
बाड़मेर. कोविड 19 महामारी से बचाव को लेकर मंगलवार को वार्ड 35 के ढाट माहेश्वरी भवन संख्या 1 में 18 से 44 उम्र के लोगो का टीकाकरण किया गया।
वार्ड पार्षद व प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चांडक ने टीकाकरण कराने आए प्रत्येक परिवार को एक पौधा वितरण कर लोगों को टीकाकरण और पौधरोपण के लिए प्रोत्सहित किया।
ढाट माहेश्वरी पंचायत के सचिव महेश भूतड़ा, प्रदीप कचोलिया, लक्ष्मीकांत राठी,जय प्रकाश,रमेशसिंह इन्दा आदि ने सहयोग किया।समाज अध्यक्ष पीताम्बरदास धारानी ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए समाज हमेशा तैयार है।
वासुदेव राठी,मदन शारदा, हर्षद शारदा, महेश राठी, उपस्थित रहे।नोडल अधिकारी जे पी शारदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाड़मेर. नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड 32 का वैक्सिनेशन शिविर अग्रवाल पंचायत में आयोजन हुआ।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। गंगाविशन अग्रवाल, भगवा रक्षा वाहिनी प्रांत प्रभारी विजय शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, हनुमान गोदारा, दुर्गा तेजस्वीनी, सीमा गोयल, रानी शर्मा, चिकू चौधरी, नर्बदा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
source https://www.patrika.com/barmer-news/distributed-plants-with-vaccination-6910113/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.