Skip to main content

Posts

हाथ तापने के बहाने की रेकी, शोरूम से 43 आईफोन समेत 50 लाख रूपए के 73 फोन चुराए

अलवर में राजस्थान की सबसे बड़ी मोबाइल चोरी हुई है। अलवर बाईपास पर पॉश इलाके में स्थित आशियाना आंगन प्लाजा के आईफोन स्टोर से साेमवार सुबह करीब 4:30 बजे तीन बदमाश 48 आईफोन समेत 50 लाख रुपए के 73 फोन चुरा ले गए। चोर सभी मोबाइलों के खाली डिब्बे वहीं डाल गए। स्टोर के मालिक वरुण अग्रवाल ने बताया कि उनका स्टोर यहां पिछले पांच साल से है, कभी कोई वारदात नहीं हुई। इसकारण मंहगे मोबाइल भी स्टोर में छोड़ देते थे। फूलबाग थाने में दर्ज मामले के मुताबिक स्टोर में रखे 48 आईफोन, 18 सैमसंग, 2 एमआई, 3 वीवो, 2 वन प्लस कंपनी के मोबाइल सहित दो एप्पल वॉच, ईयर फोन, आईपैड और काउंटर में रखे साढ़े 64 हजार रु. चोरी किए गए हैं। पुलिस ने 3 टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं। यूं रची पूरी स्क्रिप्ट...प्लाजा में नाइट ड्यूटी पर तैनात गार्ड से एक दिन पहले ही सुरक्षा और ड्यूटी के घंटे पता कर लिए थे प्लाजा में तैनात गार्ड ने कुछ अहम जानकारियां दी गार्ड ने बताया कि रविवार सुबह वह प्लाजा में नाइट ड्यूटी पर था। सुबह करीब 5 बजे तीन जने आए। सर्दी से बचने के लिए आग जला रखी थी, तीनों ने उससे हाथ ताप...

जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराजसिंह का निधन

सरहदी जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराजसिंह का सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 52 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पूर्व महारावल के निधन की सूचना आते ही जैसलमेर में शोक की लहर छा गई। साथ ही सोनार दुर्ग पर लगा जैसलमेर रियासत का ध्वज झुका दिया गया। पेट में तकलीफ होने पर कुछ दिन पूर्व बृजराजसिंह को जोधपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके लीवर में तकलीफ पाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां सोमवार को सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। 52 वर्षीय पूर्व महारावल के परिवार में पत्नी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी और दो पुत्र चैतन्यराज सिंह भाटी और जनमेज्यराज सिंह भाटी हैं। बृजराजसिंह का जन्म 31 नवंबर 1968 को जैसलमेर में हुआ। बृजराज सिंह की शादी 28 जनवरी 1993 को नेपाल के महाराजा सहदेव शमशेर जंग बहादुर की पुत्री रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी के साथ हुई थी। जैसलमेर के पूर्व महारावल बृज...

जिस मकान में किराए पर रहे उसी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच डाला, मां व बेटा गिरफ्तार

उदयमंदिर पुलिस ने फर्जी कागजात से तैयारशुदा प्लॉट बेचने वाले मां व बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि घटना को लेकर बासनी लाछा करवड़ निवासी बसंती उर्फ शारदा पत्नी खेमचंद और उसके पुत्र उदयपुर अंबा माता कच्ची बस्ती निवासी महेंद्र को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने प्रताप नगर स्थित संजय ए कॉलोनी का एक तैयारशुदा प्लॉट को अणचीदेवी और राधेश्याम को फर्जी तरीके से खुद का बताकर 13 लाख रुपए में बेच दिया था। मामला गत माह 14 नवंबर को दर्ज हुआ था। जांच में फर्जी कागजात का पता लगने पर मां बेटे को गिरफ्तार किया गया। एसआई सुखराम विश्नोई ने बताया कि मां बेटा किराए के मकान में रहते थे, लेकिन उसी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेच डाला। अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें आरोपी महेंद्र को उदयपुर से तो वहीं उसकी मां बसंती को करवड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। 6 साल किराया दिया, मालिक बाहर गया तो वो भी बंद किया एसआई सुखराम विश्नोई ने बताया कि साल 2006 में बसंती व उसके बेटे महेंद्र ने प्रताप नगर इलाके में किराए का मकान...

सुबह मुकुट चोरी किए, रात को वापस मंदिर में छोड़ गए

कस्बे में श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में साेमवार काे सुबह 10.45 से 11.15 बजे भक्त बनकर दर्शन करने आए चोर ने दिनदहाड़े चांदी के दो मुकुट और हनुमानजी की मूर्ति के पास रखा कलजी पान चुरा लिया। इसके बाद रात करीब 11 बजे चोर ने मुकुट और कलजी पान वापस मंदिर में छाेड़ गया। चारे ने पहले सूर्य भगवान के दर्शन किए। जिसके बाद मंदिर परिसर में चारों तरफ घुमा। बाहर पुजारी एवं अन्य भक्त भी मौजूद थे। उक्त संदिग्ध ने मंदिर में राम दरबार में मौका पाकर अंदर प्रवेश किया और भगवान श्री राम एवं हनुमानजी की मूर्ति से मुकुट और मूर्ति के पास रखा कलजी पान ले गया। जबकि लक्ष्मण एवं मां सीता की मूर्ति के मुकुट को हाथ नहीं लगाया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोपहर में पुजारी जब मंदिर के पट बंद करने वहां आया तो वारदात का पता चला। पुजारी की सूचना पर तुरंत मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी। सूचना पर तलवाड़ा चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह, अनिल कुमार आदि पहुंचे वारदात की जानकारी ली। समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार भगवान श्रीराम के चांदी के मुकुट का वजन 209 ग्राम और हनुमानजी के...

पारा 7 डिग्री पर, नए साल के पहले दिन तक रहेगा शीतलहर का असर

माैसम विभाग ने आगामी 48 घंटाें में शीत लहर का असर अधिक बने रहने संबंधी चेतावनी जारी है। साेमवार काे जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अाैर अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। वहीं जिले में दिन में भी शीत लहर का असर प्रभावी रहा। वातावरण में अधिकतम आद्रता 30 प्रतिशत रही और हवा की गति बढ़ कर 11.3 किलोमीटर प्रति घंटा की हाेने के साथ हवा की दिशा पूर्व-उत्तर-पूर्व होने से हवा में खासी ठंडक महसूस की गई। संभाागीय कृषि अनुसंधान केंद्र बाेरवट बांसवाड़ा के संभागीय निदेशक डाॅ. प्रमाेद राेकड़िया ने बताया कि निदेशक माैसम केंद्र,जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा द्वारा जारी आकलन के अनुसार आगामी दिनों में शीत लहर काफी अधिक प्रभावी हो सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है, वहीं अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री कमी आने से दिन में भी ठंड का असर बढ़ सकता है। शीत लहर का असर नये साल के पहले दिन तक बने रहने की संभावना जताई जा रही है। संभागीय निदेशक डॉ. रोकड़िया ने बताया कि सर्द हवाएं आने वाले दिनों में ठंड बढ़ा सकती हैं। इस दौरान रात के साथ दिन में भी ठंड का अहसास होगा। ठंड के लंबे समय...

गंगलाव तालाब के अतिक्रमण हटाने गए थे, पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन दीवार ताेड़ आए

नगर निगम (उत्तर) लंबे समय बाद गंगलाव तालाब के अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व निगम के भारी-भरकम लवाजमे के साथ पहुंचा, लेकिन अतिक्रमण ताेड़ने की बजाय पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन 150 फीट लंबी दीवार काे ताेड़ दिया। बिना सूचना पीडब्ल्यूडी की दीवार काे ताेड़ने काे लेकर अब निगम उत्तर व पीडब्ल्यूडी में विवाद छिड़ गया है। लाल कड़ाऊ पत्थर से निर्मित क्षतिग्रस्त दीवार से पीडब्ल्यूडी काे 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में ठेकेदार ने माैके पर निगम की इस कार्रवाई का विराेध भी किया, लेकिन अफसराें व निगम के अतिक्रमण निराेधक दस्ते के कर्मचारियाें ने एक भी नहीं सुनी। आखिर में ठेकेदार शरद पुराेहित ने इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजकुमार माथुर काे लिखित में दी और दीवार ताेड़ने वाले निगम कर्मचारियाें व अफसराें पर मुकदमा दर्ज करवाने और उसे हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की। इस विवाद के बाद माैके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी अफसराें ने उपायुक्त (उत्तर) अयूब खान से बातचीत की ताे बाेले-निगम नुकसान की भरपाई कर देगा। हालांकि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अफसराें का यहीं कहना है कि निगम ने अगर नुकसान की भरप...

मृतकों-गरीबों के नाम से चहेतों काे आवास स्वीकृत करा बांट दी राशि; पति-पत्नी काे दो-दो घर दे दिए

आनंदपुरी की ग्राम पंचायत कानेला में प्रधानमंत्री आवास याेजना और सीएम बीपीएल याेजना में स्वीकृत आवासाें में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ। भास्कर ने इस मामले काे उठाया था। इसके बाद कलेक्टर की अओर से कराई जांच में वह सच साबित हुई। जिला परिषद के सीईओ काे जांच अधिकारी नियुक्त किया था। मामले की विस्तृत जांच के लिए गठित पांच सदस्याें की कमेटी ने 47 लाभार्थियाें के आवासाें की जांच की। जांच कमेटी ने पाया कि 25 परिवाराें काे एक से अधिक बार प्रधानमंत्री आवास याेजना, सीएम बीपीएल ग्रामीण आवास याेजना एवं इंदिरा आवास याेजना में लाभान्वित कर दिया गया। ग्राम पंचायत से पलायन कर चुके पांच परिवाराें के नाम से राशि उठा ली गई। इसी तरह पांच परिवारों काे पता ही नहीं और उनके नाम से आवास स्वीकृत हाे गए, जबकि उन्हाेंने कभी आवेदन ही नहीं किया। इसकी राशि भी अन्य के बैंक खाताें में ट्रांसफर कर दी गई। सेवानिृवत्त हुए दाे राज्य कर्मचारियाें काे भी इस याेजना में आवास आवंटित कर दिया गया। दाे लाेगाेंं की माैत के कुछ सालाें बाद उनके नाम से आवास स्वीकृत कर राशि किसी अन्य काे दे दी गई। दाे सरकारी कर्मचारियों काे उनकी पत्न...