Skip to main content

Posts

अब सीवरेज टैंक की पूरी सफाई मशीन से ही होगी, कर्मचारियाें का 10 लाख का बीमा भी होगा

कोटा सहित प्रदेश भर में अब सीवरेज लाइनों की मैनुअल सफाई पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके लिए डीएलबी ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी नगर निगम इसके लिए सीवरेज मशीनें खरीदे। जिनके यहां मशीनाें की कमी है वाे प्राइवेट मशीनाें का भी उपयाेग कर सकते हैं। साथ ही प्राइवेट सीवरेज मशीनाें का भी नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मशीनाें से ही सफाई करने के लिए अब मैनहाेल का नाम भी बदलकर मशीनहाेल कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग ने 24 नवंबर काे आयाेजित बैठक के बाद सीवरेज टैंकाें की सफाई के संबंध में गाइड लाइन जारी की है। जिसके तहत शहर में सीवरेज की सफाई कार्य करने वाली फर्माें का भी नगर निगम में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिन निगम के पास सीवरेज सफाई की मशीनें नहीं हैं, वाे मशीनें खरीदें। काेटा निगम के पास भी अभी तक सीवरेज सफाई की दाे मशीनें हैं, जिसमें से एक खराब है। अब नई मशीनें खरीदी जा रही हैं। इसके अलावा शहर में कई फर्में सीवरेज टैंक सफाई का कार्य प्राइवेट भी कर रही है। अभी तक उनका किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं हाेता था। या यूं कहें कि उनका नगर निगम से काेई लेन...

शादी समारोह से बाइक पर आ रहे थे पिता-पुत्र, कार चालक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, मुकदमा दर्ज

नोहर-जयपुर मार्ग पर दुर्जाना गांव के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र विवाह समारोह में भाग लेकर अपने गांव लौट रहे थे तभी दुर्जाना गांव के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मारी। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदर्शन बिश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। दरअसल, क्षेत्र के गांव मलवानी निवासी 60 वर्षीय दुन्नीराम पुत्र हीरालाल कुम्हार व उसका 40 वर्षीय पुत्र जगदीश कुमार मेघाना में विवाह समारोह में आए हुए थे। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर अपने गांव मलवानी जा रहे थे। तभी दुर्जाना गांव के पास सामने से आ रही कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके पिता दुन्नीराम की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। दुर्घटना में कार चालक के भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक...

डिस्कॉम की मनमानी देखिए, बिलों में जोड़कर भेज रहे पांच साल पहले की ऑडिट राशि, उपभोक्ताओं को इसकी सूचना तक नहीं

जोधपुर डिस्कॉम के बिलिंग सिस्टम और विभागीय लापरवाही उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रही है। हाल ही में बिजली विभाग द्वारा जारी हुए बिलों में वर्ष 2015-16 की ऑडिट राशि जुड़ कर आ रही है। ऐसे में अब उपभोक्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि उपभोक्ताओं के बिलों में ऑडिट राशि 1 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए से अधिक तक जुड़कर आ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को आ रही है जो किराएदार के तौर पर किसी मकान में रह रहे हैं। वहीं उपभोक्ताओं की मानें तो पुराने सभी बिल उन्होंने भरे थे। इसके बावजूद ऑडिट राशि निकाल दी गई है। उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तरों में चक्कर लगवाए जाते हैं और सेटलमेंट के नाम पर फीस अलग से वसूली जा रही है। देखा जाए तो कोरोना के चलते आर्थिक मंदी और त्योहारी खर्च से लोग पहले से ही परेशान थे, अब ऑडिट राशि के कारण जेब पर अचानक पड़े अतिरिक्त आर्थिक भार से उपभोक्ताओं की नींद उड़ गई है। केस 1 जंक्शन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराएदार के तौर पर रह रहे आशु ने बताया कि इस बार के बिल में करीब 3100 रुपए अधिक जुड़कर आए हैं। हमेशा से उनका बिल ढाई-तीन हजार ही आता था ले...

पालिका कार्मिकों ने मास्क बांटकर लोगों को काेराेना से बचाव का संदेश दिया

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरपालिका कर्मचारियों की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। ईओ प्रवीण शर्मा ने निर्देशन में रवाना हुई रैली मैन बाजार, आथुना चौक, ठाकुरजी मंदिर, मुरलाई बस्ती, मेहंदीपुर बालाजी, ममता हैंडलूम, सैन भवन से होते हुए निकले पैदल मार्च के दौरान कार्मिकों ने मास्क लगाने, सोशल दूरी रखने आदि की समझाइश की। इस दौरान पालिका कर्मियों ने वाहन चालकों, राहगीरों आदि को मास्क बांटे व कोरोना जागरूकता स्टीकर चस्पा किए। कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र, फायरमैन अर्जुनसिंह, मनोज सुनील, भंवरलाल, लोकेश, निर्मल, हरिशंकर, राजकुमार, बाबूलाल आदि मौजूद थे। रतनगढ़. नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा कोरोना जनजागृति रैली निकाली। ईओ भगवानसिंह राठौड़ के निर्देशन में निकाली गई रैली बस स्टैंड, श्रीतालवाले बालाजी मंदिर, गांधी बाल निकेतन स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पहुंची, जहां लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। वरिष्ठ प्रारूपकार पिंटू कुमावत, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, हनुमानराम, जयप्रकाश, भवानीसिंह, अजय कुमार, सुनील भार्गव आदि...

रेल मंत्री विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक का आज करेंगे उद्धाटन

रेल मंत्री पीयूष गाेयल 29 नवंबर काे सुबह 11.25 बजे 34 किलोमीटर लंबे ढिगावड़ा-बांदीकुई विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर काे सुबह 9 बजे गाेयल स्पेशल ट्रेन से दिल्ली कैंट से रवाना हाेकर सुबह 11.25 बजे ढिगावड़ा पहुंचेंगे। वे वहां ढिगावड़ा-बांदीकुई विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11.55 बजे वे बांदीकुई के लिए रवाना हाेंगे। दाेपहर 12.15 बजे बांदीकुई पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.45 बजे बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हाेंगे। दोपहर 1.30 बजे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करेंगे। दाेपहर 2.30 बजे मेहंदीपुर बालाजी से महावीरजी के लिए रवाना हाेंगे। शाम 5 बजे महावीर जी में मंदिर के दर्शन करेंगे। रात 8.30 बजे महावीर जी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। रात 9 बजे रेल मंत्री गाेयल महावीर जी से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हाेंगे। रात 12.30 बजे रेलमंत्री हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) पहुंचेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Railway Minister will inaugurate electrified rail...

कोरोना से जिले में अब तक 27 मौतें, पीलीबंगा में एक डॉक्टर और व्यवसायी ने दम तोड़ा

कोरोना का कहर जिले में कम नहीं हो रहा है। हालत ये है कि मौतों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है। कोरोना से शनिवार को पीलीबंगा के दो और लोगाें की मौत हो गई। वहीं 39 पॉजिटिव रोगी मिले है। इनमें एक पीलीबंगा के 80 वर्षीय डॉक्टर विजय कुमार सावनसुखा है। जो सीएमएचओ के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी अस्पताल के सामने वर्षों से निजी नर्सिंग होम चला रहे थे। जबकि दूसरे कस्बे के वरिष्ठ व्यवसायी देवकीनंदन जोहरी थे। इनकी उम्र करीब 75 वर्ष थी। डॉक्टर की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण परिजन उनका एसएमएस हॉस्पीटल जयपुर में इलाज करवा रहे थे। जबकि व्यवसायी का इलाज बठिंडा के एक बड़े हॉस्पीटल में चल रहा था। दोनों की शनिवार को मौत हो गई। व्यवसायी के शव का कोविड गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए शनिवार दोपहर को प्रशासन द्वारा अपनी देखरेख में अंतिम संस्कार करवा दिया गया। जबकि डॉक्टर का शव देर रात को पीलीबंगा पहुंचा। इसी के साथ पीलीबंगा में कोरोना से मौत होने वालों की अधिकारिक संख्या 8 हो गई। आरआरटी प्रभारी डॉ. युनुस पंवार ने बताया कि अब तक पीलीबंगा में कोरोना के 258 केस मिले हैं जिनमें से 225 रिकवर हो चुके हैं...

एक दिसंबर से सुबह 5.55 की बजाए 6.15 बजे रवाना होगी जनशताब्दी ट्रेन

रेल प्रशासन ने कोटा मंडल से चलने वाली गाड़ियों का समय बदला है। नया टाइम टेबल 1 दिसंबर से लागू हाे जाएगा। कोटा- हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन का समय भी बदल जाएगा। जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से सुबह 5.55 बजे की बजाए 6.15 बजे जाएगी। ये ट्रेन सवाईमाधोपुर से 7.20 बजे, गंगापुर सिटी से 8 बजे, श्रीमहावीरजी से 8.25 बजे हिंडौनसिटी से 8.35 बजेप्रस्थान करके निजामुद्दीन 12.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में ये हज़रत निज़ामुद्दीन से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। कोटा शाम 6.55 बजे आएगी। झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर ट्रेन का समय बदलेगा 2 दिसंबर से झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर ट्रेन हर बुधवार, गुरुवार और रविवार को दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करके, रामगंजमंडी से 3.58 बजे, डकनिया से शाम 4.45 बजे, कोटा से अपने पूर्व निर्धारित समय शाम 5.20 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन सुबह 10.15 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। वापसी में श्री गंगानगर से ये ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शनिवार को शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन सुबह 9.55 बजे कोटा आएगी। ये ट्रेन झालावाड़ सिटी दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। कोटा-श्रीगंगानगर...