Skip to main content

सुबह मुकुट चोरी किए, रात को वापस मंदिर में छोड़ गए

कस्बे में श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में साेमवार काे सुबह 10.45 से 11.15 बजे भक्त बनकर दर्शन करने आए चोर ने दिनदहाड़े चांदी के दो मुकुट और हनुमानजी की मूर्ति के पास रखा कलजी पान चुरा लिया। इसके बाद रात करीब 11 बजे चोर ने मुकुट और कलजी पान वापस मंदिर में छाेड़ गया।

चारे ने पहले सूर्य भगवान के दर्शन किए। जिसके बाद मंदिर परिसर में चारों तरफ घुमा। बाहर पुजारी एवं अन्य भक्त भी मौजूद थे। उक्त संदिग्ध ने मंदिर में राम दरबार में मौका पाकर अंदर प्रवेश किया और भगवान श्री राम एवं हनुमानजी की मूर्ति से मुकुट और मूर्ति के पास रखा कलजी पान ले गया। जबकि लक्ष्मण एवं मां सीता की मूर्ति के मुकुट को हाथ नहीं लगाया है।

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोपहर में पुजारी जब मंदिर के पट बंद करने वहां आया तो वारदात का पता चला। पुजारी की सूचना पर तुरंत मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी। सूचना पर तलवाड़ा चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह, अनिल कुमार आदि पहुंचे वारदात की जानकारी ली। समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार भगवान श्रीराम के चांदी के मुकुट का वजन 209 ग्राम और हनुमानजी के मुकुट का वजन 53 ग्राम और कलजी पान 27 ग्राम था। सूचना पर सदर थाना सीआई रोहित कुमार भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।

12 घंटे बाद ही दाेनाें मुकुट और कलजी पान वापस मंदिर में छाेड़ा
वारदात के करीब 12 घंटे बाद ही चोर ने दाेनाें मुकुट और कलजी पान को एक कपड़े में बांधकर वापस मंदिर में रख दिया। मंदिर के पुजारी कल्पेश ने बताया कि साेमवार रात को ही करीब 11 बजे दाेनाें मुकुट और कलजी पान जाे कपड़े के थैले में बंधे थे, उन्हें मंदिर के एक तरफ की दीवार से मंदिर परिसर में फेंक गए। मंदिर में रात को दो चौकीदार थे।

एक चौकीदार मंदिर के अंदर और एक बाहर की तरफ था। मंदिर परिसर में अंदर की तरफ कुछ गिरने की आवाज सुनकर चौकीदार वहां पहुंचा तो कपड़े में मुकुट बंधे थे। उसने पुजारी को सूचना दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Stole the crown in the morning, left it back in the temple at night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqEodw

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU