीट टीम बनाई गई है। डॉ. पंकज सुथार एसएमओ डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पोलियो वायरस वातावरण में दूषित पानी, खाना, गन्दे हाथों से मुंह के रास्ते मानव शरीर में प्रवेश करता है। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि बाड़मेर शहर में 55 वार्ड में 70 टीमें पोलियो कार्यक्रम में कार्य करेगी। शहरी क्षेत्र में प्रथम दिन में टीम बूथ पर दवा पिलाएगी एवं सोमवार व मंगलवार ...

विपदा में गरीब व असहाय की मदद सबसे बड़ा पुण्य

बाड़मेर. कोरोना ने पिछले डेढ़ साल से हर किसी के आर्थिक हालात बिगाड़ दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा वो लोग प्रभावित हुए हैं जो दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। ऐसे परिवारों के लिए कोरोना के कारण भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। इन गरीब परिवारों की सामाजिक सरोकारों के तहत संस्थाओं की ओर से मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शनिवार को ल्यूसीद कोलाइड के सहयोग से श्योर संस्था की ओर से बांटे जाने वाले 175 राशन किट के वाहन को हरी झण्डी दिखाते समय कही। जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि कोरोना जैसी परिस्थितियों से अकेले पार पाना मुश्किल है, ऐसे में सभी के सहयोग से जरूरतमंद की मदद की जा सकती हैं। संस्था सचिव लता कच्छवाह ने बताया कि राशन किट का वितरण हाथमा, आटी, दरूड़ा, जायडू, शिवभाखरी, नांद, सुकालिया, बींजराड़ सहित कई गांवों में गरीब परिवारों को किया जाएगा। संस्था कोषाध्यक्ष नरेन्द्र तनसुखाणी, महेन्द्रसिंह कच्छवाह, हनुमानराम चौधरी, प्रोजेक्ट समन्वयक शिवगिरी, लक्ष्मी खत्री, गणेशदास केला, शशि कुमार, जरीना सियोल, लक्ष्मी खत्री, स्नेहलता वासू आदि मौजूद...

निशुल्क टीकाकरण का निर्णय ऐतिहासिक- चौधरी

बाड़मेर. भाजपा कार्यसमिति बाड़मेर की बैठक शनिवार को जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में सम्पन्न हुई। इसमें कोरोना महामारी के समय पार्टी की जिला इकाई की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि महामारी के समय जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया, उसकी सराहना मिली है। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 135 करोड़ जनसंख्या वाले देश के सभी नागरिकों के निशुल्क टीकाकरण का बहुत बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसका देश भर में अमलीकरण भी शुरू हो चुका है और रिकॉर्ड टीके लग रहे हैं। चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचाव के कोई उपाय नहीं किए। जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी समय पर स्थापित नहीं किए। इसी तरह टीकों का दुरूपयोग किया गया। अब राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी अपनी खामियों को दूसरों के ऊपर थोपना चाहती है। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी ल...

दि इकॉनॉमिस्ट से विशेष अनुबंध के तहत:मोदी मुश्किल में हैं लेकिन होड़ से बाहर नहीं हुए, भाजपा को विकल्प के अभाव और विपक्ष के बिखराव से फायदा https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/35UG8qk

चर्चा में जमशेदजी टाटा:वसीयत में लिखवाया था मेरे क्रियाकर्म पर दो हजार रुपए से ज्यादा खर्च मत करना, अपने निधन के 117 साल बाद भी दुनिया के सबसे बड़े दानदाता https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3hmPH75

Kapil Dev Lifting The 1983 World Cup Trophy At Lord's Was The Most Iconic Moment For Me, Says Kirti Azad

During an interview with NDTV along with the rest of his teammates from the 1983 World Cup, former Indian cricketer Kirti Azad spoke about his most iconic moment in the tournament, and also revealed captain Kapil Dev's nickname. source https://sports.ndtv.com/cricket/kapil-dev-lifting-the-1983-world-cup-trophy-at-lords-was-the-most-iconic-moment-for-me-says-kirti-azad-2472671#rss-sports-cricket

कार्रवाई:बिना कनेक्शन लिए अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाकर कर रहे थे बिजली चोरी, छह टीमों ने छापामार कार्रवाई कर जब्त किए पांच ट्रांसफार्मर व केबल

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3vWlvF4

शहीद पर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान:BJP सांसद ने कहा- हेमंत करकरे देशभक्त नहीं थे, उन्होंने हमारे शिक्षकों की उंगलियां और पसलियां तोड़ी थीं https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3A7IlwP

श्रम विभाग में ACB का बड़ा ट्रेप:जयपुर में लेबर कमिश्नर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलालों के मार्फत लेबर ऑफिसरों से मासिक बंधी वसूल रहा था घूसखोर

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3dfhvsC

बंगाल में फर्जी वैक्सीनेशन का मामला:आरोपी नकली IAS अफसर की TMC सांसद और IMA के स्टेट सेक्रेटरी के साथ फोटो, भाजपा ने कहा- ममता की मिलीभगत https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3x2ix32

‘सम्मान’ से पेट नहीं भरता साहब, ‘सामान’ के लिए प्रोत्साहन राशि दे दीजिए बस!

दिलीप दवे बाड़मेर. कोरोना के खिलाफ जंग में वॉरियर्स की भूमिका का जिम्मा चिकित्सा विभाग के कार्मिका का रहा है। अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल हो य फिर सैम्पल लेने की भागदौड़, हरेक कार्मिक ने जिम्मे को बखुबी निभाया। एेसे में सरकार ने भी इनको कोरोना वॉरियर्स का सम्मान देते हुए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की लेकिन राजकीय जिला अस्पताल में यह राशि कई कार्मिकों को नहीं मिली। करीब पन्द्रह-बीस कार्मिक एेसे हैं जो प्रोत्साहन राशि का इंतजार कर रहे हैं तो कई जनों को कुछ माह का मानदेय भी नहीं मिला है। शासन उप सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ( ग्रुप-2 ) विभाग राजस्थान जयपुर ने 23 मार्च 2020 को कोरोना सैम्पलिंग व अन्य कार्य कर रहे प्रत्येक नर्सिगकर्मी, एएनएम, एलएचवी, टैक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय एव सफाईकर्मी को 2500 एक बारीय प्रोत्साहन राशि दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की। एेसे में जिला अस्पताल के कई कार्मिकों को उक्त राशि मिलनी थी, लेकिन अब तक यह राशि नहीं मिली है। प्रशिक्षण प्राप्त कर दी सेवाएं- कोरोना की प्रथम लहर के दौरान वॉरियर्र्स के रूप में कई कार्मिकों को चिकित्सा विभाग...

जीएलआर खुद प्यासे, कैसे बुझेगी आमजन की प्यास

पादरू. आमजन की प्यास बुझाने के लिए बनाए जीएलआर खुद एक बंूद पानी को तरस रहे हैं तो फिर लोगों के हलक तर कैसे होंगे यह समझा जा सकता है। क्षेत्र कांखी, पंऊ , कुंडल, पादरू क्षेत्र में कई जगह जीएलआर सालों से पानी की आपूर्ति के अभाव में सूखे हुए हैं। लम्बे समय से यह स्थिति होने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे और आमजन महंगा पानी खरीद प्यास बुझाने का मजबूर है वहीं, मवेशियों को पीने को पानी नहीं मिल रहा। गर्मी की दस्तक के साथ ही सिवाना उपखंड क्षेत्र में पेयजल संकट मुख्य समस्या के रूप में उभरकर सामने आ रही है। गांवों में तालाब सूख चुके हैं तो बेरों का पानी भी रीत गया है। एेसे में लोगों के प्यास बुझाने का एक मात्र साध्रन सरकारी योजनाओं के तहत बने जीएलआर ही है लेकिन क्षेत्र में जीएलआर की स्थिति भी काफी खराब है। क्षेत्र के गांव-ढाणियों में लाखों रुपए खर्च कर बनाए जीएलआर सूखे हुए हैं नतीजन स्थानीय बाशिंदें पीने के पानी को तरस रहे हैं। एेसे में लोग पेयजल के लिए हजारों रुपए खर्च कर टैंकर डलवाने को मजबूर है तो आर्थिक दृष्टि से कमजोर तबका पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। हलक तर के लिए भटक र...

रक्तदान देकर याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि- जसोल

बाड़मेर. रावणा राजपूत समाज बाड़मेर व आंनदपाल टाईगर फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आंनदपालसिंह चौहान सांवराद की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर रखा गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल, समदड़ी उप प्रधान शैतानसिंह भाटी, बाड़मेर ग्रामीण उप प्रधान छोटूसिंह पंवार, महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री भाखरसिंह सोनड़ी, प्रदेश सह संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर, जिला युवाध्यक्ष जयमलसिंह परिहार, पार्षद निम्बसिंह देवड़ा, पूर्व पार्षद बादलसिंह दहिया, पूर्व पार्षद रविन्द्र सिंह भाटी ने किया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व 151 यूनिट रक्तदान किया। ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि आनंदपाल की पुण्यतिथि पर हम जो रक्तदान दे रहे हैं यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। सभापति दिलीप माली ने कहा कि समाज संगठित होकर रहें और समाज सरोकारों के कार्य करें। शैतानसिंह भाटी ने युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - रावणा राजपूत समाज न्याति नोह...

राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष रामसिंह ने की। कार्यकारिणी में संरक्षक राजेशकुमार शर्मा को मनोनीत किया वहीं परामर्श मंडल में ओमप्रकाश परिहार, प्रहलादकुमार, बस्तीराम सोनी, हिम्मतसिंह सोलंकी, राधेश्याम सेनी, भागीरथ गुप्ता व पुखराज मौर्य को शामिल किया। सिंह ने बताया कि महामंत्री रघुवीरङ्क्षसह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमजानखान, उपाध्यक्ष भरतकुमार, जोगाराम कुमावत, राजेश फुलवारिया, चंदनसिंह कच्छवाह, संयुक्त महामंत्री नरपतसिंह महेचा, संगठन मंत्री वेदराम गुर्जर, महिला मंत्री ममता शर्मा, कार्यालय मंत्री हनवंतलाल, प्रचार मंत्री जितेन्द्र सोनी, रमेश प्रजापत, विधि मंत्री सुरताराम, कोषाध्यक्ष देवीलाल, प्रवक्ता नवीन शर्मा को मनोनीत किया। इनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य भी मनोनीत किए। कार्यकारिणी सदस्यों को विभिन्न संगठनों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर पीराराम शर्मा ने आभार जताया। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी, प्रधानाध्यापक चम्पालाल गर्ग, स्वरूप, देवेन्द्र फुलवारिया आदि उपस्थित थे। बाड़मेर. राजस्थान शिक्षा विभाग...

.पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

बाड़मेर. शहर के तेलियों का वास स्थित वार्ड 31 वीर में दुर्गादास राठौड़ मार्ग पर गुरुवार को आंगनबाड़ी के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वार्ड पार्षद पंकज सेठिया के मुख्य आतिथ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा गोस्वामी की देखरेख में सडक़ के दोनों तरफ नीम, बादाम सहित छायादार पौधे लगाए गए। पार्षद पंकज सेठिया ने पेड़ों को धरती का शृंगार बताया। कार्यकर्ता पुष्पा गोस्वामी ने मोहल्लेवासियों से परिवारवार नियमित पौधों का संरक्षण करने की बात कही। नूतनपुरी गोस्वामी, प्रवीणनाथ, मुख्तियार खान, इनायत खान, सिकंदर खान, रमेशगिरी, महक, भूमिका, जाह्नवी आदि मौजूद थे। राउप्रावि सांसियों का तला में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। संस्था प्रधान गुंजन आचार्य ने कहा कि आगामी दिनों में विद्यालय परिसर में सघन पौधरोपण किया जाएगा और गांधी ईको वाटिका में पौधे लगाए जाएंगे। गुलाबाराम, डालूराम सेजू, दीप्ति चौधरी, सुनिल सिसोदिया, मानाराम, रहीम खान खिलजी आदि उपस्थित थे। source https://w...

बकरीपालन व्यवसाय एक लाभदायक व्यापार- चौधरी

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से आर्या परियोजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि बकरीपालन व्यवसाय एक लाभदायक व्यापार है। इसके माध्यम से अच्छा खासा लाभ कमाया जा सकता है। इसे कृषि के साथ-साथ बहुत आसानी से किया जा सकता है। बकरीपालन व्यवसाय भारत में तेजी से बढ़ रहा है और खासकर नौजवान इस व्यवसाय की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उसका कारण भी खास है क्योंकि काफी कम लागत से शुरू किया जा सकता है और इस व्यवसाय में मुनाफा भी अधिक है। उन्होंने कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा कृषि विज्ञान केन्द्र से जुडक़र वैज्ञानिकों से तकनीकी सलाह प्राप्त करें जिससे कि वे फसलों में होने वालें विभिन्न रोगों पर नियंत्रण आसानी से कर सकें। केन्द्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि आईसीएआर नई दिल्ली भारत सरकार की ओर से मार्च 2020 में केन्द्र पर आर्या परियोजना स्वीकृत की गई थी जिसके तहत प्रथम बकरीपालन प्रशिक्षण अगस्त 2020 में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि बकरीपालन एक ऐसा व्यवसाय है जो कम जमा...

ICMR के वैज्ञानिक का दावा:डेल्टा प्लस वैरिएंट से कोरोना की तीसरी लहर आएगी, यह कहना जल्दबाजी; इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3d7e5bi

वन क्षेत्र पांचों राज्यों में बढ़ा:6 राज्यों ने 7,605 कराेड़ रुपए खर्च कर 136 करोड़ पौधे लगाए पर हरियाली महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में ही बढ़ी https://ift.tt/eA8V8J

देश में 3,518 करोड़ पेड़, देश में प्रति वर्ग किमी 11,109 पेड़ और प्रति व्यक्ति मात्र 28 मप्र में कुल क्षेत्रफल का 25% वनक्षेत्र,राजस्थान-मप्र में हरियाली का स्तर घटा, इसे बढ़ाने के लिए राज्यों ने पौधों को बचाने के उपाय शुरू किए from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xOcP4U

WTC Final: Virat Kohli Indicates At Overhaul Of Test Side, Says Need To Bring In "Right People Who Have Right Mindset To Peform"

WTC Final: Virat Kohli said India neeed to "bring in right people who have right mindset to perform", after the team's humbling defeat to New Zealand. source https://sports.ndtv.com/icc-world-test-championship-2021/wtc-final-virat-kohli-indicates-at-overhaul-of-test-side-says-need-to-bring-in-right-people-with-right-mindset-2471023#rss-sports-cricket

WTC Final: Sachin Tendulkar, Former Cricketers Congratulate New Zealand For ICC Title Win vs India

WTC Final: Former cricketers congratulated New Zealand for defeating India by eight wickets to win the World Test Championship title in Southampton. source https://sports.ndtv.com/icc-world-test-championship-2021/wtc-final-sachin-tendulkar-former-cricketers-congratulate-new-zealand-for-icc-title-win-vs-india-2471021#rss-sports-cricket

WTC Final: Kane Williamson Lauds Big-Hearted Teammates After World Test Championship Triumph

WTC Final: New Zealand captain Kane Williamson called the World Test Championship win a "special achievement to be savoured" for a team that relies on "bits and pieces to be competitive". source https://sports.ndtv.com/icc-world-test-championship-2021/wtc-final-kane-williamson-lauds-big-hearted-teammates-after-world-test-championship-triumph-2471016#rss-sports-cricket

खेतों की ‘डगर’ पर गड्ढों की ‘पगडंडी’

बाड़मेर. जिले के खेतों की डगर पर गड्ढों की पगडंडी के बीच धरतीपुत्र घर से खेत पहुंचने में जितने परेशान होते हैं उतने तो वे खेत की सार संभाल करने में भी नहीं होते। यह स्थिति पूरे जिले में जहां सडक़ें जवाब दे चुकी है। इन पर टै्रक्टर लेकर चलने पर दूरी और ज्यादा बढ़ जाती है। स्थिति यह है कि कई सडक़ें दस साल से क्षतिग्रस्त है ते कई पांच साल से। सीमावर्ती जिला बाड़मेर कृषि प्रधान जिला है। यहां करीब सवा चार लाख किसान १९ लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई करते हैं। गांव से खेतों की दूरी अधिक होने से किसान वाहन लेकर खेत पहुंचते हैं, लेकिन जिले की सडक़ें एेसी है कि खेत तक पहुंचते-पहुंचते किसानों की हालत खस्ता हो जाती है। जानकारी के मुताबिक जिले में वत्रमान में गांवों को जोडऩे वाली प्रधानमंत्री सडक़ों में ३५८० किमी सडक़ें एेसी हैं जो जर्जर हो चुकी है। इन सडक़ों पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। एेसे में इन सडक़ों का उपयोग किसान करते हैं तो उनको खेतों तक पहुंचने पर अधिक समय लगता है। स्थिति यह है कि खेतों में काम करते जितने किसान परेशान नहीं होते उतने वे इन सडक़ों पर सफर करके हो रहे हैं। ...

कोविड की तीसरी लहर के लिए पुख्ता इंतजाम जरूरी

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मासे मुलाकात कर बाड़मेर में चिकित्सा सुविधा विस्तार,चिकित्सा संस्थानों के क्रमोन्नत एवं नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। राजस्व मंत्री चौधरी ने बाड़मेर में कोविड-19 की विकट परिस्थिति में प्रबंधन, आईएलआई सर्वे एवं ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों के माध्यम से किए जा रहे कार्य के अनुभव भी साझा किए। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड की आगामी तीसरी लहर की बात की जा रही है उसको देखते हुए हमें स्वास्थ्य सुविधाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर देते हूए सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या एवं सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी आवश्यक प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने की ओर ध्यान देना होगा। चौधरी ने भवन विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का प्राथमिकता से भवन निर्माण करवाए जाने की स्वीकृति देने के साथ ही नवसृजित पंचायत मुख्यालय जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है वहां उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए जाने के संबंध में आवश्यकता जताई। राजस्व मंत्री न...

रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा आज

बाड़मेर. रावणा राजपूत जिला सभा, महिला जिला सभा, युवा जिला सभा, नगर सभा, जय भवानी नवयुवक मण्डल के देखरेख में आनंद पाल टाइगर फोर्स जिला बाड़मेर की ओर से गुरुवार को आनंदपाल सिंह चौहान की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय अस्पताल बाड़मेर में सुबह 9 बजे से 1बजे तक होगा। श्रद्धांजलि सभा रावणा राजपूत समाज भवन रेलवे स्टेशन के सामने बाड़मेर में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे होगी। कार्यक्रम संयोजक हाथी सिंह कपूरड़ी, सह संयोजक अनीता चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश युवाध्यक्ष पहाड़ सिंह कुण्डल, जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, छोटू सिंह पंवार उप प्रधान, अशोक सिंह राजावत प्रदेश उपाध्यक्ष ,भाखर सिंह सोनडी प्रदेश संगठन मंत्री सहित समाज के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। बुधवार को रावणा राजपूत सभा भवन में आनंदपाल सिंह चौहान की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर बाल ब्रह्मचारी सुंदर गिरी रतनपुरा धोरा के सानिध्य में योगिता सिंह चौहान ने आनंदपाल टाइगर फोर्स के सभी कार्यकर्ताओं का आभार और अभिनंदन किया। उन्होंने समाज के युवा साथियों से आह्वान किया कि 24 जून को रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक...

युवाओं को समाज में निभानी चाहिए अग्रणी भूमिका

बाड़मेर. स्थानीय रावणा राजपूत समाज छात्रावास में बुधवार को आनंदपाल सिंह सांवराद की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रावणा राजपूत समाज जिला सभा,नगरसभा, जय भवानी नवयुवक मंडल, मेजर दलपत शक्ति संगठन, चामुंडा सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने बताया कि अतिथियों ने आनंदपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। नगर अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ ने कहा कि युवाओं को समाज में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। फरससिंह पंवार ने कहा कि समाज में जागृति आई है। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है, युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। जिलाध्यक्ष मुकन सिंह परमार ने कहा कि युवा समाज की रीड की हड्डी है, युवाओं को समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं के मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए। योगिता सिंह चौहान ने कहा कि पूरे राजस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है जो आनंदपाल सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है। सुंदर गिरी महाराज ने कहा कि समाज को नशा प्रवृत्ति का त्याग करना चाहिए। स्वरूप सिंह पवार न...

श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिद्धांतवादी व मानवता के उपासक- मेघवाल

बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बुधवार को मनाया। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि डॉ मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भाजपा जिला अध्यक्ष आदू राम मेघवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे शिक्षाविद के रूप में विख्यात थे वे सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी थे। उनकी मान्यता थी कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि मुखर्जी कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था। मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को असाधारण व्यक्तित्व वादी व्यक्ति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिला मंत्री अनिता चौहान, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राधा रामावत उपस्थित थे। source https:/...

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर नगर मंडल बाड़मेर की ओर से स्थानीय सहकार भवन महावीर नगर में पुष्पांजलि का कार्यकम रखा गया। भाजपा नगर महामंत्री किशन बोहरा ने बताया कि स्थानीय सहकार भवन परिषद में शाम 5 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई। नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। भाजपा वरिष्ठ नेता अमृतलाल जैन ने मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वे आजाद भारत के पहले नेता थे जिन्होंने एक निशान,एक विधान और एक प्रधान की बात कही। जिला उपाध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल ने कहा कि हमें उनके बताए मार्गों पर चलना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चण्डक,भाजयुमो प्रभारी रमेशसिंह इन्दा,नगर उपाध्यक्ष ओमसिंह राठौड़,दीपक कड़वासरा,पार्षद हरीश सोनी,सुनील सिंघवी,ओमप्रकाश त्रिवेदी उपस्थित थे। भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बुधवार को मनाया। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि डॉ मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। source https://www.patrika.com/bar...

बीजे वाटलिंग का संन्यास:न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कहा, सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कीवी विकेटकीपर की बराबरी की https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xPq310

WTC Final: Virat Kohli Suffers 3rd Loss As India Captain In ICC Tournament Knockout Matches

WTC Final: India's defeat to New Zealand in the World Test Championship final meant that Virat Kohli tasted his third defeat as India captain in knockouts and finals of ICC tournaments. source https://sports.ndtv.com/icc-world-test-championship-2021/wtc-final-virat-kohli-suffers-third-loss-as-india-captain-in-icc-tournament-knockout-matches-after-defeat-to-new-zealand-2471005#rss-sports-cricket

वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड पर राजनीति:चिदंबरम का तंज- रविवार को जमाखोरी की, सोमवार को टीका लगाया; नड्डा का जवाब- कांग्रेस को देश की उपलब्धि से दिक्कत https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3gNmMd0

शिक्षकों ने किया श्रमदान:सोनेली के स्कूल के शिक्षकों ने किया श्रमदान, 60 पौधे लगाए, खींवसर में पंचवटी लगा किया पौधरोपण

सोनेली ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम,जिले भर में पौधराेपण किया from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3j1my3t

46 कराेड़ से बनेगी 313 किमी की 120 सड़कें:मिसिंग लिंक व नाॅन पेचेबल सड़कें शामिल, विधायकाें द्वारा भेजी लिस्ट के अनुसार स्वीकृति हुई सड़कें

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2SZUEdz

कॉलेज की घोषणा:कुचेरा में स्वीकृत कॉलेज के लिए सरकार ने सृजित किए प्राचार्य समेत कुल 21 पद

सांसद के प्रयासों से बजट में सीएम ने की थी कुचेरा में कॉलेज की घोषणा from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3qhpZVo

राष्ट्रपति 18 साल बाद करेंगे रेलयात्रा:राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली से कानपुर और लखनऊ ट्रेन से जाना चाहते हैं, हाइलेवल मीटिंग, इससे पहले 5 राष्ट्रपति कर चुके रेल यात्रा https://ift.tt/eA8V8J

महाराजा कोच का किया जा सकता है इस्तेमाल from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xGwgfO

वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव:दो दिन में 1.39 करोड़ टीके, इतने आठ दिन में लग रहे थे; देश में 16 जनवरी से 20 जून तक टीकों का रोजाना औसत 17.7 लाख रहा है https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3vPAgt1

इलेक्ट्रोमायोग्राफी बनी खोज का आधार:गणित की विधि बताएगी योगासन की सही मुद्रा, पता चलेगा क्या सुधार जरूरी हैं, सटीकता मापी जा सकेगी https://ift.tt/eA8V8J

दो सालों तक 60 प्रतिभागियों पर अध्ययन from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3qnykH5

आखातीज पर जगी उम्मीद, अब बारिश के इंतजार में उड़ी नींद

बाड़मेर. आखातीज पर बारिश होने से अच्छे जमाने की आस जगी तो पिछले पन्द्रह-बीस दिन में दो-तीन बार बारिश का मौसम बना तो उम्मीदे परवान चढ़ी लेकिन बदले मौसम के बाद किसान अब थोड़े चिंतित है। क्योंकि ज्येष्ठ माह की गर्मी के बीच बारिश नहीं होने से उनको और इंतजार करना पड़ेगा। एेसे में करीब सवा चार लाख किसानों को हळ जोतने का इंतजार है। हालांकि हाल ही में हुई बारिश के चलते कहीं-कहीं हळ चले लेकिन पूरे जिले को अभी भी खेती का इंतजार है। जिले में मानसून का इंतजार किसान पूरे साल करते हैं, क्योंकि यहां की खेती बारिश पर ही निर्भर है। जिले में करीब १९ लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई होती है। अमूमन मई के आखिरी सप्ताह से जून तक भरपूर बारिश होती है जिस पर किसान आखातीन आते ही खेती-बाड़ी में जुट जाते हैं। एेसी मान्यता है कि आखातीज पर हळवा मेह होता है, इस बार भी अक्षय तृतीय व हाळी अमावस्या पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो लगा कि अब बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद तूफान की आशंका के बीच मौसम विभाग ने बाड़मेर में तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी तो किसान खुश हुए कि बारिश मानसून से पहले हो जाएगी, लेकिन तूफान का असर...

दिल्ली में वैक्सीन पर सियासत:मनीष सिसोदिया ने कहा- केंद्र से टीके नहीं मिल रहे, हर्ष वर्धन बोले- झूठ की राजनीति कर रही केजरीवाल सरकार https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3jh13Mv

World Test Championship Final: All You Need To Know About The Reserve Day

WTC Final: The World Test Championship final between India and New Zealand will go into the reserve day, International Cricket Council said, adding that a maximum of 98 overs will be played on the day. source https://sports.ndtv.com/icc-world-test-championship-2021/world-test-championship-final-reserve-day-all-you-need-to-know-2470125#rss-sports-cricket

बांड में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिणधरी. नवरचना महिला विकास ट्रस्ट अहमदाबाद व वेदांता, केयर्न ऑयल एंड गैस के सयुंक्त तत्वावधान में राउमावि बांड में मंगलवार को साप्ताहिक योग कार्यक्रम प्रशिक्षक हनुमानराम डऊकिया के सानिध्य में किया गया। डऊकिया ने लोगों को योगाभ्यास करवाते हुए योग को नियमित करने की सलाह दी। वेदांता,केयर्न आयल एंड गैस से रिपोर्टिंग एंड मॉनिटरिंग मैनेजर राहुल शर्मा ने भी योग को अपने जीवन में उतारकर अपनी इम्युनिटी को मजबूत करने की बात कही। स्कूल प्रिंसीपल किशनाराम ने आभार व्यक्त किया। संस्था के लोकेश उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम योग सप्ताह के रूप में अलग-अलग गांवों में आयोजित कर रहे हैं। देवराम, उप सरपंच हिमथाराम, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। रेखाराम चौधरी और मांगूसिंह भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बाड़मेर. भाजपा किसान मोर्चा ने स्वामी जगरामपुरी के सानिध्य में धर्मधूणा पनोनियों का तला तारातरा में योग दिवस मनाया गया। स्वामी जगरामपुरी ने वैदिक मंत्रों से प्रार्थना की शुरुआत की। योग शिक्षक पूनमाराम आर्य, स्वयंसेवक नारायण सियाग, भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जोगाराम ने योग, प्रा...

टीकाकरण के साथ पौधे वितरित किए

बाड़मेर. कोविड 19 महामारी से बचाव को लेकर मंगलवार को वार्ड 35 के ढाट माहेश्वरी भवन संख्या 1 में 18 से 44 उम्र के लोगो का टीकाकरण किया गया। वार्ड पार्षद व प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चांडक ने टीकाकरण कराने आए प्रत्येक परिवार को एक पौधा वितरण कर लोगों को टीकाकरण और पौधरोपण के लिए प्रोत्सहित किया। ढाट माहेश्वरी पंचायत के सचिव महेश भूतड़ा, प्रदीप कचोलिया, लक्ष्मीकांत राठी,जय प्रकाश,रमेशसिंह इन्दा आदि ने सहयोग किया।समाज अध्यक्ष पीताम्बरदास धारानी ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए समाज हमेशा तैयार है। वासुदेव राठी,मदन शारदा, हर्षद शारदा, महेश राठी, उपस्थित रहे।नोडल अधिकारी जे पी शारदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बाड़मेर. नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड 32 का वैक्सिनेशन शिविर अग्रवाल पंचायत में आयोजन हुआ। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। गंगाविशन अग्रवाल, भगवा रक्षा वाहिनी प्रांत प्रभारी विजय शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, हनुमान गोदारा, दुर्गा तेजस्वीनी, सीमा गोयल, रानी शर्मा, चिकू चौधरी, नर्बदा गोस्वामी आदि मौजूद रहे। source https:/...

सब्जियों की खेती कर किसान कमा सकते हैं लाभ

बाड़मेर. गांव आडेल में केवीके गुड़ामालानी की ओर से एक दिवसीय असंस्ािागत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर साग-सब्जियों को लेकर जानकारी दी गई। केन्द्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने कहा कि साग-सब्जियों का हमारे दैनिक भोजन में महत्वपूर्ण स्थान है, विशेषकर शाकाहारियों के जीवन में। साग-सब्जी भोजन में ऐसे पोषक तत्वों के स्रोत हैं जो हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बढ़ाते खाने के स्वाद को भी बढ़ाते हैं। संतुलित भोजन के लिए एक व्यक्ति को प्रतिदिन 85 ग्राम फल और 300 ग्राम साग-सब्जियों का सेवन करना चाहिए, लेकिन हमारे देश में साग-सब्जियों का वर्तमान उत्पादन स्तर प्रतिदिन, प्रतिव्यक्ति की खपत के हिसाब से मात्र 120 ग्राम है। इसलिए हमें इनका उत्पादन बढ़ाना चाहिए। डॉ. बाबुलाल जाट ने कहा कि बारिश का मौसम आते ही बाजार में सब्जियों की आवक कम हो जाती है और कम मात्रा में आने वाली सब्जियों के भाव अनायास ही तेजी से बढऩे लगते हैं। इस तेजी का वे किसान ही लाभ ले पाते हैं, जो पहले से योजना बनाकर सब्जियों की खेती करते हैं। करेला, लौकी, तोरई, टमाटर, मिर्च या ग्वार फली जैसी सब्जियों, जिनके भाव इन दिनों तेज हैं, की खेती ...

रॉस टेलर की एक और उपलब्धि:इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए, एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3gNvbxf

विधायक कोष से मिली एंबुलेंस में वेंटिलेटर:डेगाना सीएचसी को 25 लाख की एंबुलेंस मिली, एसी सहित सभी तरह की आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2SK2TKX

महामारी में अनियंत्रित हुआ घूस का संक्रमण:लॉकडाउन में 66% थी घूसखाेरी, अनलॉक होते ही 168% पर पहुंची , डेढ़ साल में एसीबी ने 495 कार्रवाइयां की

from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2UopCN0

महिला पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त:छह साल तक ड्यूटी पर नहीं आई कांस्टेबल, पति जोधपुर में है तैनात

महिला कांस्टेबल स्वेच्छा से अनुपस्थित थी from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2TUoMr6

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान:खुफिया रिपोर्ट बता रहीं हैं पाक सेना सीमा पार आतंकियों को नए सिरे से दे रही ट्रेनिंग https://ift.tt/eA8V8J

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल से बौखलाहट,एजेंसियों का अलर्ट- पीओके में पाक सेना आतंकी के साथ अभ्यास कर रही from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/35I5F6k

केशव महाराज की टेस्ट में हैट्रिक:लगातार 3 बॉल पर वेस्टइंडीज के कीरन पोवेल, होल्डर और डा सिल्वा को पवेलियन भेजा; ऐसा करने वाले 61 दूसरे अफ्रीकी क्रिकेटर https://ift.tt/eA8V8J

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2SPQ5T2

श्रद्धा के साथ मनाई निर्जला एकादशी

बाड़मेर. जिले भर में सोमवार को निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिलाओं ने निर्जल रहकर व्रत व दान पुण्य किया। महिलाओं व बालिकाओं ने शहर के मंदिरों व मठों में दर्शन कर कथा का श्रवण किया गया। इस दौरान आम, तरबूज, खरबूजा, पानी की मटकी , कपड़े, शक्कर के बने उत्पाद, आईस्क्रीम, ज्यूस, कपड़े आदि का दान किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बाजार में किसी सामाजिक संगठन या व्यापारियों की ओर से ठंडाई, फल, आईस्क्रीम आदि की स्टाले नहीं लगाई गई। देर शाम तक शहर की विभिन्न गोशालाओं में दान पुण्य का दौर जारी रहा। बालोतरा. नगर व क्षेत्र में सोमवार को निर्जला एकादशी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पर्व के महात्म के अनुसार श्रद्धालुओं ने इस दिन बगैर पानी का सेवन करते हुए व्रत किया। मान्यता है कि इस दिन बगैर पानी सेवन के व्रत करने से वर्ष की शेष ग्यारह एकादशी का फल प्राप्त होता है। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत किया। मंदिरों में दर्शन पूजन किया। वहीं पानी से भरी मटकी, पंखी, ऋतुफल आम का दान किया। गायों को हरा चारा डलवाया। source https://www.patrika.com/barmer-news/nirjala-ekadas...

विकास के ‘भंवर’ में डूबता रेगिस्तान का ‘जहाज’

दिलीप दवे/ रूपाराम सारण बाड़मेर/गिड़ा . ऊंट ,रेगिस्तान में आज से कुछ दशक पहले तक किसी परिवार की सम्पन्नता की निशानी मानी जाती थी। जिस परिवार के पास जितने ऊंट अधिक होते थे उस परिवार को उतना ही सम्पन्न माना जाता था। राजस्थान में विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में आवागमन के साधन से लेकर हल जोतने तक हर कार्य में रेगिस्तान का जहाज काम आता था। पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान में ऊंट किसी वरदान से कम नही था, जहां मीलों दूर तालाबों व बावडिय़ों से पानी लाने का एकमात्र साधन होता था। किसान के लिए खेत जोतने से लेकर फसल की कटाई के बाद वापस घर तक लाने में ऊंट की भूमिका होती थी।ऊंटों की संख्या में गिरावट हाल के वर्षो में संचार के साधन तथा मशीनरी के बढऩेे तथा कई अन्य कारणों से इस रेगिसतान के जहाज की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं। राजस्थान जैसे मरूस्थलीय राज्य में ऊंटों की संख्या में पिछले 7 सालों में 35 फीसदी की कमी हुई है। राजस्थान में 1992 में ऊंटों की संख्या 7.46 लाख थी जो 2012 में 3.26 लाख तथा 20वीं राष्ट्रीय लाइवस्टॉक गणना रिपोर्ट के अनुसार 2019 में 2.13 लाख मात्र रह गई है। राजस्थान के साथ साथ अन्य...

फ्री वैक्सीनेशन का विवादित प्रचार:UGC का एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को फरमान, मुफ्त टीके के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने वाले बैनर लगाएं https://ift.tt/eA8V8J

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3wOHz5z