
बाटाडू. बाटाडू उप तहसील के सिगोडिया ग्राम पंचायत के नया बाटाडू निवासी चनणाराम पुत्र चेतनराम बेनीवाल की चार माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत पर परिवार की आर्थिक हालात ख्रराब हो गई जिस पर ड्राइवरों ने मुहिम चला २.१३ लाख रुपए एकत्र कर परिवार को सौंपे।
चनणाराम के परिवार मे कमाऊ पूत के गुजर जाने से माता-पिता को सहारे के साथ बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा पत्नी पर आ गया, परिवार के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया।
इस पर महादेव डंपर यूनियन बालोतरा के डंपर चालकों ने मदद के लिए मुहिम चला कर डंपर चालक चनणाराम बेनीवाल के परिवार के लिए 2.13लाख रुपए इक_े कर मदद की।
ओमप्रकाश, घमण्डाराम, अचलाराम, गोरधन राम, रूपाराम, मोटाराम, हरीश बेनीवाल व देवाराम की मुहिम पर चार माह में194 लोगों ने सहयोग किया।
डंपर यूनियन बालोतरा के डंपर चालकों ने सोमवार को नया बाटाडू में चनणाराम बेनीवाल के घर पहुंच कर उसके पिता चेतनराम व पुत्र सुरेश बेनीवाल को उक्त राशि सौंपी।
source https://www.patrika.com/barmer-news/drivers-raised-rs-2-13-lakh-from-the-campaign-6920749/
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.