आनंदपुरी की ग्राम पंचायत कानेला में प्रधानमंत्री आवास याेजना और सीएम बीपीएल याेजना में स्वीकृत आवासाें में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ। भास्कर ने इस मामले काे उठाया था। इसके बाद कलेक्टर की अओर से कराई जांच में वह सच साबित हुई। जिला परिषद के सीईओ काे जांच अधिकारी नियुक्त किया था।
मामले की विस्तृत जांच के लिए गठित पांच सदस्याें की कमेटी ने 47 लाभार्थियाें के आवासाें की जांच की। जांच कमेटी ने पाया कि 25 परिवाराें काे एक से अधिक बार प्रधानमंत्री आवास याेजना, सीएम बीपीएल ग्रामीण आवास याेजना एवं इंदिरा आवास याेजना में लाभान्वित कर दिया गया। ग्राम पंचायत से पलायन कर चुके पांच परिवाराें के नाम से राशि उठा ली गई। इसी तरह पांच परिवारों काे पता ही नहीं और उनके नाम से आवास स्वीकृत हाे गए, जबकि उन्हाेंने कभी आवेदन ही नहीं किया। इसकी राशि भी अन्य के बैंक खाताें में ट्रांसफर कर दी गई। सेवानिृवत्त हुए दाे राज्य कर्मचारियाें काे भी इस याेजना में आवास आवंटित कर दिया गया। दाे लाेगाेंं की माैत के कुछ सालाें बाद उनके नाम से आवास स्वीकृत कर राशि किसी अन्य काे दे दी गई। दाे सरकारी कर्मचारियों काे उनकी पत्नी के नाम से लाभान्वित कर दिया गया।
जांच रिपाेर्ट कलेक्टर काे साैंप दी है। इसमें भी हैरानी वाली बात है कि जांच में कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें संबंधित ग्राम सचिवाें ने प्रधानमंत्री आवास याेजना ग्रामीण में आए आवेदन काे प्रमाणित ही नहीं किया। न ही उन्हाेंने इन आवेदनाें पर इस याेजना से आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की अनुशंसा की। विकास अधिकारी ने भी इन आवेदनाें पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके बावजूद उन्हें आवास स्वीकृृृृत कर दिया गया। इस तरह के मामलाें में संबंधित बीडीओ की सीधे ताैर पर संलिप्तता सामने आई है। बिना आवेदन की जांच व उस पर ग्राम सचिव व बीडीओ के हस्ताक्षर के बगैर आवास कैसे स्वीकृत कर दिए। इन मामलाें में वर्ष 2013 से 2019 तक पंचायत समिति, आनंदपुरी में पदस्थापित रहे चार बीडीओ के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयाेग पर आराेप पत्र जारी कर 16 सीसीए की अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
एक ही व्यक्ति को दो बार, पति कांस्टेबल, मेल नर्स पत्नी के नाम से दिए आवास
कानेला निवासी निर्मला पत्नी जगदीश काे सीएम बीपीएल याेजना में वर्ष 2013-14 में आवास स्वीकृत कर 70 हजार रुपए की राशि जारी कर दी गई, जबकि उसका पति जगदीश डामाेर हैड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। इसी तरह शांता पत्नी अशाेक काे सीएम बीपीएल याेजना में वर्ष 2011-12 में आवास स्वीकृत कर 50 हजार रुपए की राशि जारी कर दी गई, जबकि उसके पति अशाेक मेल नर्स के पद से सेवानिवृत्त हुए है। इसी तरह सेव पुत्र छगन ओर सेव पुत्र कलजी निवासी कानेला दाेनाें एक ही व्यक्ति हैं। एक ही व्यक्ति काे दाे बार आवास स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया।
2006 में माैत हो चुकी, उसके नाम से 2012 में दे दिया मकान
खुटाफारकी निवासी लालजी पुत्र मणिया की वर्ष 2006 में माैत हाे चुकी है, लेकिन वर्ष 2011-12 मेंं उसके नाम से सीएम बीपीएल याेजना में अावास स्वीकृत कर 50 हजार रुपए की राशि उठा ली गई। इसी तरह कांगलिया निवासी हकरा पुत्र चाेखा की माैत वर्ष 2013 में हाे चुकी है। वर्ष 2011-12 में उसके नाम से सीएम बीपीएल याेजना में 50 हजार रुपए व वर्ष 2018-19 में 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि उठा ली गई।
ये वो सूची... जिसमें पति और पत्नी को अलग-अलग आवास स्वीकृत किए
- कमली पत्नी कुहंगा व कुहंगा पुत्र वरसेंग निवासी खुटाफारकी
- चेतन पुत्र हुका व हुका पुत्र मखजी निवासी कांगलिया
- रमतु पुत्र अजमाल व अजमाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी पचाैर
- रमीला पुत्र नरेश व नरेश पुत्र सुरमल निवासी खुटाफारकी
- सीता पत्नी राजेंद्र व राजेंद्र पटेल पुत्र थावरा निवासी कानेला
- बबली पत्नी नानुलाल व नानुलाल पुत्र लालाजी कानेला
- निर्मला पत्नी दीपक व दीपक पुत्र हरिराम निवासी कानेला
- वेलजी पुत्र ताजु व गलुड़ी पत्नी वेलजी निवासी कानेला
- कमली पत्नी नाथा व नाथा पुत्र हीरजी कानेला
- शांति पत्नी मनाेहर, मनाेहर पुत्र नागेंद्र निवासी कानेला
- नानजी पुत्र भेमा व काली पत्नी नानजी निवासी खुटाफारकी
- चंपादेवी पत्नी धुलेश्वर और धुलेश्वर पुत्र धन्ना निवासी कानेला
- काना पुत्र प्रेमचंद ढाेली और नवली पत्नी काना ढाेली निवासी कांगलिया
- रमीला पत्नी साेमेश्वर और साेमेश्वर पुत्र दलजी निवासी खुटाफारकी
- चंपा पत्नी भगवती और भगवती पत्नी भेमा निवासी खुटाफारकी
- ललिता पत्नी निकलेश और निकलेश पुत्र हुरमल निवासी खुटाफारकी
- माेगी पत्नी गटु और गटु पुत्र साेका निवासी खुटाफारकी
- शीला पत्नी लक्ष्मणलाल व लक्ष्मण पुत्र दाेला पटेल निवासी कानेला
- बबली पुत्र महेंद्र व महेंद्र पुत्र कन्हैयालाल निवासी कानेला
- चंपी पत्नी कबीला व कबीला पुत्र माेगा निवासी खुटाफारकी
- चंपी पत्नी वागा व वागा पुत्र सवजी निवासी कानेला
- सबुड़ी पुत्र लालशंकर व लालशंकर पुत्र काउड़ा निवासी कानेला
- सीता पत्नी मनाेज व मनाेज पुत्र धुलेश्वर निवासी कानेला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38NKBMS
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.