नगर निगम (उत्तर) लंबे समय बाद गंगलाव तालाब के अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व निगम के भारी-भरकम लवाजमे के साथ पहुंचा, लेकिन अतिक्रमण ताेड़ने की बजाय पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन 150 फीट लंबी दीवार काे ताेड़ दिया। बिना सूचना पीडब्ल्यूडी की दीवार काे ताेड़ने काे लेकर अब निगम उत्तर व पीडब्ल्यूडी में विवाद छिड़ गया है।
लाल कड़ाऊ पत्थर से निर्मित क्षतिग्रस्त दीवार से पीडब्ल्यूडी काे 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में ठेकेदार ने माैके पर निगम की इस कार्रवाई का विराेध भी किया, लेकिन अफसराें व निगम के अतिक्रमण निराेधक दस्ते के कर्मचारियाें ने एक भी नहीं सुनी।
आखिर में ठेकेदार शरद पुराेहित ने इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजकुमार माथुर काे लिखित में दी और दीवार ताेड़ने वाले निगम कर्मचारियाें व अफसराें पर मुकदमा दर्ज करवाने और उसे हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की। इस विवाद के बाद माैके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी अफसराें ने उपायुक्त (उत्तर) अयूब खान से बातचीत की ताे बाेले-निगम नुकसान की भरपाई कर देगा।
हालांकि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अफसराें का यहीं कहना है कि निगम ने अगर नुकसान की भरपाई नहीं की ताे वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री से करेंगे। पीडब्ल्यूडी यहां गंगलाव तालाब के चाराें तरफ दीवार बनाकर मुख्य गेट के साथ साैंदर्यीकरण पर 75 लाख रुपए खर्च कर रही है।
निगम का अतिक्रमण निराेधक दस्ता साेमवार काे उपायुक्त (उत्तर) के नेतृत्व में 300-400 पुलिसकर्मियाें के साथ गंगलाव तालाब पहुंचा ताे ऐसा लगा कि मानाे निगम बड़ी कार्रवाई करने का मानस लेकर आया है, लेकिन दाे घंटे का यह अभियान मात्र औपचारिकता निभाकर लाैट गया।
तालाब पर जगह-जगह पक्के निर्माण, निगम की नहीं जा रही नजर
करीब 25-26 साल पहले गंगलाव तालाब का समूचा कैचमेंट इलाका अवैध निर्माण व अतिक्रमण से पट गया। निगम ने प्रशासन शहराें के संग अभियान के दाैरान तालाब पर बसे 85 निर्माण काे गुपचुप तरीके से नियमन कर दिया ताे कुछ लाेगाें का नाम सर्वे सूची में भी शामिल कर दिया, जबकि तालाब की जमीन पर राज्य सरकार का स्पष्ट नियम था कि ऐसे निर्माण कभी भी नियमित नहीं हाे सकते हैं।
बस तब से लेकर अब तक अतिक्रमण करने वालाें के हाैंसले बुलंद हाेते रहे। अब अतिक्रमी तालाब की शेष जमीन पर नजर गड़ाए बैठे हैं, निगम ऐसे लाेगाें के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी नहीं कर पा रहा है। निगम के एक ठेकेदार ने भी यहां बड़े भूभाग पर अतिक्रमण कर रखा है।
जेडीए ने सड़क भाग पर निर्माण काे ध्वस्त किया
जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने हाईकाेर्ट के आदेश की पालना में सोमवार को ग्राम पाल में सड़क भाग में अवैध निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। जेडीए उपायुक्त (दक्षिण) राजेंद्रसिंह चांदावत के निर्देशन में जेडीए दस्ते ने ग्राम पाल के खसरा संख्या 228 के मौका निरीक्षण किया।
इस दौरान सड़क भाग में पक्के निर्माण पाए गए। दस्ते ने सड़क भाग में किए गए अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिए। कार्यवाही के दौरान जेडीए के अतिक्रमण निराेधक शाखा के कर्मचारी व पुलिस जाब्ता भी साथ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nURzFW
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.