Skip to main content

पारा 7 डिग्री पर, नए साल के पहले दिन तक रहेगा शीतलहर का असर

माैसम विभाग ने आगामी 48 घंटाें में शीत लहर का असर अधिक बने रहने संबंधी चेतावनी जारी है। साेमवार काे जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अाैर अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। वहीं जिले में दिन में भी शीत लहर का असर प्रभावी रहा।

वातावरण में अधिकतम आद्रता 30 प्रतिशत रही और हवा की गति बढ़ कर 11.3 किलोमीटर प्रति घंटा की हाेने के साथ हवा की दिशा पूर्व-उत्तर-पूर्व होने से हवा में खासी ठंडक महसूस की गई। संभाागीय कृषि अनुसंधान केंद्र बाेरवट बांसवाड़ा के संभागीय निदेशक डाॅ. प्रमाेद राेकड़िया ने बताया कि निदेशक माैसम केंद्र,जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा द्वारा जारी आकलन के अनुसार आगामी दिनों में शीत लहर काफी अधिक प्रभावी हो सकती है।

वहीं न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है, वहीं अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री कमी आने से दिन में भी ठंड का असर बढ़ सकता है। शीत लहर का असर नये साल के पहले दिन तक बने रहने की संभावना जताई जा रही है। संभागीय निदेशक डॉ. रोकड़िया ने बताया कि सर्द हवाएं आने वाले दिनों में ठंड बढ़ा सकती हैं। इस दौरान रात के साथ दिन में भी ठंड का अहसास होगा। ठंड के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण शीतदंश की संभावना बढ़ जाती है।

उन्होंने बताया कि पाला और शीतलहर दलहनी फसलों को पशुओं को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने लोगों से ठंड से लंबे समय तक बचने के सभी संभव उपाय करने को कहा है। इधर वर्ष के दिसंबर के अंतिम दिनों सहित नये साल के पहले दिन भी शीतलहर का व्यापक असर बने रहने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बार-बार हवा अपनी दिशा बदल रही है। इसी वजह से प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। इधर, उत्तर में लगातार जारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो. भरत कंसारा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nURHoU

Comments

Popular posts from this blog

भास्कर LIVE अपडेट्स:कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, तिरंगे पर दिया था अपमानजनक बयान https://ift.tt/O5oIAD6

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QV8eyOP

फ्रांसीसी गोताखोर ने डीप-डाइविंग में 7वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड:समुद्र में 393 फीट की गहराई तक लगाया गोता, 3 मिनट 34 सेकंड में पूरी की डाइव https://ift.tt/UHiFcng

from स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N65HPAU